Gensol Engineering की बढ़ सकती है मुश्किल! सेबी के जांच के घेरे में है कंपनी, 3 महीने में 78 फीसदी टूटे शेयर
जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में पिछले कुछ महीनों से लगातार गिरावट देखी जा रही है. अब सेबी इसको लेकर जांच कर सकती है. सेबी कॉरपोरेट गवर्नेंस के मुद्दों, विशेष रूप से रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शन और रेटिंग एजेंसी ICRA को कथित रूप से फर्जी लोन सेवा दस्तावेज प्रस्तुत करने को लेकर सजग है. इससे इतर सेबी फंड डायवर्जन एंगल से भी कंपनी की जांच कर सकती है.
Gensol Engineering Share and SEBI: Gensol Engineering के शेयर पिछले कुछ महीनों से काफी मुश्किल का सामना कर रहे हैं. कंपनी के शेयर पिछले 1 महीने में 56 फीसदी के करीब टूट गए हैं. पहले से मुश्किल में पड़ी कंपनी आने वाले समय में नई परेशानी का सामना कर सकती है. दरअसल आने वाले समय में सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI)सोलर EPC कंपनी जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड (JEL) के मामलों की जांच कर सकती है.
सेबी कर सकती है जांच
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले से जानकार एक व्यक्ति ने सेबी के इस जांच वाली बात की पुष्टि की है. रिपोर्ट के मुताबिक, सेबी कॉरपोरेट गवर्नेंस के मुद्दों, विशेष रूप से रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शन और रेटिंग एजेंसी ICRA को कथित रूप से फर्जी लोन सेवा दस्तावेज प्रस्तुत करने को लेकर सजग है. इससे इतर सेबी फंड डायवर्जन एंगल से भी कंपनी की जांच कर सकता है. रिपोर्ट के अनुसार, सेबी किए गए तमाम खुलासों की भी जांच कर रहा है और कंपनी और सहयोगियों की अकाउंटिंग पर भी गौर करने पर विचार कर सकता है. इसी के साथ जेनसोल के बैलेंस शीट में हुई वृद्धि की भी जांच की जा सकती है.
ब्लूस्मार्ट ने भी बिगाड़ा खेल
कंपनी ने पिछले पांच सालों में अपने प्रॉफिट में 52.1 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है. इससे इतर, जेनसोल के साथ टैक्सी कंपनी ब्लूस्मार्ट के साथ हो रही दिक्कत ने भी कंपनी को मुश्किल में डाला है. दरअसल इन कंपनियों के प्रमोटर एक ही हैं. अनमोल सिंह जग्गी और पुनीत सिंह जग्गी. ब्लूस्मार्ट का बिजनेस मॉडल दूसरे टैक्सी एग्रीगेटर्स से इस मायने में अलग है कि यह अपने फ्लीट में कारों का पूर्ण स्वामित्व रखती है. ईवी फ्लीट को खरीदने के लिए इसने एनर्जी सेक्टर की दो पीएसयू एनबीएफसी से लोन लिया.
क्या है शेयरों का हाल?
रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शन के मामले में सेबी जीईएल और ब्लूस्मार्ट के बीच लीज समझौते की जांच कर सकता है. ब्लूस्मार्ट के कुल फ्लीट में से लगभग 3000 ईवी जीईएल के स्वामित्व में हैं जो इसकी ईवी फाइनेंसिंग आर्म जेनसोल ईवी लीज प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से हैं. इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिवस यानी शुक्रवार 04 अप्रैल को NSE पर कंपनी के शेयरों में 2.98 फीसदी की तेजी जरूर आई है लेकिन पिछले 3 महीनों में इसके शेयर 78 फीसदी गिर गए हैं. यानी इस दौरान कंपनी के निवेशकों को 587 रुपये का नुकसान हुआ है. मौजूदा समय में जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर 162.89 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुए.