Senco Gold के स्टॉक स्प्लिट की तारीख तय, निवेशकों को एक पर मिलेंगे एक शेयर

Senco Gold Limited ने अपने 1:2 स्टॉक स्प्लिट के लिए 31 जनवरी 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है. कंपनी का उद्देश्य शेयर की लिक्विडिटी बढ़ाना और छोटे निवेशकों के लिए इसे सुलभ बनाना है.

Senco Gold Limited ने अपने स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट तय कर दी है. Image Credit:

Senco Gold Stock Split: सेन्‍को गोल्‍ड जो कि एक BSE Smallcap लिस्टेड ज्वेलरी रिटेलर है, ने अपने आगामी स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट तय कर दी है. इस स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयर सस्ते हो जाएंगे. बुधवार को कंपनी ने बताया कि 31 जनवरी 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की गई है. यानी जो निवेशक इस तारीख तक Senco Gold के शेयर धारक होंगे, वे 1:2 स्टॉक स्प्लिट के लिए योग्य होंगे. मतलब, निवेशकों के एक स्‍टॉक दो हो जाएंगे और उनकी फेस वैल्‍यू आधी रह जाएगी.

स्टॉक स्प्लिट की जानकारी

अक्टूबर 2024 में Senco Gold ने अपने पहले स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की थी. कंपनी की योजना थी कि 1 शेयर की फेस वैल्यू ₹10 से घटाकर 2 शेयर ₹5 फेस वैल्यू के कर दिए जाएं. इस स्प्लिट का उद्देश्य शेयर की लिक्विडिटी बढ़ाना और इसे छोटे निवेशकों के लिए किफायती बनाना था. हालांकि, तब स्‍टॉक स्प्लिट हो नहीं पाया था.

शेयर प्राइस और मार्केट कैप

बुधवार को Senco Gold के शेयर का ओपनिंग प्राइस ₹1,051.90 था, जबकि पिछला बंद मूल्य ₹1,044.40 रहा. कंपनी का मार्केट कैप ₹8,549 करोड़ है. शेयर का उच्चतम मूल्य ₹1,074.75 और न्यूनतम मूल्य ₹1,044.00 रिकॉर्ड किया गया.

52 हफ्तों के प्रदर्शन की बात करें तो शेयर का उच्चतम मूल्य ₹1,544.00 और न्यूनतम मूल्य ₹685.00 रहा. फेस वैल्यू ₹10 है, जबकि ऑल टाइम हाई ₹1,544.00 और ऑल टाइम लो ₹358.45 दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें- हिंडनबर्ग बंद होने के ऐलान के बाद Adani group के शेयरों में तेजी, सबसे ज्यादा Adani Green Energy में उछाल

स्प्लिट का उद्देश्य

इस स्टॉक स्प्लिट के जरिए शेयरहोल्डर बेस बढ़ाने और शेयर को अधिक सुलभ बनाने की योजना है. यह स्‍टॉक स्प्लिट कंपनी की सदस्यता और नियामकीीय मंजूरी के बाद तीन महीने के भीतर पूरा हो जाएगा.

कंपनी प्रोफाईल

Senco Gold Limited की स्थापना 22 अगस्त 1994 को कोलकाता, पश्चिम बंगाल में ‘Senco Gold Private Limited’ के नाम से एक प्राइवेट कंपनी के रूप में हुई थी. बाद में, 8 अगस्त 2007 को इसे पब्लिक कंपनी में बदला गया और 31 अगस्त 2007 को ‘Senco Gold Limited’ के नाम से नया सर्टिफिकेट ऑफ इनकॉर्पोरेशन जारी किया गया.

इनके उत्पाद “Senco Gold & Diamonds” ब्रांड नाम के तहत बेचे जाते हैं. कंपनी अपने उत्पादों को कई चैनलों के माध्यम से बेचती है, जिसमें 75 कंपनी द्वारा संचालित शो रूम और 61 फ्रेंचाइजी शो रूम शामिल हैं.