SEBI ने मांगी WhatsApp-Telegram के कॉल रिकॉर्ड एक्सेस करने की मंजूरी, फ्रॉड पर लगेगी लगाम
बाजार नियामक सेबी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अनधिकृत वित्तीय सलाह देने वालों और शेयर बाजार में निवेश के नाम पर फ्रॉड करने वालों पर कार्रवाई करने के लिए अपने अधिकार बढ़ाने की मांग की है.
SEBI ने सेबी का कहना है कि शेयर बाजार को सेफ बनाए रखने के लिए WhatsApp-Telegram के कॉल रिकॉर्ड एक्सेस करने की मंजूरी की दरकार है. यह दूसरी बार है, जब सेबी ने सरकार से इस तरह की मंजूरी की मांग की है. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक सेबी पहले 2022 में भी सरकार से टेलीग्राम और वॉट्सएप के कॉल रिकॉर्ड को एक्सेस किए जाने की मंजूरी मांग चुका है.
शेयर बाजार नियामक सेबी की तरफ से लगातार सोशल मीडिया के जरिये अनियमित व अनधिकृत वित्तीय सलाह देने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. इसी सिलसिले में भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर अनधिकृत वित्तीय सलाहकारों पर नकेल कसने के लिए अधिक शक्तियों की मांग की है.
रिपोर्ट के मुताबिक सेबी ने केंद्र सरकार को पिछले सप्ताह भेजे एक पत्र में कहा है कि “सोशल मीडिया चैनलों पर किसी भी संदेश, सूचना, लिंक और समूहों को हटाने की शक्ति सेबी के पास होनी चाहिए. ताकि, नियमों के खिलाफ सामग्री वाले समूहों पर कार्रवाई की जा सके. इसके साथ ही सेबी ने पत्र में सरकार को बताया है कि मेटा और टेलीग्राम ने अपने सोशल मीडिया समूहों की चैट तक सेबी को एक्सेस देने से इन्कार कर दिया है. कंपनियों का कहना है कि मौजूदा आईटी कानून के मुताबिक सेबी अधिकृत एजेंसी नहीं है.
3 फरवरी को भेजे गए पत्र के मुताबिक सेबी कॉल डाटा तक रिकॉर्ड नहीं होने की वजह से खुद को गंभीर बाजार उल्लंघनों के मामले की जांच असहाय बताते हुए कहा है कि डिजिटल या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये ऑपरेट होने वाले कॉल और मैसेजेज के रिकॉर्ड तक सेबी की पहुंच बहुत जरूरी है. फिलहाल ऐसी शक्तियां आयकर विभाग, राजस्व खुफिया विभाग और प्रवर्तन निदेशालय जैसी कानून प्रवर्तन एजेंसियों के पास हैं.
क्यों पड़ी जरूरत
व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम चैनल अनधिकृत वित्तीय सलाह का गढ़ बन गए हैं. बहुत से निवेशक भी इनके झांसे में आ रहे हैं. इसके अलावा ऐसे समूहों की वजह से बाजार की निष्पक्षता और अखंडता को भी खतरा पैदा होता है, क्योंकि वित्तीय रूप से प्रभावशाली लोग पैसे के बदले में यहां विशिष्ट शेयरों पर ट्रेडिंग टिप्स साझा करते हैं.