सेंसेक्स 454 अंक ऊपर और निफ्टी 23345 पर हुआ बंद, Zomato के शेयर 3.64% गिरे
Share Market Live Updates Today: उतार-चढाव के बाद Sensex और निफ्टी अच्छी तेजी के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 454 अंकों के उछाल के साथ बंद हुआ. वहीं, निफ्टी भी 141.55 अंक चढ़ कर 23344.75 के स्तर पर बंद हुआ.
Live Coverage
-
2.87 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैप
सोमवार को बाजार में आई तेजी के चलते BSE में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में 2.87 लाख करोड़ रुपये का उछाल आया है. पिछले सप्ताह सेंसेक्स-निफ्टी में लगातार 3 दिन की तेजी के बाद शुक्रवार को आई गिरावट के चलते BSE में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में 15,767.56 करोड़ रुपये की गिरावट हुई थी. इससे पहले लगातार तीन की तेजी से मार्केट कैप में 11.42 लाख करोड़ रुपये का उछाल आया. शुक्रवार को बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4,28,71,615.17 करोड़ रुपये रहा. वहीं, सोमवार को यह 4,31,58,729.31 करोड़ रुपये रहा. इस तरह मार्केट कैप में 2,87,114.14 करोड़ रुपये का उछाल आया है.
-
सेक्टोरल इंडेक्स में ऑटो और FMCG को छोड़ सभी हरे निशान में
सोमवार को शेयर बाजार में चौतरफा तेजी रही. निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी ऑटो और निफ्टी FMCG को छोडकर सभी इंडेक्स हरे निशान में रहे. सबसे ज्यादा 2.38 फीसदी की तेजी निफ्टी प्राइवेट बैंक में रही.
-
निफ्टी में अडानी पोर्ट टॉप लूजर
सोमवार को निफ्टी 23,290.40 अंक पर ओपन हुआ. 23,391.10 अंक डे हाई और 23,170.65 के डे लो के बाद 141.55 अंक उछलकर 0.61% की तेजी के साथ 23,344.75 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 9.06 फीसदी उछाल के साथ कोटक बैंक टॉप गेनर रहा. वहीं, अडानी पोर्ट 1.29 फीसदी गिरावट के साथ टॉप लूजर स्टॉक रहा.
-
सेंसेक्स में कोटक बैंक टॉप गेनर, जोमैटो टॉप लूजर
सोमवार 20 जनवरी, 2025 को सेंसेक्स के 30 में से 17 स्टॉक हरे निशान में रहे. सेंसेक्स 76,978.53 अंक पर खुला. 77,318.94 अंक डे हाई और 76,584.84 डे लो के बाद 454.11 अंक उछलकर 0.59% की तेजी के साथ 77,073.44 अंक पर बंद हुआ. कोटक बैंक 9.15 फीसदी उछाल के साथ टॉप गेनर और जोमैटो 3.14 फीसदी गिरावट के साथ टॉप लूजर स्टॉक रहा.
-
Q3 में Zomato का नेट प्रॉफिट 57% घटा, शेयर 2.5 फीसदी टूटे
Zomato ने आज तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित किए हैं. इसके अनुसार, कंपनी के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर57 फीसदी की कमी आई है. दिसंबर में समाप्त हुई तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 59 करोड़ रुपये रहा जो पिछले साल की समान तिमाही में 138 करोड़ रुपये था. कंपनी का रेवेन्यू 5,405 करोड़ रुपये रहा जो पिछले साल की तीसरी तिमाही में 3,238 करोड़ रुपये था. Zomato के Stocks 2.5 फीसदी की गिरावट के साथ 242.50 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे.
-
IRFC ने जारी की तिमाही नतीजे
इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) ने वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में 1,630 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है. वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में IRFC का ऑपरेशनल रेवेन्यू पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 0.4 फीसदी बढ़कर 6,737 करोड़ रुपये से 6,763 करोड़ रुपये हो गया.
-
निफ्टी स्मॉल कैप 100 के इन शेयरों में शानदार तेजी
Nifty Smallcap 100 में शामिल Tata Tele (Maharashtra) में 14.44 फीसदी की तेजी देखी गई और यह 81.35 रुपये पर कारोबार कर रहा था. क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण भी 10.21 फीसदी की तेजी के साथ 1004 रुपये कारोबार कर रहा था. तेजस नेटवर्क में 7.32 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. Redington के शेयरों में 5.71 फीसदी का उछाल देखा गया.
-
Bitcoin रिकॉर्ड हाई पर, 1,09,000 डॉलर के हुआ पार
सोमवार को ट्रंप के सत्ता में आने से पहले Bitcoin रिकॉर्ड हाई पर पहुच गया. AFP की एक रिपोर्ट के अनुसार, Bitcoin 1,09,000 डॉलर के पार कारोबार करता देखा गया. डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति पद की आज शपथ लेंगे. उन्होंने क्रिप्टोकरेंसी सेक्टर को डीरेगुलेट करने संकेत दिया था.
