ट्रंप जीत की ओर, सेंसेक्स 764 अंक तो निफ्टी भी 224 अंक उछला, डिक्सन 9 फीसदी उछला
शुरुआती कारोबार के बाद बाजार और भी मजबूत होता नजर आ रहा है. सेंसेक्स फिलहाल 764 अकों की तेजी के साथ 80,254 के स्तर पर तो वहीं निफ्टी भी की 224 अंक बढ़त के साथ 24,441 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. आज मिडकैप के शेयरों में शानदार तेजी नजर आ रही है.
शुरुआती कारोबार के बाद बाजार और भी मजबूत होता नजर आ रहा है. सेंसेक्स फिलहाल 764 अकों की तेजी के साथ 80,254 के स्तर पर तो वहीं निफ्टी भी की 224 अंक बढ़त के साथ 24,441 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. आज मिडकैप के शेयरों में शानदार तेजी नजर आ रही है.
शुरुआती रुझान ये रहे थे-
कल बाजार में शानदार तेजी के बाद आज भारतीय बाजार मजबूती के साथ खुलता दिख रहा था. सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 160 अकों की तेजी के साथ 79,640 के स्तर पर तो वहीं निफ्टी भी की 40 अंक बढ़त के साथ 24,255 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी-50 में शामिल 50 शेयरों में 43 शेयरों कमजोरी में वहीं 7 शेयर मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे.
निफ्टी में चढ़ने वाले शेयर
शेयर का नाम | तेजी ( फीसदी में ) |
एचसीएल टेक | 1.07 |
विप्रो | 1.06 |
हिन्दुस्तान यूनिलीवर | 0.98 |
बजाज ऑटो | 0.92 |
इंफोसिस | 0.84 |
निफ्टी में गिरने वाले शेयर
शेयर का नाम | गिरावट ( फीसदी में ) |
टाइटन | 1.33 |
एसियन पेंट | 0.36 |
कोटक बैंक | 0.35 |
भारती एयरटेल | 0.31 |
अडानी पोर्ट्स | 0.30 |
सेंसेक्स के शेयरों का हाल ये रहा
सेक्टोरल इंडेक्स का परफॉर्मेंस
आज के शुरुआती कारोबार में निफ्टी के सेक्टर, निफ्टी बैंक ( 0.27 फीसदी ), ऑटो ( 0.02 फीसदी ), आईटी ( 0.79 फीसदी ), मीडिया ( 0.22 फीसदी ) और रियल्टी ( 1.55 फीसदी ) में तेजी वहीं मेटल ( -0.87 फीसदी ) और एफएमसीजी ( -0.07 फीसदी ) गिरावट नजर आ रही थी.
क्या है FIIs-DIIs के आंकड़े?
NSE के डेटा के मुताबिक, बीते कारोबारी दिन यानी 5 नवंबर को घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 12,616.72 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 9,585.76 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं विदेशी निवेशकों (FIIs) ने भी 11,851.47 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे लेकिन 14,420.88 करोड़ रुपये के शेयर बेचते दिखे.
कैसा रहा था कल का बाजार?
मंगलवार को भारतीय बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में जोरदार उछाल देखने को मिला था. सेंसेक्स 0.88 फीसदी के उछाल के साथ 79,476.63 अंक पर बंद हुआ था. निफ्टी के 50 में से 39 शेयर आज ग्रीन मार्क में बंद हुए और 11 लाल निशान में बंद हुए थे. सेक्टोरल इंडेक्स में सबसे ज्यादा उछाल मेटल सेक्टर में देखा गया. इसमें 2.8 फीसदी की बढ़त देखी गई थी. इसके अलावा सभी बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज से जुड़े इंडेक्स मे भी 1 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखा गया था. सबसे खराब प्रदर्शन एफएमसीजी और मीडिया सेक्टर का रहा था.