बैंकिंग-IT शेयरों की रस्साकशी के बीच सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में बंद, मिड स्मॉल IT इंडेक्स 5 फीसदी उछला

भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में गुरुवार को IT-बैंकिंग शेयरों में दिनभर रस्साकशी चली. बैंकिंग शेयर जहां बाजार को लाल निशान की तरफ धकेलते दिखे, वहीं, आईटी स्टॉक्स के दमदार परफॉर्मेंस के चलते दोनों इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए.

शेयर बाजार में दिखी तेजी Image Credit: freepik

Live Coverage

The liveblog has ended.
  • Jan 23 2025 04:24 PM IST

    2.67 लाख बढ़ा मार्केट कैप

    गुरुवार को BSE में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में 2,67,911.8 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है. इससे पहले बुधवार को दोनों बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में अच्छे उछाल के बावजूद BSE में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की कमी आई है. वहीं, मंगलवार को आई गिरावट के चलते मार्केट कैप में 7 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की गिरावट आई थी. बुधवार को मार्केट कैप 4,21,95,775 करोड़ रुपये रहा. वहीं, गुरुवार को यह 4,24,63,686.80 करोड़ रुपये रहा. इस तरह मार्केट कैप में 2,67,911.8 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है.

  • Jan 23 2025 04:17 PM IST

    NSE Sectoral Index: निफ्टी मिडस्मॉल आईटी एंड टेलीकॉम में 5 फीसदी का उछाल

    गुरुवार को सेक्टोरल में इंडेक्स में भी आईटी और बैंकिंग स्टॉक का चर्चा में रहे. बैंकिंग व फाइनेंस सेक्टर के ज्यादातर शेयर और सेक्टोरल इंडेक्स में कमजोरी रही. वहीं, IT सेक्टर के इंडेक्स ने जबरदस्त परफॉर्म किया. निफ्टी मिडस्मॉल आईटी एंड टेलीकॉम में 5 फीसदी उछाल के साथ टॉप गेनर इंडेक्स रहा. वहीं,

  • Jan 23 2025 04:04 PM IST

    NIFTY: 30 स्टॉक हरे निशान में, BPCL टॉप लूजर

    गुरुवार को निफ्टी के 50 में से 30 स्टॉक हरे निशान में रहे और 20 लाल निशान में रहे. 23,128.30 अंक पर ओपन होने के बाद 23,090.65 अंक के डे लो और 23,270.80 अंक के डे हाई के बाद 50 अंक चढ़कर 0.22% की तेजी के साथ 23,205.35 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी में अल्ट्रा टेक सीमेंट का स्टॉक 6.67 फीसदी उछाल के साथ टॉप गेनर रहा. वहीं, 2.14 फीसदी गिरावट के साथ BPCL टॉप लूजर रहा.

  • Jan 23 2025 03:59 PM IST

    Sensex: अल्ट्रा टेक सीमेंट टॉप गेनर, पॉवर ग्रिड टॉप लूजर, 17 स्टॉक हरे निशान में रहे

    सेंसेक्स में गुरुवार को 30 में से 17 स्टॉक हरे निशान में हरे. इनमें से अल्ट्रा सीमेंट टॉप गेनर और पॉवर ग्रिड टॉप लूजर रहे. सेंसेक्स 76,414.52 पर ओपन हुआ. इसके बाद 76,202.12 अंक के डे लो और 76,743.54 अंक के डे हाई को टच करने के बाद सेंसेक्स 115.39 अंक चढ़कर 0.15% फीसदी की तेजी के साथ 76,520.38 अंक पर बंद हुआ. इस दौरान 6.81% उछाल के साथ अल्ट्रा टेक सीमेंट टॉप गेनर और 1.19 फीसदी गिरावट के साथ पॉवर ग्रिड का स्टॉक टॉप लूजर रहा.

  • Jan 23 2025 03:14 PM IST

    अल्ट्राटेक सीमेंट का मुनाफा घटा

    अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड ने दिसंबर 2024 तिमाही (Q3 FY25) के लिए अपने कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में साल-दर-साल (YoY) 17.30 फीसदी की गिरावट दर्ज की. इस तिमाही के दौरान लाभ 1,469.50 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले समान तिमाही में यह 1,776.98 करोड़ रुपये पर था.