-
Paytm का टार्गेट प्राइस 1100 रुपये
Bernstein ने Paytm के शेयर प्राइस का टार्गेट बढ़ाकर 1100 रुपये कर दिया है. 16 जनवरी की क्लोजिंग प्रइस के मुकाबले टार्गेट प्राइस 22 फीसदी अधिक है. Paytm के शेयर0.632 फीसदी की तेजी के साथ 905.75 रुपये पर कारोबार कर रहे थे.
-
निफ्टी 23350 के पार, सेंसेक्स में 600 अंकों का उछाल, Paytm का नुकसान घटा
एनएसई का निफ्टी 23350 के ऊपर कारोबार करता नजर आया. वहीं सेंसेक्स में भी 600 अंकों की तेजी दर्ज की गई. Paytm ने FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित किए हैं. कंपनी ने कहा है कि दिसंबर में समाप्त हुई तिमाही में कंपनी का शुद्ध घाटा 208 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले की समान तिमाही में 220 करोड रुपये था. Paytm के शेयर फ्लैट 900 रुपये पर कारोबार कर रहे थे.
-
Airtel और Bajaj Finance में रणनीतिक साझेदारी
भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस ने एक रणनीतिक साझेदारी की है. इस साझेदारी के तहत शुरुआत में एयरटेल अपने Airtel Thanks एप पर बजाज फाइनेंस के फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स ऑफर करेगी. बाद में आपने देश भर के स्टोर्स के जरिये बजाज फाइनेंस के प्रोडक्ट्स पेश करेगी. भारती एयरटेल के शेयर 1 फीसदी की तेजी के साथ 1643.75 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. वहीं, बजाज फाइनेंस 3.65 फीसदी की तेजी के साथ 7746.00 पर कारोबार कर रहे थे.
-
Bank Nifty: बैंक Nifty 800 अंक चढ़ा, कोटक महिंद्रा, SBI, HDFC में तेजी
Banking Stocks: शेयर बाजार में एक बार फिर से तेजी आ गई है. सेंसेक्स में 583 अंकों की तेजी है, जबकि Nifty 50 148 अंकों की तेजी के साथ 23,350 अंकों पर पहुंच गया है. इस तेजी में कोटक महिंद्रा बैंक में सबसे ज्यादा तेजी है. वह 9 फीसदी चढ़ चुका है. वही SBI में 2.4 फीसदी की तेजी है. जबकि HDFC बैंक में 1.06 फीसदी की तेजी है.
-
Capital Numbers Infotech IPO: खुलते ही सब्सक्राइब हुआ इश्यू, GMP 51 फीसदी प्रीमियम पर
Capital Numbers Infotech IPO: कैपिटल नंबर्स इंफोटेक का 169.37 करोड़ का IPO आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है. खुलते ही इसे अच्छा रिस्पांस मिला है और इश्यू ओवरसब्सक्राइब हो गया है. में 32.20 लाख शेयर का फ्रेश इश्यू है जिसकी कीमत ₹84.69 करोड़ है और ऑफर फॉर सेल (OFS) 32.20 लाख शेयर है जिसकी कीमत भी ₹84.69 करोड़ है. ग्रे मार्केट में भी कंपनी का प्रदर्शन बेहतरीन है. कंपनी का GMP 51 फीसदी पहुंच गया है
-
Vodafone Idea Share: वोडाफोन आइडिया में लगा अपर सर्किट, शेयरों में 10 फीसदी की तेजी
Vodafone Idea Share:वोडाफोन आइडिया के शेयर में जोरदार तेजी दिख रही है. शेयरों 10% फीसदी की तेजी के बाद अपर सर्किट लग गय. यह तेजी उन रिपोर्ट्स के बाद आई, जिनमें यह कहा गया है कि सरकार टेलीकॉम कंपनियों के एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) बकाया को माफ करने पर विचार कर रही है.क्योंकि अगर ऐसा होता है तो वोडाफोन को बड़ा फायदा मिलेगा और कंपनी के रिवाइवल की उम्मीद बढ़ जाएगी. साथ ही वह Jio और Airtel को भी टक्कर दे पाएगी.
-
Laxmi Dental IPO Listing: निवेशकों को 26.6 फीसदी का मुनाफा, NSE पर 542 पर लिस्ट हुए शेयर
Laxmi Dental IPO Listing: लक्ष्मी डेंटल के शेयर की आज लिस्टिंग हुई है. कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 542 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए, जो 428 रुपये के इश्यू प्राइस से 26.6 फीसदी अधिक है. बीएसई पर शेयर 23.4 फीसदी प्रीमियम पर 528 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ.
