Sensex-Nifty लाल निशान में बंद, सात दिन की तेजी का रुख टूटा; निवेशकों के 4.40 लाख करोड़ डूबे

Share Market लगातार सात दिन की तेजी के बाद गिरावट के जोन में आ गया है. बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी बुधवार 26 मार्च को लाल निशान में बंद हुए. बाजार में हुई बिकवाली के चलते मार्केट कैप में आई गिरावट के चलते निवेशकों को 4.40 लाख करोड़ का नुकसान हुआ है.

गिरावट में बंद हुआ बाजार Image Credit: GettyImages

Indian Equity Market में लगातार सात दिन से जारी तेजी का रुख बुधवार 26 मार्च को थम गया है. बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी सहित सभी ब्रॉड मार्केट इंडेक्स और सेक्टोरल इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए हैं, जिससे बाजार में हुई व्यापक चौतरफा बिकवाली का पता चलता है. Sensex जहां 728.69 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी में 181.80 अंक की गिरावट आई है.

कैसा रहा सेंसेक्स का हाल?

Sensex बुधवार को 78,021.45 अंक पर ओपन हुआ. 77,194.22 अंक के इंट्रा डे लो और 78,167.87 अंक के इंट्रा डे हाई के बाद 0.93% की गिरावट के साथ 728.69 अंक टूटकर 77,288.50 अंक पर बंद हुआ. इस दौरान इंडसइंड बैंक 2.94 फीसदी तेजी के साथ टॉप गेनर स्टॉक रहा. वहीं, 3.54 फीसदी गिरावट के साथ NTPC टॉप लूजर स्टॉक रहा.

निफ्टी का कैसा रहा प्रदर्शन?

बुधवार को निफ्टी 23,700.95 अंक पर ओपन हुआ. इसके बाद 23,451.70 के इंट्रा डे लो और 23,736.50 अंक के इंट्रा डे हाई के बाद 0.77% की गिरावट के साथ 181.80 अंक टूटकर 23,486.85 अंक पर बंद हुआ. इस दौरान निफ्टी के 50 में से 40 स्टॉक लाल निशान में बंद हुए. सेंसेक्स की तरह निफ्टी में भी इंडसइंड बैंक टॉप गेनर और NTPC टॉप लूजर स्टॉक रहा.

ब्रॉड मार्केट का कैसा रहा हाल?

ब्रॉड मार्केट के सभी इंडेक्स बुधवार को लाल निशान में बंद हुए. 1.69 फीसदी गिरावट के साथ निफ्टी माइक्रोकैप 250 टॉप लूजर इंडेक्स रहा. इसके अलावा तीन इंडेक्स ऐसे रहे, जिनमें 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट हुई है.

IndexCurrent%Chng
निफ्टी 10023,990.40-0.7
निफ्टी 20012,951.45-0.69
निफ्टी 50021,275.45-0.76
निफ्टी मिडकैप 10051,646.15-0.62
निफ्टी स्मॉलकैप 10015,936.75-1.07
इंडिया वीआईएक्स13.47-1.21
निफ्टी मिडकैप 15019,106.65-0.63
निफ्टी स्मॉलकैप 507,689.20-0.98
निफ्टी स्मॉलकैप 25014,970.00-1.41
निफ्टी मिडस्मॉलकैप 40017,614.75-0.91
निफ्टी500 मल्टीकैप 50:25:2514,625.30-0.86
निफ्टी लार्जमिडकैप 25014,794.40-0.67
निफ्टी मिडकैप सेलेक्ट11,502.15-0.68
निफ्टी टोटल मार्केट11,951.30-0.79
निफ्टी माइक्रोकैप 25020,737.00-1.69
निफ्टी500 लार्जमिडस्मॉल इक्वल-कैप वेटेड15,981.00-0.92

सेक्टोरल इंडेक्स का प्रर्दशन

ब्रॉड मार्केट की तरह ही NSE के ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए. सिर्फ निफ्टी ऑटो हरे निशान में बंद हुआ. सबसे ज्यादा 1.69 फीसदी की गिरावट के साथ निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर टॉप लूजर इंडेक्स रहा.

IndexCurrent%Chng
निफ्टी ऑटो21,742.800.02
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 25/5026,517.30-1.02
निफ्टी एफएमसीजी52,988.50-0.27
निफ्टी आईटी37,336.70-0.98
निफ्टी मीडिया1,487.35-2.4
निफ्टी मेटल9,097.70-0.39
निफ्टी फार्मा21,360.60-0.84
निफ्टी पीएसयू बैंक6,142.80-1.19
निफ्टी प्राइवेट बैंक25,627.75-0.9
निफ्टी रियल्टी852.05-1.29
निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स13,776.10-1.28
निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स35,588.55-0.26
निफ्टी ऑयल एंड गैस10,411.00-1.36
निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर40,585.45-1.69
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज एक्स-बैंक26,093.65-1.23
निफ्टी मिडस्मॉल फाइनेंशियल सर्विसेज14,740.15-0.78
निफ्टी मिडस्मॉल आईटी एंड टेलीकॉम9,257.25-0.33