SEBI ने ओला इलेक्ट्रिक को दी चेतवानी, CMD भाविश अग्रवाल ने की थी ये गलती
ओला इलेक्ट्रिक को ईमेल के जरिए एक एडमिनिस्ट्रेटिव चेतावनी मिली है. सेबी ने कंपनी को इसलिए चेतावनी जारी की है, क्योंकि कुछ अहम जानकारी एक्सचेंज को देने से पहले पब्लिक प्लेटफॉर्म पर बता दी गई थी. सेबी ने इसे बेहद गंभीरता से लिया है.
SEBI warns Ola Electric: सेबी ने डिस्क्लोजर के उल्लंघन पर ओला इलेक्ट्रिक को चेतावनी दी है. 7 जनवरी को कंपनी के स्टॉक फाइलिंग के अनुसार, सेबी ने डिस्क्लोजर रेगुलेशन, 2015 के 4 (1) (D), 4 (1) (F), 4 (1) (H) और 30 (6) के उल्लंघन के संबंध में ओला को एडमिनिस्ट्रेटिव चेतावनी जारी की है. चेतवानी कंपनी से जुड़ी जानकारी को एक्सचेंज में बताने से पहले लोगों के बीच बताने के चलते दी गई है.
ओला द्वारा एक्सचेंजों को दी गई जानकारी के अनुसार, कंपनी (ओला इलेक्ट्रिक) को 7 जनवरी, 2025 को ईमेल के जरिए एक प्रशासनिक चेतावनी मिली है, जिसे सेबी ने 7 जनवरी, 2025 के अपने पत्र के माध्यम से जारी किया है. फाइलिंग में कहा गया है कि सूचना प्रसारित करने वाले चैनल सभी निवेशकों के लिए प्रासंगिक जानकारी तक समान समय पर कॉस्ट एफिशिएंट एक्सेस सुनिश्चित करेंगे.
क्या है पूरा मामला?
फाइलिंग में ओला इलेक्ट्रिक को जारी किया गया सेबी का चेतावनी पत्र भी शामिल था, जिसमें सीएमडी भाविश अग्रवाल को संबोधित किया गया था. लेटर में खासतौर से रेगुलेटरी बॉडी ने ओला द्वारा शेयर बाजारों को जानकारी देने से पहले अपने कॉर्पोरेट कदमों की घोषणा करने के लिए ट्विटर के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई है.
यह 2 दिसंबर 2024 को शेयर बाजारों में खुलासे के संदर्भ में है, जिसमें 20 दिसंबर 2024 तक कंपनी के स्वामित्व वाले स्टोर नेटवर्क के चार गुना विस्तार की योजनाओं के बारे में जानकारी पब्लिश की गई.
लेटर में कहा गया कि कंपनी ने 2 दिसंबर 2024 को दोपहर 1:36 बजे (BSE) और 1:41 बजे (NSE) शेयर को जानकारी दी. लेकिन इसकी घोषणा प्रमोटर और सीएमडी भाविश अग्रवाल ने 2 दिसंबर 2024 को सुबह 9:58 बजे एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पहले ही कर दी थी.
अपने चेतावनी पत्र में सेबी ने कहा कि उल्लंघनों को बहुत गंभीरता से लिया गया है और ओला को भविष्य में सावधान रहने और अपने कंप्लायंस स्टैंडर्ड में सुधार की सलाह दी गई है. इसमें कहा गया है कि नियमों के पालन में चूक होने पर उचित कार्रवाई की जाएगी.