Sensex-Nifty 7वें दिन हरे निशान में बंद, मार्च में 30 लाख करोड़ बढ़ा लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप

India Share Market के बेंचमार्क इंडेक्स Sensex-Nifty लगातार 7वें दिन हरे निशान में बंद हुए हैं. वहीं, मार्च में अब तक भारतीय शेयर बाजार में लिस्टेड 5 हजार से ज्यादा कंपनियों के टोटल मार्केट कैप में 30 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का इजाफा हो चुका है.

शेयर बाजार में तेजी का रुख जारी Image Credit: Tv9 Network

Share Market के लिए मार्च में अब तक मोटे तौर पर कारोबार पॉजिटिव डायरेक्शन में चलता दिख रहा है. मंगलवार 25 मार्च को भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लगातार 7वें दिन हरे निशान में बंद हुए. वहीं, मार्च में अब तक हुई खरीदारी के चलते लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में 30 लाख करोड़ के करीब इजाफा हो चुका है.

कितना बढ़ा मार्केट कैप?

मार्च में पहले दिन 3 मार्च को कारोबार हुआ. इस दिन लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 38,444,417.77 करोड़ रुपये रहा. वहीं, 25 मार्च को यह बढ़कर 4,14,74,202.68 करोड़ रुपये पहुंच गया. इस मार्च में मार्केट कैप में कुल 30,29,784.91 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. हालांकि, सोमवार की तुलना में मार्केट कैप में गिरावट आई है. सोमवार को मार्केट कैप 41,913,920.14 करोड़ रुपये रहा था, जो मंगलवार की तुलना में 4,39,717.46 करोड़ रुपये ज्यादा रहा.

फ्लैट रहे सेंसेक्स-निफ्टी

मंगलवार को भले ही दोनों बेंचमार्क इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. लेकिन, दोनों की ट्रेजेक्टरी फ्लैट रही. सेंसेक्स जहां 0.04% तेजी के साथ 32.81 अंक ऊपर 78,017.19 अंक पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 0.04% तेजी के साथ 10.30 अंक चढ़कर 23,668.65 अंक पर बंद हुआ.

सेंसेक्स-निफ्टी के टॉप लूजर-गेनर

सेंसेक्स के 30 में से 20 स्टॉक गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए. 3.32 फीसदी तेजी के साथ अल्ट्रा सीमेंट सेंसेक्स का टॉप गेनर स्टॉक रहा. वहीं, 5.79 फीसदी गिरावट के साथ जोमैटो सेंसेक्स का टॉप लूजर स्टॉक रहा. इसी तरह निफ्टी के 50 स्टॉक्स में 34 लाल निशान में बंद हुए. सेंसेक्स की तरह निफ्टी में भी अल्ट्रा सीमेंट टॉप गेनर स्टॉक रहा. वहीं, टॉप लूजर के स्पॉट में इंडसइंड बैंक रहा.

कैसा रहा ब्रॉड मार्केट में कारोबार?

ब्रॉड मार्केट इंडेक्स के नजरिये से देखें, तो 25 मार्च को बाजार में चौतरफ बिकवाली हावी रही. निफ्टी के सभी ब्रॉड मार्केट इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. 2.45 फीसदी की गिरावट के साथ निफ्टी माइक्रोकैप 250 2.45 टॉप लूजर इंडेक्स रहा.

IndexCurrent%Chng
निफ्टी 10024,159.90-0.22
निफ्टी 20013,041.25-0.36
निफ्टी 50021,437.75-0.47
निफ्टी मिडकैप 10051,969.75-1.06
निफ्टी स्मॉलकैप 10016,108.90-1.56
इंडिया वीआईएक्स13.64-0.47
निफ्टी मिडकैप 15019,228.35-0.98
निफ्टी स्मॉलकैप 507,765.15-1.47
निफ्टी स्मॉलकैप 25015,184.45-1.35
निफ्टी मिडस्मॉलकैप 40017,775.75-1.11
निफ्टी500 मल्टीकैप 50:25:2514,752.60-0.7
निफ्टी लार्जमिडकैप 25014,893.95-0.59
निफ्टी मिडकैप सेलेक्ट11,581.40-1.01
निफ्टी टोटल मार्केट12,046.40-0.54
निफ्टी माइक्रोकैप 25021,094.10-2.45
निफ्टी500 लार्जमिडस्मॉल इक्वल-कैप वेटेड16,128.80-0.86
स्रोत: NSE

कैसा रहा सेक्टोरल इंडेक्स का हाल?

ब्रॉड मार्केट के पैटर्न पर सेक्टोरल इंडेक्स में भी बिकवाली हावी रही. अमेरिकी बाजार में आई तेजी का असर भारतीय बाजार के आईटी स्टॉक्स पर दिखा, जिसकी वजह से निफ्टी आईटी 1.32 फीसदी तेजी के साथ टॉप गेनर रहा. वहीं, ट्रंप के वेनेजुएला ऑयल पर टैरिफ के ऐलान की वजह से निफ्टी ऑयल एंड गैस में 1.34 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.

IndexCurrent%Chng
निफ्टी ऑटो21,737.60-0.92
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 25/5026,790.55-0.13
निफ्टी एफएमसीजी53,131.30-0.19
निफ्टी आईटी37,706.901.32
निफ्टी मीडिया1,524.00-1.59
निफ्टी मेटल9,132.90-1.4
निफ्टी फार्मा21,542.50-1.05
निफ्टी पीएसयू बैंक6,216.95-1.73
निफ्टी प्राइवेट बैंक25,861.050.07
निफ्टी रियल्टी863.2-1.46
निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स13,955.15-0.76
निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स35,680.35-1.93
निफ्टी ऑयल एंड गैस10,555.05-1.34
निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर41,283.05-0.06
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज एक्स-बैंक26,417.40-0.62
निफ्टी मिडस्मॉल फाइनेंशियल सर्विसेज14,855.80-0.95
निफ्टी मिडस्मॉल आईटी एंड टेलीकॉम9,287.90-0.15