सेबी का नया प्रस्ताव, अब डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी केवल मंगलवार या गुरुवार को होगी
सेबी का यह प्रस्ताव बाजार में डिसिप्लिन और स्टेबिलिटी बनाए रखने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. इससे बाजार की संरचना को बेहतर बनाने और छोटे निवेशकों को अत्यधिक वोलैटिलिटी से बचाने में मदद मिलेगी. आइए पूरी खबर विस्तार से जानते हैं.

Sebi New Rule: सेबी ने डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी को सीमित करने का प्रस्ताव दिया है. इस नए प्रस्ताव के मुताबिक, अब केवल मंगलवार या गुरुवार को ही डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी होगी. सेबी के इस कदम से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की वह योजना प्रभावित हो सकती है जिसमें वीकली इंडेक्स ऑप्शन की एक्सपायरी सोमवार को करने का फैसला लिया गया था.
सेबी के प्रस्ताव का मकसद
सेबी ने इस प्रस्ताव को रिस्क कम करने के लिए पेश किया है. सेबी द्वारा जारी कंसल्टेशन पेपर में कहा गया है कि डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स के फाइनल सेटलमेंट को ऑफिशियल रूप देने और अनावश्यक बदलावों से बचने के लिए यह कदम उठाया गया है.
क्या हैं नए नियम?
- हर एक्सचेंज को एक साप्ताहिक बेंचमार्क इंडेक्स ऑप्शन मिलेगा, लेकिन यह सिर्फ मंगलवार या गुरुवार को ही एक्सपायर होगा.
- BSE और NSE पहले से ही मंगलवार और गुरुवार को अलग-अलग स्टॉक्स और इंडेक्स ऑप्शंस की एक्सपायरी रखते हैं.
- लेकिन NSE ने हाल ही में 4 अप्रैल से अपनी साप्ताहिक एक्सपायरी को सोमवार करने की घोषणा की थी, जिसे सेबी ने सही नहीं माना.
इसे भी पढ़ें- ट्रंप के टैरिफ का ऑटो सेक्टर पर असर, Tata Motors में भारी गिरावट, इन कंपनियों पर गिरेगी गाज!
कुछ और बदलाव
- इक्विटी डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स में भी बदलाव किया जाएगा. बेंचमार्क इंडेक्स फ्यूचर्स, नॉन-बेंचमार्क इंडेक्स फ्यूचर्स/ऑप्शंस और सिंगल स्टॉक फ्यूचर्स/ऑप्शंस को अब कम से कम एक महीने की अवधि के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.
- इन सभी कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी हर महीने के अंतिम सप्ताह में, निर्धारित मंगलवार या गुरुवार को होगी.
- कोई भी नया कॉन्ट्रैक्ट्स लॉन्च करने या एक्सपायरी दिन में बदलाव करने से पहले एक्सचेंजों को सेबी की मंजूरी लेनी होगी.
निवेशकों और ट्रेडर्स पर प्रभाव
छोटे निवेशकों के लिए राहत: अधिक एक्सपायरी दिनों से जुड़ी वोलैटिलिटी और रिस्क कम करने में आसानी होगी.
ट्रेडर्स को रणनीति बदलनी होगी: जो ट्रेडर्स सोमवार की एक्सपायरी के हिसाब से अपनी ट्रेडिंग प्लानिंग कर रहे थे उन्हें अब अपनी रणनीति फिर बदलनी पड़ेगी.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Stock Market Holiday for Eid 2025: ईद पर 31 मार्च या 1 अप्रैल कब बंद रहेगा बाजार? यहां देखें छुट्टियों का पूरा कैलेंडर

वोडाफोन आइडिया में सरकार ने बढ़ाई हिस्सेदारी, 36,950 करोड़ रुपये का डील; शेयरों पर दिखेगा असर?

Vedanta vs Hindustan Zinc: डिविडेंड, स्टॉक रिटर्न के मामले में कौन है बेहतर; किसका मार्केट कैप ज्यादा?
