हफ्ते के पहले दिन लाल रंग में डूबा बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी 1 फीसदी से ज्यादा टूटे, ओला के शेयर लगभग 10 फीसदी लुढ़के

आज शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई. लेकिन शुरुआती तेजी के कुछ ही देर बाद बाजार में बिकवाली हावी हो गई, सेंसेक्स फिलहाल 80,875 और निफ्टी 24,733 के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है. निफ्टी के सेक्टर मीडिया और मेटल में भीषण गिरावट देखी जा रही है.

स्टॉक मार्केट में भारी गिरावट Image Credit: TV9 Bharatvarsh

आज शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई. लेकिन शुरुआती तेजी के कुछ ही देर बाद बाजार में बिकवाली हावी हो गई, सेंसेक्स फिलहाल 80,875 और निफ्टी 24,733 के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है. निफ्टी के सेक्टर मीडिया और मेटल में भीषण गिरावट देखी जा रही है.

बाजार के शुरुआता रुझान ये रहे थे

शुक्रवार को भारी उतार-चढ़ाव के बाद आज शुरुआती कारोबार के दौरान शेयर बाजार में तेजी नजर आ रही है. सेंसेक्स 249 अंक की तेजी के साथ 81,977 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी भी 72 अंक बढ़कर 25,084 के लेवल पर कारोबार करता नजर आ रहा था. निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 41 शेयर हरे निशान में वहीं 9 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे थे. आज के कारोबार के दौरान निफ्टी के सभी सेक्टरों में तेजी देखी जा रही थी.

निफ्टी के टॉप-गेनर

शेयर का नामबढ़त ( फीसदी में )
आईटीसी1.57
ट्रेंट1.43
एचसीएल टेक1.41
विप्रो1.39
हीरोमोटोकॉर्प1.16

निफ्टी के टॉप-लूजर

शेयर का नामगिरावट ( फीसदी में )
टाइटन0.49
हिन्दुस्तान यूनिलिवर0.39
ब्रिटानिया0.23
पॉवरग्रिड0.19
ओएनजीसी0.17

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

क्या है सेक्टोरल इंडेक्स का हाल?

निफ्टी के सभी सेक्टर मेैं आज तेजी नजर आ रही है. निफ्टी आईटी ( 0.82 फीसदी ), रियल्टी ( 0.95 फीसदी ), ऑयल एंड गैस ( 0.13 फीसदी), बैंक ( 0.53 फीसदी ), मीडिया ( 0.92 फीसदी ), मेटल ( 0.24 फीसदी ) और ऑटो ( 0.47 फीसदी) गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. हालांकि ये शुरुआती रुझान थे.

FIIs और DIIs की खरीदारी और बिक्री क्या रही?

NSE के डेटा के मुताबिक, घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 4 अक्टूबर को 29,286.53 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 11,381.45 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं विदेशी निवेशकों (FIIs) ने भी 14,524.79 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे लेकिन 24,421.74 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. बीते कारोबारी दिन FIIs ने जितने शेयर खरीदे उससे कहीं ज्यादा शेयरों की बिक्री करते नजर आए.

कैसा था शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार?

शुक्रवार को सेंसेक्स 0.98 फीसदी या 808.65 अंक की गिरावट के साथ 81,688.45 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी 0.93 फीसदी या 235.50 अंक की गिरावट के साथ 25,014.60 पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 में 8 स्टॉक्स हरे निशान में बंद हुए, जबकि 22 लाल निशान में बंद हुए. इसी तरह निफ्टी के 50 में से 13 स्टॉक्स के भाव बड़े, जबकि 37 में गिरावट देखी गई. बढ़ने वाले स्टॉक्स में इंफोसिस, टीसीएस, विप्रो, टेक महिंद्रा और एचसीएल जैसे आईटी स्टॉक्स के साथ ही बैंकिंग शेयरों ने भी दम दिखाया.