  • Jan 23 2025 02:45 PM IST

    UltraTech Cement में जोरदार तेजी

    Share Market Live: आज बाजार में तेजी देखने को मिल रही है.इस तेजी में UltraTech Cement में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. शेयर अभी 7.21 फीसदी की तेजी के साथ 11,477 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है.बीते 5 साल में शेयर 152 फीसदी का रिटर्न दे चुका है.

  • Jan 23 2025 02:28 PM IST

    HPCL में लुढ़के

    आज के कारोबार में HPCL में लुढ़कते दिख रहे हैं. शेयर फिलहाल 2.43 फीसदी की गिरावट की साथ 361.20 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है.बीते एक महीने में शेयर 10 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है.

  • Jan 23 2025 02:20 PM IST

    Amba Enterprises में शानदार तेजी

    Share Market Live:आज कारोबार के दौरान Amba Enterprises के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है.शेयर फिलहाल 8.42 फीसदी की तेजी के साथ 6,813 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. बीते 5 साल में शेयर 400 फीसदी का रिटर्न दिया है.

  • Jan 23 2025 02:12 PM IST

    QIP के जरिये 5000 करोड़ रुपये जुटाएगी IREDA

    Indian Renewable Energy Development Agency (IREDA) Ltd के बोर्ड ने 5,000 करोड़ रुपये की रकम को क्वालिफाइड इन्वेस्टर्स प्लेसमेंट (QIP) के जरिये जुटाने की मंजूरी दे दी है. दोपहर 02:10 बजे, NSE पर कंपनी के शेयर 1 फीसदी की गिरावट के साथ 198 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं.

  • Jan 23 2025 01:57 PM IST

    Anil Ambani का रिलायंस कैपिटल पर बड़ा फैसला

    Share Market Live:कर्ज के बोझ तले दबी अनिल अंबानी की रिलायंस कैपिटल ने स्टॉक एक्सचेंजों में डीलिस्टिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है. कंपनी ने मॉनिटरिंग कमेटी की मंजूरी के बाद BSE और NSE में अपने इक्विटी शेयरों को डीलिस्ट करने के लिए एप्लिकेशन दिया है.

  • Jan 23 2025 01:14 PM IST

    Jio Financial Services में गिरावट

    आज कारोबार के दौरान Jio Financial Services के शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रहा है. शेयर फिलहाल 1.67 फीसदी की गिरावट के साथ 258.40 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. बीते एक महीने में शेयर 15 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है.

  • Jan 23 2025 12:45 PM IST

    HUDCO में बिकवाली

    Share Market Live:आज के कारोबार में HUDCO में बिकवाली देखी जा रही है. शेयर फिलहाल 3.96 फीसदी की गिरावट के साथ 218.40 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. बीते कल इसका तिमाही रिजल्ट आया था.

  • Jan 23 2025 12:14 PM IST

    Frog Cellsat में बंपर तेजी

    Share Market Live: आज के कारोबार में Frog Cellsat Limited में शानदार तेजी देखी जा रही है. शेयर फिलहाल 8.64 फीसदी की तेजी के साथ 437 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. बीते एक महीने में शेयर 36 फीसदी चढ़ चुका है.

  • Jan 23 2025 12:08 PM IST

    Tata Communications में गिरावट

    Share Market Live:आज के कारोबार में Tata Communications में गिरावट देखने को मिल रही है. शेयर फिलहाल 3.63 फीसदी की तेजी के साथ 1,615 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. बीते एक साल में शेयर ने 7.33 फीसदी की निगेटिव रिटर्न दिया है.

  • Jan 23 2025 11:46 AM IST

    IT शेयरों में जोरदार तेजी

    Share Market Live: आज बाजार में तेजी देखी जा रही है. इस तेजी में IT शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. निफ्टी आईटी इंडेक्स 2.23 फीसदी की तेजी में दिख रहा है. इस इंडेक्स में शामिल 10 शेयरों में 9 में तेजी वहीं 1 में गिरावट देखी जा रही है. इस इंडेक्स में शामिल COFORGE के शेयरों शानदार खरीदारी देखने को मिल रही है. शेयर फिलहाल 11.87 फीसदी की तेजी के साथ 9,205 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है.

