Stock Market: शेयर बाजार में मजबूती, सेंसेक्स 199 अंक चढ़ा; निफ्टी 85 अंकों की बढ़त के साथ बंद
आज के कारोबार में अडाणी एंटरप्राइजेज, अडाणी पोर्ट्स, एनटीपीसी, हिंडाल्को और श्रीराम फाइनेंस निफ्टी के प्रमुख गेनर्स में शामिल रहे. सेक्टोरल फ्रंट की बात करें तो IT और FMCG को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 2 फीसदी की तेजी रही जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 1.7 फीसदी बढ़ा.
Live Coverage
-
कौैन है टॉप लूजर्स और गेनर्स
आज के कारोबार सत्र में अडाणी पावर, इंडियन ओवरसीज बैंक और IDBI बैंक में जोरदार तेजी दर्ज की गई. वहीं, एचसीएल टेक, प्रिज्म जॉनसन और यूनाइटेड स्पिरिट्स में भारी गिरावट देखने को मिली.
-
डॉलर के मुकाबले 86.64 पर पहुंचा रुपया
भारतीय रुपया मंगलवार को नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ. यह 86.64 प्रति डॉलर पर रहा, जो सोमवार के 86.58 प्रति डॉलर के स्तर से नीचे है.
-
शेयर बाजार में मजबूती: सेंसेक्स 199 अंक चढ़ा, निफ्टी 85 अंकों की बढ़त के साथ बंद
सेंसेक्स 199.30 अंक या कहें 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 76,529.31 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 85.35 अंक या 0.37 प्रतिशत की मजबूती के साथ 23,171.30 पर बंद हुआ. सोमवार की गिरावट के बाद आज बाजार हरे निशान पर बंद हुआ. इस दौरान 2,592 कंपनियों के शेयरों में तेजी रही और 909 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. 78 कंपनियों के शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
-
HDFC AMC ने पेश किए तिमाही रिजल्ट
एचडीएफसी एएमसी के तीसरी तिमाही के नतीजों में शानदार बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 31 फीसदी बढ़कर 641 करोड़ रुपये हो गया है. जबकि रेवेन्यू में 39 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
-
मेटल इंडेक्स में 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी
आज के कारोबार में मेटल इंडेक्स में 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है. इस इंडेक्स में शामिल 15 शेयरों में 13 में तेजी वहीं 2 शेयर में बिकवाली देखी जा रही है.
-
Mobikwik के शेयर 5 फीसदी उछले
आज कारोबार के दौरान Mobikwik के शेयरों में शानदार तेजी देखी जा रही है. शेयर फिलहाल 5 फीसदी की उछाल के साथ 535.75 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. बीते एक हफ्ते में शेयर 5 फीसदी टूटता दिखा है.
-
Vodafone Idea में 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी
आज के कारोबार में Vodafone Idea के शेयरों में 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी जा रही है. शेयर अभी 4.39 फीसदी की तेजी के साथ 8.08 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. शेयर बीते एक हफ्ते में 2.8 फीसदी रिटर्न दिया है.
-
दिसंबर में WPI 2.37 फीसदी बढ़ा
दिसंबर में भारत की थोक मूल्य सूचकांक (WPI) 2.37 प्रतिशत तक बढ़ गई, जो नवंबर में 1.89 प्रतिशत थी। इस वृद्धि का मुख्य कारण निर्मित वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी और पिछले साल की कम तुलना का असर (लो बेस इफेक्ट) है. यह जानकारी सरकार ने मंगलवार को जारी की.पिछले साल दिसंबर में WPI आधारित महंगाई दर 0.86 प्रतिशत थी
-
गिरावट के बाद Kalyan Jewellers में तेजी
आज के कारोबार में Kalyan Jewellers के शेयरों में तेजी देखी जा रही है. बीते कई दिनों से इसमें गिरावट देखी गई थी. शेयर फिलहाल 4.24 फीसदी तेजी के साथ 596 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. शेयर बीते एक हफ्ते में 23 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई थी.
-
BSE ltd पर ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज ने इसे “BUY” की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 6,500 रुपये प्रति शेयर बताया है. जब ब्रोकरेज ने इसका टारगेट दिया है. शेयर फिलहाल 5.92 फीसदी तेजी के साथ 5,463 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है.
-
IRFC के शेयर उछले
आज के कारोबार में IRFC के शेयर उछलते नजर आ रहे हैं. शेयर फिलहाल 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 135.16 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. शेयर बीते एक महीने में 15 फीसदी टूट चुका है.
-
17 फीसदी उछला ADANI Power
आज बाजार में तेजी देखी जा रही है. इस तेजी में ADANI Power 17 फीसदी से ज्यादा उछलता दिख रहा है. शेयर फिलहाल 17.63 फीसदी की तेजी के साथ 529 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है.
