Sensex 1,131 अंक उछला, Nifty 22,834 अंक पर बंद, BSE पर लिस्‍टेड कंपनियों का M-CAP 400 लाख करोड़ के पार

भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार 18 मार्च को चौतरफा खरीदारी हुई. बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही 1 फीसदी से ज्यादा उछाल के साथ बंद हुए. इसके अलावा बाजार में हुई खरीदारी के चलते भारतीय बाजार मे लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 400 लाख करोड़ से ऊपर आ गया है.

शेयर बाजार में जोरदार तेजी Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Share Market में मंगलवार का दिन लाभदायक साबित हुआ. कई सप्ताह के बाद भारतीय बाजार में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप फिर से 400 लाख करोड़ से ऊपर चला गया है. सोमवार को भारत में लिस्टेड 5 हजार से ज्यादा कंपनियों का मार्केट कैप 39,317,232.22 करोड़ रुपये रहा था. मंगलवार को यह बढ़कर 40002971.54 करोड़ रुपये पहुंच गया. इस तरह निवेशकों के पोर्टफोलियो में करीब 6,85,739.32 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है.

सेंसेक्स का कैसा रहा हाल?

Sensex मंगलवार को 74,608.66 अंक पर ओपन हुआ. इसके बाद 74,480.15 के इंट्रा डे लो और 75,385.76 के इंट्रा डे हाई के बाद 1.53% के उछाल के साथ 1131.31 अंक बढ़कर 75,301.26 अंक पर बंद हुआ. इस दौरान जोमैटो 7.11 फीसदी तेजी के साथ टॉप गेनर स्टॉक रहा. वहीं, 1.43 फीसदी गिरावट के साथ बजाज फिनसर्व टॉप लूजर स्टॉक रहा.

निफ्टी में ICICI BANK टॉप गेनर

निफ्टी मंगलवार 18 मार्च को 22,662.25 अंक पर ओपन हुआ. इसके बाद 22,599.20 अंक के इंट्रा डे लो और 22,857.80 अंक के इंट्रा डे हाई के बाद 1.45% तेजी के साथ 325.55 अंक उछलकर 22,834.30 अंक पर बंद हुआ. इस दौरान निफ्टी के 50 में से 47 स्टॉक तेजी में रहे. इस दौरान ICICI BANK का स्टॉक 3.35 फीसदी तेजी के साथ टॉप गेनर रहा. वहीं, बजाज फिनसर्व टॉप लूजर रहा.

ब्रॉड मार्केट में चौतरफा खरीदारी

ब्रॉड मार्केट के सभी इंडेक्स आज हरे निशान में बंद हुए. खासतौर पर मिड और स्मॉल कैप शेयरों में जोरदार तेजी देखी गई. सबसे ज्यादा 3 फीसदी की तेजी निफ्टी माइक्रोकैप 250 में रही. इसके अलावा ज्यादातर इंडेक्स 1.5 से 2 फीसदी के बीच तेजी में रहे.

IndexCurrent%Chng
निफ्टी 5022,834.301.45
निफ्टी नेक्स्ट 5060,971.402.63
निफ्टी 10023,340.401.65
निफ्टी 20012,570.601.74
निफ्टी 50020,657.201.82
निफ्टी मिडकैप 5014,041.302.1
निफ्टी मिडकैप 10049,516.902.18
निफ्टी स्मॉलकैप 10015,374.702.71
इंडिया वीआईएक्स13.21-1.52
निफ्टी मिडकैप 15018,408.402.06
निफ्टी स्मॉलकैप 507,455.002.86
निफ्टी स्मॉलकैप 25014,517.602.66
निफ्टी मिडस्मॉलकैप 40017,009.852.27
निफ्टी500 मल्टीकैप 50:25:2514,187.251.98
निफ्टी लार्जमिडकैप 25014,326.151.85
निफ्टी मिडकैप सेलेक्ट11,142.652.29
निफ्टी टोटल मार्केट11,607.051.86
निफ्टी माइक्रोकैप 25020,286.353.01
निफ्टी500 लार्जमिडस्मॉल इक्वल-कैप वेटेड15,485.052.1

रियल्टी सेक्टर में जोरदार उछाल

ब्रॉड मार्केट की तरह ही मंगलवार को सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए. सबसे ज्यादा 3.62 फीसदी की तेजी निफ्टी मीडिया में देखने को मिली. इसके अलावा निफ्टी रियल्टी में 3.16 फीसदी का उछाल आया है. सबसे कम बढ़ने वाला इंडेक्स निफ्टी ऑयल एंड गैस रहा. इसमें 0.68 फीसदी की तेजी रही.

IndexCurrent%Chng
निफ्टी बैंक49,314.501.99
निफ्टी ऑटो21,234.952.38
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज23,969.701.87
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 25/5025,636.901.92
निफ्टी एफएमसीजी52,475.001.36
निफ्टी आईटी36,619.351.33
निफ्टी मीडिया1,480.153.62
निफ्टी मेटल9,033.452.13
निफ्टी फार्मा21,041.301.63
निफ्टी पीएसयू बैंक5,902.652.29
निफ्टी प्राइवेट बैंक24,642.601.91
निफ्टी रियल्टी822.303.16
निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स13,494.201.66
निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स35,573.452.62
निफ्टी ऑयल एंड गैस10,084.400.68
निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर38,944.701.47
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज एक्स-बैंक25,135.201.97
निफ्टी मिडस्मॉल फाइनेंशियल सर्विसेज13,944.053.14
निफ्टी मिडस्मॉल आईटी एंड टेलीकॉम8,836.702.29