अमेरिकी बाजार में बिकवाली से सेंटीमेंट बिगड़ा, Vodafone Idea, BPCL, GAIL India समेत इन शेयरों पर होगी सबकी निगाहें

कल की तेजी के बाद आज बाजार के साथ-साथ कई शेयरों में खबरों के दम पर हलचल देखने को मिल सकता है. इन शेयरों में Home First Finance, Vodafone Idea, BPCL, IRB Infra, Sasken Technologies और NTPC Green Energy जैसे शेयर शामिल हैं. आइए इनके बारे में जानते हैं.

स्टॉक्स इन फोकस. Image Credit: freepik

Stocks in Focus: बीते कल भारतीय बाजार में शानदार तेजी देखी गई थी. जिसका असर निफ्टी के सभी सेक्टर्स में देखने को मिला था लेकिन आज, 9 अप्रैल के कारोबार का माहौल कल जैसा नहीं है. चीन पर 104 फीसदी टैरिफ की खबर को लेकर बीते कारोबारी दिन अमेरिकी बाजार में भारी बिकवाली देखी गई थी. जिसके बाद थोड़ा सेंटीमेंट बिगड़ा हुआ है. इन सब के बीच आज बाजार के साथ-साथ कई शेयरों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. इन कंपनियों से जुड़ी बड़ी खबरें जैसे, डील्स, नियुक्तियां इन स्टॉक्स की चाल तय कर सकते हैं.

Home First Finance

कंपनी ने 1,250 करोड़ रुपये का QIP इश्यू शुरू किया है. इस इश्यू का फ्लोर प्राइस 1,019.25 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.

Swan Defence and Heavy Industries

इस डिफेंस कंपनी ने Garden Reach Shipbuilders & Engineers के साथ डील किया है ताकि भारत में जहाज बनाने को बढ़ावा दिया जा सके.

Concord Biotech

कंपनी को USFDA से Teriflunomide टैबलेट बनाने और बेचने की मंजूरी मिल गई है. यह दवा Multiple Sclerosis के इलाज में इस्तेमाल होती है. अमेरिका में इस दवा का बाजार 402 मिलियन डॉलर का है.

Sasken Technologies

कंपनी की सिंगापुर स्थित सब्सिडियरी ने BORQS International Holding Corp को 40 मिलियन डॉलर में खरीदा है. अब यह कंपनी Sasken की स्टेप-डाउन सब्सिडियरी बन जाएगी.

Vodafone Idea

कंपनी ने सरकार को 36,950 करोड़ रुपये के बदले 3,695 करोड़ इक्विटी शेयर जारी किए हैं. इससे सरकार की हिस्सेदारी बढ़कर 48.99 फीसदी हो गई है.

BPCL

कंपनी ने Sembcorp Green Hydrogen India के साथ मिलकर ग्रीन एनर्जी और ग्रीन हाइड्रोजन प्रोजेक्ट्स पर काम करने के लिए साझेदारी की है.

IRB Infrastructure

मार्च महीने में टोल कलेक्शन 15.8 फीसदी बढ़कर 556.8 करोड़ रुपये हो गया है. पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में टोल आय 23 फीसदी बढ़कर 6,360 करोड़ रुपये रही.

इसे भी पढ़ें- ट्रंप के नए टैरिफ से हिला वॉल स्ट्रीट, चार दिन में 5.83 ट्रिलियन डॉलर स्वाहा, टेक कंपनियों को तगड़ा झटका

Karnataka Bank

बैंक के डिप्टी जनरल मैनेजर मदारी जयपाल क्रुपाल ने निजी कारणों से इस्तीफा दे दिया है. उनका इस्तीफा 8 अप्रैल से प्रभावी है.

PNB Housing Finance

कंपनी के बिजनेस हेड अनुजय सक्सेना ने इस्तीफा दे दिया है. अब वली शेकर इस पोर्टफोलियो को संभालेंगी.

Hindustan Aeronautics (HAL)

डिफेंस मिनिस्ट्री ने कंपनी के CMD डी. के. सुनील को एक महीने के लिए Director का अतिरिक्त प्रभार दिया है.

GAIL India

कंपनी ने GAIL Global IFSC नाम से एक नई सब्सिडियरी बनाई है, जो गुजरात के GIFT सिटी में काम करेगी और फाइनेंस से जुड़ी सेवाएं देगी.

NTPC Green Energy

कंपनी ने MAHAPREIT के साथ मिलकर NTPC-MAHAPREIT Green Energy नाम की एक जॉइंट वेंचर बनाई है, जो महाराष्ट्र से साथ-साथ अन्य राज्यों में रिन्यूएबल एनर्जी पार्क्स बनाएगी.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.