Sector Tracker: मार्च में कैसा रहा सीमेंट सेक्टर का हाल, कौन सा शेयर कर सकता है कमाल? सेंट्रम ने दिया टार्गेट

सीमेंट सेक्टर पर ब्रोकरेज फर्म सेंट्रम ने एक नोट जारी किया है. सीमेंट सेक्टर के मंथली अपडेट के साथ ही सेंट्रम ने शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों के शेयरों को लेकर टार्गेट और रेटिंग भी जारी की है. जानते हैं, इस रिपोर्ट में सीमेंट सेक्टर के प्रर्दशन और स्टॉक्स के टार्गेट को लेकर क्या कहा गया है?

कौन सा सीमेंट स्टॉक्स है बेहतर Image Credit: Money9 Live

Centrum की मंथली Cement Tracker रिपोर्ट के मुताबिक मार्च में सीमेंट कंपनियों को लेकर दो अहम बातें सामने आई हैं. पहला यह कि सीमेंट कंपनियों की तरफ से साल के अंत में बिक्री बढ़ाने के प्रयासों के बावजूद, मार्च 2025 में कीमतें पिछले 2 वर्षों के क्रम को धता बताते हुए काफी हद तक स्थिर रहीं. दूसरी, दक्षिण भारत में लंबे समय के बाद सीमेंट के भाव में 30 से 50 रुपये प्रति बैग की बढ़ोतरी की संभावना देखने को मिल रही है.

रिपोर्ट में क्या कहा गया?

सेंट्रम की रिपोर्ट में कहा गया है कि मार्च के महीने में सीमेंट की मांग ज्यादातर क्षेत्रों में मजबूत रही. हालांकि, त्योहारों के कारण कुछ मंदी देखी गई. रिपोर्ट में अनुमान जाया गया है कि Q4FY25 के दौरान सीमेंट उद्योग के लिए वॉल्यूम मे 10-11% की वृद्धि हो सकती है. इसके साथ ही बताया गया है कि औसत अखिल भारतीय सीमेंट की कीमतें मासिक आधार पर काफी हद तक स्थिर रहीं, क्योंकि पूर्व में बढ़ोतरी बाकी क्षेत्रों में गिरावट से ऑफसेट हो गई.

कितना ग्रोथ करेगी सीमेंट इंडस्ट्री

FY25 की चौथी तिमाही के लिए सीमेंट इंडस्ट्री की ग्रोथ को लेकर सेंट्रम की रिपोर्ट में कहा गया है कि सीमेंट उद्योग की ग्रोथ 4% तिमाही दर तिमाही और 3% सालाना आधार होने की संभावना है. बेहतर मांग और मूल्य निर्धारण प्रदर्शन और स्थिर परिचालन लागत को अहम बताते हुए रिपोर्ट में कहा गया है कि Q4FY25 इस क्षेत्र के लिए एक शानदार तिमाही होने की संभावना है. पूर्व और उत्तरी क्षेत्रों में मूल्य वृद्धि के सबसे बड़े लाभार्थी नुवोको, श्री सीमेंट, जेके लक्ष्मी और बिड़ला कॉर्प हो सकते हैं.

किसे कितना टार्गेट

सेंट्रम ने ज्यादातर सीमेंट स्टॉक्स को बाय रेटिंग दी है. हालांकि, हीडलबर्ग सीमेंट को सेल रेटिंग दी गई है. इसके लिए ब्रोकरेज हाउस की तरफ से 186 रुपये का टार्गेट प्राइस दिया गया है. फिलहाल, इस स्टॉक का करंट मार्केट प्राइस 194 रुपये है. इसके अलावा सागर सीमेंट्स को एड करने की सलाह दी गई है. इसके लिए टार्गेट प्राइस 227 रुपये है, जबकि करंट मार्केट प्राइस 189.11 रुपये है.

कंपनी का नामरेटिंगटार्गेट प्राइसकरंट मार्केट प्राइस
एसीसीBUY2,5451,983
अंबुजा सीमेंटBUY792542.65
बिरला कॉर्पोरेशनBUY1,5501,099
हीडलबर्ग सीमेंटSELL186194
जेके सीमेंटBUY5,1834,890
जेके लक्ष्मी सीमेंटBUY1,069797.4
नुवोको विस्टासBUY472314.95
सागर सीमेंट्सADD227189.11
द रामको सीमेंट्सADD960940
अल्ट्राटेक सीमेंट्सBUY13,27911,367
करंट मार्केट प्राइस 9 अप्रैल को बाजार बंद होने के बाद के हैं.

यह भी पढ़ें: Trade War के बीच भी ‘हराभरा’ रहेगा पोर्टफोलियो, जानें क्या बिगाड़ और सुधार सकता है ट्रंप का टैरिफ?

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.