दो दिन की तेजी के बाद आज फिसला शेयर बाजार, इन स्टॉक्स में भारी गिरावट
बीते दिन मंगलवार को शेयर मार्केट में रिकवरी देखने को मिली और दोनों ही इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स शुरुआती गिरावट से उबर गए थे, लेकिन आज फिर से मार्केट लाल निशान में ओपन हुआ है.
लगातार दूसरे दिन की तेजी के बाद बुधवार को शेयर मार्केट टूट गया. आज दोनों ही इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट देखने को मिल रही है. बीते दिन मंगलवार को शेयर मार्केट में रिकवरी देखने को मिली और दोनों ही इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स शुरुआती गिरावट से उबर गए थे. मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच आज भारतीय शेयर मार्केट दबाव में नजर आ रहा है.
लाल निशान में निफ्टी और सेंसेक्स
सेंसेक्स 317.69 अंक यानी 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 80,051.34 के स्तर पर कारोबार कर रहा. वहीं निफ्टी 102.80 अंक यानी 0.42 फीसदी की गिरावट के साथ 24,364.05 पर ट्रेड कर रहा है.
10 इंडेक्स लाल निशान में
एनएसई पर 12 में से 10 सेक्टरों में गिरावट आई, सिर्फ एक इंडेक्स स्टेबल नजर आ रहा और एक में तेजी दर्ज की गई. एनएसई निफ्टी फार्मा में सबसे ज्यादा गिरावट आई और एनएसई निफ्टी एफएमसीजी में सबसे ज्यादा तेजी आई है.
बीएसई इंडेक्स
बीएसई पर 12 सेक्टरों में गिरावट दर्ज की गई और आठ सेक्टरों में बढ़त दर्ज की गई. बीएसई कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई और बीएसई इंडस्ट्रियल में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज की गई. बीएसई पर करीब 1,977 शेयरों में तेजी दर्ज की गई, 785 शेयरों में गिरावट देखने को मिला और 100 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
सिप्ला के शेयरों में गिरावट
सिप्ला के शेयरों में दूसरी तिमाही के नतीजे के बाद 4 फीसदी की गिरावट आई. कंपनी ने सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही के लिए कंसोलिडेटेड में 15% की वृद्धि दर्ज की जो पिछले वर्ष की समान अवधि के 1,131 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,303 करोड़ रुपये हो गया.
मैरिको के शेयरों में तूफानी तेजी
मैरिको के शेयरों में दूसरी तिमाही की इनकम की घोषणा के बाद 7 फीसदी का उछाला आया. कंपनी ने सितंबर तिमाही में समेकित कंसोलिडेटेड प्रॉफिट में 20 फीसदी की बढ़ोतरी की घोषणा की, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के 360 करोड़ रुपये की तुलना में 433 करोड़ रुपये तक पहुंच गया.