लगातार दूसरे दिन अमेरिकी बाजार में रही बिकवाली, Jio Financial Services, Adani Green Energy, समेत इन शेयरों पर रखें नजर!

हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन यानी आज बाजार पर सबकी निगाहे रहने वाली है. इसके अलावा कई शेयरों में पर भी. इन शेयरों में UltraTech Cement, Raymond, SBI Life Insurance Company, Jio Financial Services जैसे नाम शामिल हैं. आइए इनके बारे में एक-एक कर जानते हैं.

आज फोकस में रहेंगे ये शेयर. Image Credit: freepik, canva

Stocks in Focus: बीते कारोबारी दिन बाजार में तेजी देखी गई थी. हालांकि शुरुआत में बाजार में बिकवाली देखी गई थी. इस दौरान सबसे बड़ी बात ये देखने को मिली कि विदेशी निवेशको ने जमकर खरीदारी की. 27 मार्च को विदेशी निवेशकों ने 11,111.25 करोड़ रुपये की नेट खरीदारी की. हालांकि 27 मार्च को अमेरिकी बाजार में बिकवाली देखी गई थी. इन सब के बीच आज बाजार की चाल क्या होगी ये देखना बनेगा. इसी के कुछ चुनिंदा शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है. आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं.

Punjab & Sind Bank

इस बैंक ने 27 मार्च को अपनी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) बंद कर दी और इसके जरिए 1,219.39 करोड़ रुपये जुटाए. इसके तहत 31.77 करोड़ शेयर 38.37 रुपये प्रति शेयर के रेट से बेचे गए.

UCO Bank

बैंक ने भी 27 मार्च को अपनी QIP प्रक्रिया पूरी की और 2,000 करोड़ रुपये जुटाए. बैंक ने 58.36 करोड़ शेयर 34.27 रुपये प्रति शेयर की दर से बेचे.

Zaggle Prepaid Ocean Services

कंपनी के बोर्ड ने Effiasoft नाम की कंपनी में 45.33 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने को मंजूरी दे दी है. इस डील की कीमत 36.72 करोड़ रुपये होगी. इसके अलावा, कंपनी 5.67 फीसदी और हिस्सेदारी भी खरीदने के बारे में सोंच रही है.

Sandhar Technologies

इस कंपनी ने साउथ कोरिया की Jinyoung Electro-Mechanics के साथ हुए संयुक्त उद्यम (Jinyoung Sandhar Mechatronics – JSM) से बाहर निकलने का फैसला लिया है. कंपनी अपने मुख्य कारोबार पर ध्यान केंद्रित करना चाहती है, इसलिए यह सौदा किया गया है.

Adani Green Energy

अदानी ग्रीन एनर्जी ने गुजरात के खावड़ा में 396.7 मेगावाट (MW) क्षमता के सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट शुरू किए हैं. इसके साथ ही कंपनी की टोटल रिन्यूएबल एनर्जी प्रोडक्शन कैपेसिटी 13,487.8 MW हो गई है.

Piramal Enterprises

कंपनी के बोर्ड ने 300 करोड़ रुपये के नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर जारी करने को मंजूरी दी है.

Bharat Electronics

BEL को हाल ही में 1,385 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं. इस वित्त वर्ष में कंपनी ने अब तक कुल 18,415 करोड़ रुपये के ऑर्डर हासिल किए हैं.

UltraTech Cement

  • कंपनी ने मध्य प्रदेश के मैहर में 3.35 MTPA क्षमता का नया क्लिंकर प्लांट शुरू किया.
  • धुले, महाराष्ट्र में 1.2 MTPA क्षमता का नया ग्राइंडिंग यूनिट भी चालू हुआ.
  • दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल) में 0.60 MTPA की ग्राइंडिंग यूनिट शुरू की गई.
  • लखनऊ में 1.8 MTPA क्षमता का नया बल्क टर्मिनल भी शुरू किया गया.
  • कंपनी की कुल डोमेस्टिक प्रोडक्शन कैपसिटी 183.36 MTPA हो गई है.

Raymond

NCLT ने रेमंड और रेमंड रियल्टी के विलय को मंजूरी दे दी है.

SBI Life Insurance Company

आयकर विभाग ने SBI लाइफ पर 59.31 करोड़ रुपये की टैक्स पेनल्टी लगाई है. यह पेनल्टी वित्त वर्ष 2019-20 के लिए है.

Jio Financial Services

कंपनी ने जियो पेमेंट्स बैंक में 8.5 करोड़ नए शेयर खरीदकर 85 करोड़ रुपये का निवेश किया. इससे कंपनी की हिस्सेदारी 82.17 फीसदी से बढ़कर 85.04 फीसदी हो जाएगी. इसके अलावा जियो फाइनेंस नाम की अपनी सब्सिडियरी कंपनी में भी 1.73 करोड़ नए शेयर खरीदकर 1,000.24 करोड़ रुपये का इंवेस्टमेंट किया है.

अमेरिकी बाजार में गिरावट, ऑटो सेक्टर में भारी बिकवाली

गुरुवार 27 मार्च को अमेरिकी शेयर बाजार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए थे. इस गिरावट की सबसे बड़ी वजह ऑटो सेक्टर के शेयरों में तेज गिरावट रही थी. जिससे S&P 500 इंडेक्स 0.3 फीसदी नीचे बंद हुआ था. डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.4 फीसदी की गिरावट देखी गई थी. इसके अलावा नैस्डैक कंपोजिट 0.5 फीसदी फिसलता दिखा था. इससे पहले भी बुधवार को बाजार में भारी गिरावट देखी गई थी.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.