धाराशायी हुआ शेयर बाजार, 2 फीसदी से ज्यादा टूटे सेंसेक्स-निफ्टी, रियल्टी के शेयरों में तबाही

आज के शुरुआती कारोबार के कुछ देर बाद सेंसेक्स-निफ्टी ने थोड़ी रिकवरी करने की कोशिश की. लेकिन कुछ ही देर में ही धराशायी हो गया. सेंसेक्स फिलहाल 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 82,508 और निफ्टी भी 2,11 फीसदी गिरावट या 546 अंकों की गिरावट के साथ 25,252 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

गिरावट में बंद हुआ बाजार Image Credit: TV9 Bharatvarsh

आज के शुरुआती कारोबार के कुछ देर बाद सेंसेक्स-निफ्टी ने थोड़ी रिकवरी करने की कोशिश की. लेकिन कुछ ही देर में ही धराशायी हो गया. सेंसेक्स फिलहाल 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 82,508 और निफ्टी भी 2,11 फीसदी गिरावट या 546 अंकों की गिरावट के साथ 25,252 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

कमजोर ग्लोबल सेंटींमेट का असर भी भारतीय शेयर बाजार पर साफ-साफ देखा जा रहा है. सेंसेक्स और निफ्टी करीब 1 फीसदी टूटते नजर आ रहे हैं. आज भारतीय शेयर बाजार बंपर गिरावट के साथ खुला. सेंसेक्स फिलहाल 243 अंक लुढ़कर 83,407 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी भी 242 अंक की गिरावट के साथ 25,551 के लेवल पर कारोबार करता नजर आ रहा है. निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से मात्र 4 शेयर हरे निशान में वहीं 46 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे हैं. आज के कारोबार के दौरान निफ्टी के सेक्टर रियल्टी के शेयरों में भयंकर गिरावट देखी जा रही है.

निफ्टी के टॉप गेन

स्टॉक का नामबढ़त ( फीसदी में)
जेएसडब्लू स्टील1.56
ओएनजीसी1.54
टाटा स्टील0.21
ब्रिटानिया0.06

निफ्टी के टॉप-5 लूजर

स्टॉक का नामगिरावट ( फीसदी में)
बीपीसीएल2.89
आइसर मोटर2.73
एम एंड एम2.04
विप्रो2.03
एसियन पेंट2.00

सेंसेक्स के शेयरों का हाल?

क्या कहते हैं निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स?

आज के शुरुआती कारोबार में निफ्टी के सेक्टर, मेटल (0.21 फीसदी) को छोड़कर सभी में गिरावट नजर आ रही है. आईटी ( -0.89 फीसदी), बैंंक ( -0.68 फीसदी), रियल्टी (- 1.73 फीसदी), एफएमसीजी ( -1.41 फीसदी) और फार्मा ( -0.74 फीसदी ) की गिरावट नजर आ रही है.

क्या कहते हैं FIIs और DIIs के आंकड़े?

NSE के डेटा के मुताबिक, घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 1 अक्टूबर को 14,435.20 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं विदेशी निवेशकों (FIIs) ने भी 12,627.79 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे लेकिन 18,207.14 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. बीते कारोबारी दिन FIIs की की नेट वैल्यू निगेटिव देखने को मिली.

कैसा था मंगलवार को शेयर बाजार?

मंगलवार को सेंसक्स जहां 0.04 फीसदी यानी 33.49 अंक की गिरावट के साथ 84,266.29 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 0.05 फीसदी यानी 13.95 अंक की गिरावट के साथ 25,796.90 पर बंद हुआ. हालांकि, इस दौरान अहम इंडक्सों में शामिल बेंकेक्स और बैंक निफ्टी हरे निशान में बंद हुए. सोमवार को बीएसई में 4,054 कंपनियों के स्टॉक्स में कारोबार हुआ. 2,300 कंपनियों के स्टॉक्स में बढ़ोतरी देखी गई. 1,655 कंपनियों के स्टॉक्स में में गिरावट देखी गई. 91 कंपनियों के स्टॉक्स में कोई बदलाव नहीं हुआ. 240 कंपनियों के स्टॉक 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर रहे. वहीं, 37 कंपनियों के स्टॉक सालभर के निचले स्तर पर रहे. 399 कंपनियों के स्टॉक्स अपर सर्किट में रहे. जबकि, 216 कंपनियों के स्टॉक्स लोअर सर्किट में रहे.