-
HCL Technologies में बड़ी गिरावट
आज के कारोबार में HCL Technologies में बड़ी गिरावट देखी जा रही है. शेयर फिलहाल 9 फीसदी की गिरावट के साथ 1,809 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं. दलअसल, कल कंपनी ने कल अपनी तिमाही नतीजा पेश किया था.
-
Quadrant Future Tek IPO: 29 फीसदी प्राीमियम पर लिस्ट हुए कंपनी के शेयर
Quadrant Future Tek के शेयर आज यानी 14 जनवरी को मार्केट में लिस्ट हो गए हैं. कंपनी के शेयर NSE पर अपने आईपीओ प्राइस बैंड 290 रुपये के मुकाबले 27.5 प्रीमियम के साथ 370 रुपए पर लिस्ट हुए. वहीं BSE पर यह 29 प्रतिशत बढ़त के साथ 374 रुपए पर लिस्ट हुए. 290 करोड़ रुपये का यह आईपीओ 7 जनवरी से 9 जनवरी तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. आईपीओ का प्राइस बैंड 275-290 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया था.
-
Avax Apparels IPO की दमदार लिस्टिंग
आज बाजार में Avax Apparels के शेयरों की दमदार लिस्टिंग हुई. 90 फीसदी प्रीमियम पर कंपनी के शेयर लिस्ट हुए. इसके लिए इश्यू प्राइस 70 रुपये रखा गया था. जो 7 जनवरी से 9 जनवरी 2025 के बीच खुला था.वहीं इसका इश्यू साइज 1.92 करोड़ रुपये था.
-
Adani Energy Solutions में शानदार तेजी
आज के कारोबार में Adani Energy Solutions में शानदार तेजी देखने को मिल रही है. शेयर अभी 6.77 फीसदी की तेजी के साथ 735 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. शेयर में बीते एक महीने में 11 फीसदी से ज्यादा गिरावट देखी गई है.
-
JSW Energy 4 फीसदी उछला
आज बाजार में हरियाली देखी जा रही है. इस तेजी में JSW Energy में 5 फीसदी की उछाल देखने को मिल रही है. शेयर फिलहाल 544 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. बीते एक महीने में शेयर 21 फीसदी टूट चुका है.
-
Zomato में जोरदार तेजी
आज के कारोबार में Zomato के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. शेयर फिलहाल 3.43 फीसदी की तेजी के साथ 234 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. शेयर बीते एक महीने में 19 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है.
-
Adani Power में बंपर तेजी
आज के कारोबार में Adani Power के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. शेयर फिलहाल 5.92 फीसदी की तेजी के साथ 476 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है.
-
हरे निशान में खुला बाजार
कल की बड़ी गिरावट के बाद आज बाजार की शुरुआत हरे निशान में होती दिख रही है. सेसेक्स फिलहाल 361 अंकों की तेजी के साथ 76,683 के लेवल पर वहीं निफ्टी 120 अंकों की तेजी के साथ 23,204 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. कारोबार के दौरान सरकारी बैंक और ऑटो शेयरों में शानदार बढ़त देखने को मिल रही है.
-
कैसा रहा था अमेरिका बाजारों का कारोबार
सोमवार को अमेरिकी शेयरों में मिलाजुला रुख रहा. डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.9 फीसदी की तेजी देखी गई. एसएंडपी 500 में पहले की गिरावट से उबरते हुए 0.2 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. वहीं नैस्डैक कंपोजिट में गिरावट दर्ज की गई और यह 0.4 फीसदी नीचे बंद हुआ.
-
ITI Limited को मिला ऑर्डर
सरकारी कंरनी ITI Limited ने बताया कि उसे वाई-फाई एंड लैन तथा इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी सिस्टम (CCTV) के लिए 64 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिले है. कंपनी को ओडिशा के संबलपुर यूनिवर्सिटी से वाई-फाई और लैन के लिए 35 करोड़ रुपये का ऑर्डर प्रप्त हुआ है.वहीं मध्य रेलवे से इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी सिस्टम के लिए 29.14 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है.
-
एशियन बाजारों में तेजी
आज के शुरुआती कारोबार में ( सुबह के 8:48 बजे तक) गिफ्ट निफ्टी 149 अंकों की तेजी के साथ 23,279 कारोबार कर रहा है.
हैंग सेंग 254 अंकों की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है.
ताइवान स्टॉक एक्सचेंज (TWSE) में 205 अंकों की बड़ी शानदार तेजी देखी जा रही है.
सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम में 0.17 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है.
कॉस्पी में 0.16 फीसदी की मामूली तेजी देखने को मिल रही है. -
इन शेयरों में दिख सकता है एक्शन
कल की बड़ी गिरावट के बाद आज बाजार के साथ-साथ कुछ शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है. इन शेयरों में Angel One, Anand Rathi Wealth, Himadri Speciality Chemical, HCL Tech, Adani Energy Solutions, Zee Media Corp, JSW Energy, Delta Corp, United Spirits और ITI Limited शामिल हैं.