-
Sensex Today: शुरूआती तेजी के बाद शेयर बाजार फ्लैट
शुरूआती तेजी के बाद शेयर बाजार फ्लैट बना हुआ है. सेंसेक्स 100 अंकों की तेजी पर है. कल्याण ज्वैलर्स और विप्रो के शेयरों में तेजी बनी हुई है.
-
कल्याण ज्वेलर्स में तेजी, 7 फीसदी उछले शेयर
Kalyan Jewellers share price: कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. कल्याण ज्वैलर्स के शेयर शुरूआती कारोबार में 7 फीसदी से अधिक उछल गए. एसेट मैनेजर मोतीलाल ओसवाल एएमसी ने सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों पर प्रतिक्रिया देते हुए ज्वैलरी निर्माता में अपने निवेश पर स्पष्टीकरण जारी किया था. इसके बाद शेयरों में बंपर तेजी देखने को मिल रही है.
-
Wipro के शेयरों में 8% की तेजी
आईटी सर्विस कंपनी ने 31 दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही के लिए अपने कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 24 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है, जो 3,354 करोड़ रुपये रहा. इस बीच, ऑपरेशनल रेवेन्यू में 0.5 फीसदी की मामूली वृद्धि देखी गई, जो 22,319 करोड़ रुपये तक पहुंच गई़.
-
शेयर मार्केट में तेजी- Sensex-Nifty Opening Bell
Share Market Live Updates: पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच 20 जनवरी को भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 132.83 अंक या 0.17 फीसदी बढ़कर 76,752.16 पर और निफ्टी 31.65 अंक या 0.14 फीसदी बढ़कर 23,234.85 पर नजर आ रहा. करीब 1577 शेयरों में तेजी आई, 1045 शेयरों में गिरावट आई और 179 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज निफ्टी पर टॉप गेनर रहे, जबकि श्रीराम फाइनेंस, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, टाटा स्टील, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स में गिरावट दर्ज की गई.
-
Zomato-Paytm के आएंगे नतीजे
Share Market Live Updates: सोमवार, 20 जनवरी को कई कंपनियां अपनी तिमाही के नतीजे पेश करेंगी.
एगी ग्रीनपैक, एपीएल अपोलो ट्यूब्स, आर्टसन इंजीनियरिंग, एएसआई इंडस्ट्रीज, ऑरम प्रॉपटेक, ब्रिज सिक्योरिटीज, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, डिक्सन टेक्नोलॉजीज (इंडिया), डीजेएस स्टॉक एंड शेयर्स, गायत्री बायोऑर्गेनिक्स, आईडीबीआई बैंक, इंडोस्टार कैपिटल फाइनेंस, इंडियन ओवरसीज बैंक, इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, इंटरनेशनल ट्रैवल हाउस, जम्मू एंड कश्मीर बैंक, जय माता ग्लास, क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज, एलएंडटी फाइनेंस, मां जगदंबे ट्रेडलिंक्स, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया, मूंगिपा कैपिटल फाइनेंस, मोरारका फाइनेंस, मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स, न्यूजेन सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज, ओबेरॉय रियल्टी, वन 97 कम्युनिकेशंस (पेटीएम), रेलिक टेक्नोलॉजीज, राघव प्रोडक्टिविटी एनहांसर, सनटेक रियल्टी, सुप्रीम इंडस्ट्रीज, स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट, विधि स्पेशियलिटी फूड इंग्रीडिएंट्स, रेक्विना लैबोरेटरीज और जोमैटो तिमाही परिणामों की घोषणा करेंगी.
-
US Market Updates
Share Market Live Updates: अमेरिकी शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी रही और सप्ताह का समापन अर्थव्यवस्था की सेहत और ब्याज दरों को लेकर आशाजनक उम्मीद पर हुआ. निवेशक आने वाले ट्रंप प्रशासन के तहत नीतिगत बदलावों के लिए तैयार हैं.
Dow Jones Industrial Average 334.70 अंक या 0.78% बढ़कर 43,487.83 पर पहुंच गया, S&P 500 59.32 अंक या 1.00% बढ़कर 5,996.66 पर पहुंच गया और Nasdaq कंपोजिट 291.91 अंक या 1.51% बढ़कर 19,630.20 पर पहुंच गया.
-
GIFT Nifty Updates
Share Market Live Updates: GIFT निफ्टी के रुझान भारतीय इंडेक्स के लिए पॉजिटिव शुरुआत के संकेत दे रहे हैं. इसमें 51 अंक या 0.22 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है. निफ्टी फ्यूचर 23,288.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.