Sector Tracker: मार्च में कैसा रहा सीमेंट सेक्टर का हाल, कौन सा शेयर कर सकता है कमाल? सेंट्रम ने दिया टार्गेट
सीमेंट सेक्टर पर ब्रोकरेज फर्म सेंट्रम ने एक नोट जारी किया है. सीमेंट सेक्टर के मंथली अपडेट के साथ ही सेंट्रम ने शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों के शेयरों को लेकर टार्गेट और रेटिंग भी जारी की है. जानते हैं, इस रिपोर्ट में सीमेंट सेक्टर के प्रर्दशन और स्टॉक्स के टार्गेट को लेकर क्या कहा गया है?

Centrum की मंथली Cement Tracker रिपोर्ट के मुताबिक मार्च में सीमेंट कंपनियों को लेकर दो अहम बातें सामने आई हैं. पहला यह कि सीमेंट कंपनियों की तरफ से साल के अंत में बिक्री बढ़ाने के प्रयासों के बावजूद, मार्च 2025 में कीमतें पिछले 2 वर्षों के क्रम को धता बताते हुए काफी हद तक स्थिर रहीं. दूसरी, दक्षिण भारत में लंबे समय के बाद सीमेंट के भाव में 30 से 50 रुपये प्रति बैग की बढ़ोतरी की संभावना देखने को मिल रही है.
रिपोर्ट में क्या कहा गया?
सेंट्रम की रिपोर्ट में कहा गया है कि मार्च के महीने में सीमेंट की मांग ज्यादातर क्षेत्रों में मजबूत रही. हालांकि, त्योहारों के कारण कुछ मंदी देखी गई. रिपोर्ट में अनुमान जाया गया है कि Q4FY25 के दौरान सीमेंट उद्योग के लिए वॉल्यूम मे 10-11% की वृद्धि हो सकती है. इसके साथ ही बताया गया है कि औसत अखिल भारतीय सीमेंट की कीमतें मासिक आधार पर काफी हद तक स्थिर रहीं, क्योंकि पूर्व में बढ़ोतरी बाकी क्षेत्रों में गिरावट से ऑफसेट हो गई.
कितना ग्रोथ करेगी सीमेंट इंडस्ट्री
FY25 की चौथी तिमाही के लिए सीमेंट इंडस्ट्री की ग्रोथ को लेकर सेंट्रम की रिपोर्ट में कहा गया है कि सीमेंट उद्योग की ग्रोथ 4% तिमाही दर तिमाही और 3% सालाना आधार होने की संभावना है. बेहतर मांग और मूल्य निर्धारण प्रदर्शन और स्थिर परिचालन लागत को अहम बताते हुए रिपोर्ट में कहा गया है कि Q4FY25 इस क्षेत्र के लिए एक शानदार तिमाही होने की संभावना है. पूर्व और उत्तरी क्षेत्रों में मूल्य वृद्धि के सबसे बड़े लाभार्थी नुवोको, श्री सीमेंट, जेके लक्ष्मी और बिड़ला कॉर्प हो सकते हैं.
किसे कितना टार्गेट
सेंट्रम ने ज्यादातर सीमेंट स्टॉक्स को बाय रेटिंग दी है. हालांकि, हीडलबर्ग सीमेंट को सेल रेटिंग दी गई है. इसके लिए ब्रोकरेज हाउस की तरफ से 186 रुपये का टार्गेट प्राइस दिया गया है. फिलहाल, इस स्टॉक का करंट मार्केट प्राइस 194 रुपये है. इसके अलावा सागर सीमेंट्स को एड करने की सलाह दी गई है. इसके लिए टार्गेट प्राइस 227 रुपये है, जबकि करंट मार्केट प्राइस 189.11 रुपये है.
कंपनी का नाम | रेटिंग | टार्गेट प्राइस | करंट मार्केट प्राइस |
एसीसी | BUY | 2,545 | 1,983 |
अंबुजा सीमेंट | BUY | 792 | 542.65 |
बिरला कॉर्पोरेशन | BUY | 1,550 | 1,099 |
हीडलबर्ग सीमेंट | SELL | 186 | 194 |
जेके सीमेंट | BUY | 5,183 | 4,890 |
जेके लक्ष्मी सीमेंट | BUY | 1,069 | 797.4 |
नुवोको विस्टास | BUY | 472 | 314.95 |
सागर सीमेंट्स | ADD | 227 | 189.11 |
द रामको सीमेंट्स | ADD | 960 | 940 |
अल्ट्राटेक सीमेंट्स | BUY | 13,279 | 11,367 |
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Jio Financial Q4 Results: प्रॉफिट 2 फीसदी बढ़कर 316 करोड़ हुआ, प्रति शेयर मिलेगा इतने रुपये डिविडेंड

Closing Bell: न टैरिफ का डर, न महंगाई का भय; Q4 के अच्छे नतीजों की उम्मीद में कुलांचें मार रहा बाजार

Binance पर लिस्टिंग की तैयारी में Pi Network, क्या हैं वॉलेट टेस्टिंग और 314 डॉलर प्राइस का सच?
