भारतीय बाजार में शानदार तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी आधा फीसदी से ज्यादा उछले, बैंकिंग और आईटी शेयरों में जबरदस्त खरीदारी

आज शुरुआती कारोबार के बाद बाजार में शानदार तेजी नजर आ रही है. सेंसेक्स फिलहाल 632 अंक बढ़त के साथ 82,012 के लेवल पर वहीं निफ्टी 175 अंकों की शानदार बढ़त के साथ 25,140 के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है. बैंकिंग और आईटी के शेयरों में शानदार तेजी देखी जा रही है.

लाइव स्टॉक मार्केट अपडेट. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

आज शुरुआती कारोबार के बाद बाजार में शानदार तेजी नजर आ रही है. सेंसेक्स फिलहाल 632 अंक बढ़त के साथ 82,012 के लेवल पर वहीं निफ्टी 175 अंकों की शानदार बढ़त के साथ 25,140 के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है. बैंकिंग और आईटी के शेयरों में शानदार तेजी देखी जा रही है.

हफ्ते के पहले दिन शुरुआती कारोबार में, भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुलता नजर आया. सेंसेक्स 254 अंक बढ़कर 81,640 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी भी 77 अंक की बढ़त के साथ 25,043 के लेवल पर कारोबार करता नजर आ रहा था. निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 34 शेयर लाल निशान में वहीं 16 शेयर हरे निशान में कारोबार करते दिख रहे थे. कारोबार के दौरान मेटल के शेयरों में तेजी देखी जा रही थी.

निफ्टी के टॉप गेनर

शेयर का नामबढ़त ( फीसदी में )
विप्रो2.69
जेएसडब्लू स्टील1.87
एलटी1.53
टाटा स्टील1.48
श्रीराम फाइनेंस1.32

निफ्टी के टॉप लूजर

शेयर का नामगिरावट ( फीसदी में )
महिन्द्रा एंड महिन्द्रा0.58
ओएनजीसी0.27
पॉवरग्रिड0.21
भारती एयरटेल0.17
अल्ट्राटेक सीमेंट0.15

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

क्या है सेक्टोरल इंडेक्स का हाल?

आज निफ्टी के सभी सेक्टर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. शुरुआती कारोबार में निफ्टी के सेक्टर, बैंक ( 0.27 फीसदी ), ऑटो ( 0.01 फीसदी ), आईटी ( 0.72 फीसदी ), एफएमसीजी ( 0.09 फीसदी) और मेटल ( 1.14 फीसदी ) की तेजी नजर आ रही थी.

क्या है FIIs DIIs के आंकड़े?

NSE के डेटा के मुताबिक, बीते कारोबारी दिन यानी 11 अक्टूबर को घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 11,906.51 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 8,175.64 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं विदेशी निवेशकों (FIIs) ने भी 6,219.76 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे लेकिन 10,382.42 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. बीते कारोबारी दिन FIIs की नेट वैल्यू -4,162.66 देखने को मिली.

कैसा रहा था शुक्रवार को भारतीय बाजार ?

भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी शुक्रवार को लगभग सपाट स्तरों पर लाल रंग में बंद हुए थे. सेंसेक्स में जहां 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 81,381.36 पर बंद हुआ था. निफ्टी भी 24,964.25 के स्तर पर 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ. सितंबर में लगातार करीब 10 दिन तक हर रोज नए ऑल टाइम हाई लेवल क्रिएट करने के बाद अक्टूबर में 8 कारोबारी सत्र में सेंसेक्स में जहां 2,842 अंक की गिरावट आ चुकी है. वहीं, निफ्टी में 822 अंक की गिरावट आई है. सितंबर में बने ऑल टाइम हाई लेवल से तुलना करें, तो सेंसेक्स में 85,978 अंक के अपने ऑल टाइम हाई लेवल से 4,597 अंक गिर चुका है. इसी तरह निफ्टी 26,277 के ऑलटाइम हाई से 1,313 अंक गिर चुका है.