  • Jan 23 2025 11:35 AM IST

    Zensar Technologies में शानदार तेजी

    आज के कारोबार में Zensar Technologies में शानदार तेजी देखने को मिल रही है. शेयर फिलहाल 13.59 फीसदी की तेजी के साथ 853 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. शेयर बीते 5 साल में 333 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

  • Jan 23 2025 10:48 AM IST

    Zomato, Tech Mahindra, UltraTech Cement टॉप गेनर्स

    निफ्टी 50 इंडेक्स 23,200 के स्तर के ऊपर कारोबार कर रहा है. वहीं सेंसेक्स 200 अंक ऊपर है. Zomato, Tech Mahindra, UltraTechCement फिलहाल टॉप गेनर्स हैं.

  • Jan 23 2025 10:20 AM IST

    Landmark Immigration के शेयर मामूली बढ़त के साथ लिस्‍ट

    लैंडमार्क इमिग्रेशन कंसल्टेंट्स के शेयर गुरुवारयानी 23 जनवरी को ₹75 प्रति शेयर पर लिस्‍ट हुए, जबकि आईपीओ प्राइस बैंड ₹72 रुपये था, ऐसे में ये प्रति शेयर 4.17% ज्‍यादा का मुनाफा हुआ. इतना ही नहीं शेयर के लिस्‍ट होने के कुछ समय बाद ही यह 5 फीसदी बढ़कर ₹78.75 पर पहुंच गया, इसमें अपर सर्किट लगा. यह आईपीओ 16 जनवरी से 20 जनवरी तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था.

  • Jan 23 2025 10:04 AM IST

    Stallion India के शेयर हुए लिस्‍ट

    स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स के शेयर गुरुवार को 33.3% प्रीमियम पर लॉन्च हुए. यह NSE और BSE पर अपने आईपीओ प्राइस बैंड 90 रुपये के मुकाबले 120 रुपये पर लिस्‍ट हुआ. सब्‍सक्रिप्‍शन के दौरान आईपीओ को अच्‍छा रिस्‍पांस मिला था. ग्रे मार्केट में भी इसका प्रदर्शन बेहतर था.

  • Jan 23 2025 09:31 AM IST

    ऑयल एंड गैस और FMCG में बड़ी गिरावट

    बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.21 फीसदी की वृद्धि हुई, जबकि बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.11 फीसदी की गिरावट आई. ICIC बैंक लिमिटेड, हिंदुस्तान यूनिलीवर, लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया लिमिटेड और भारती एयरटेल लिमिटेड ने निफ्टी पर दबाव डाला है. NSE पर 12 में से 10 सेक्टरों में गिरावट दर्ज की गई, जिसमें निफ्टी एफएमसीजी और निफ्टी ऑयल एंड गैस में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई. निफ्टी आईटी और मीडिया में कारोबार में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली.

  • Jan 23 2025 09:26 AM IST

    Sensex-Nifty Opening Bell

    आज शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 189 अंक या 0.25 फीसदी टूट गया और निफ्टी 52 अंक या 0.23 फीसदी गिरकर 23,103 के स्तर पर आ गया. बीएसई सेंसेक्स पर 30 में से 24 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं.

  • Jan 23 2025 09:04 AM IST

    इन शेयरों में रखें पैनी निगाह

    आज के कारोबार के दौरान इन शेयरों Hindustan Unilever, BPCL, Coforge, Persistent Systems, Pidilite Industries, Tata Communications, Cigniti Tech, Gravita India, Paras Defence, Waaree Energies, Mazagon Dock Shipbuilders, Heritage Foods और Accelya Solutions में हलचल देखने को मिल सकता है.

  • Jan 23 2025 08:53 AM IST

    एशियन बाजारों का हाल

    आज के शुरुआती कारोबार में गिफ्ट निफ्टी 41 अकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
    निक्केई में 183 अंकों की तेजी जोरदार तेजी देखने को मिल रही है.
    हैंग सेंग 72 अंक उछलकर कारोबार कर रहा है.
    सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम में 0.65 फीसदी की तेजी देखी जा रही है.
    कॉस्पी में 0.87 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है.

भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में गुरुवार को IT-बैंकिंग शेयरों में दिनभर रस्साकशी चली. बैंकिंग शेयर जहां बाजार को लाल निशान की तरफ धकेलते दिखे, वहीं, आईटी स्टॉक्स के दमदार परफॉर्मेंस के चलते दोनों इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए.