भारतीय बाजार में उतार-चढ़ाव का खेल, सेंसेक्स 747 तो निफ्टी भी 196 अंक चढ़ा; बैंक-आईटी के शेयर बने रॉकेट
भारतीय शेयर बाजार आज खूब वॉलिटिलिटी नजर आ रही है. सेंसेक्स फिलहाल 747 अंक की बढ़त के साथ 83,245 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी भी 196 अंकों की तेजी के साथ 25,185 के लेवल पर कारोबार करता नजर आ रहा है. अभी बैंक और आईटी के शेयरों में जबरदस्त खरीदारी देखा जा रहा है.
भारतीय शेयर बाजार आज खूब वॉलिटिलिटी नजर आ रही है. सेंसेक्स फिलहाल 747 अंक की बढ़त के साथ 83,245 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी भी 196 अंकों की तेजी के साथ 25,185 के लेवल पर कारोबार करता नजर आ रहा है. अभी बैंक और आईटी के शेयरों में जबरदस्त खरीदारी देखा जा रहा है.
कल के भयंकर बिकवाली के बाद आज भी शुरुआती कारोबार के दौरान शेयर बाजार में गिरावट नजर आ रही थी. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 151 अंक की गिरावट के साथ 82,342 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी भी 62 अंक लुढ़कर 25,185 के लेवल पर कारोबार करता नजर आया. निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से मात्र 18 शेयर हरे निशान में वहीं 32 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे थे. आज के कारोबार के दौरान निफ्टी के सेक्टर, रियल्टी के शेयरों में भयंकर गिरावट देखी जा रही थी.
निफ्टी के टॉप-गेनर (शुरुआती कारोबार के दौरान)
शेयर का नाम | बढ़त ( फीसदी में ) |
ओएनजीसी | 1.16 |
विप्रो | 0.82 |
एचसीएल टेक | 0.67 |
टेक महिन्द्रा | 0.63 |
टीसीएस | 0.62 |
निफ्टी के टॉप-लूजर
शेयर का नाम | गिरावट ( फीसदी में ) |
बीपीसीएल | 2.52 |
बजाज फाइनेंस | 2.40 |
ट्रेंट | 1.73 |
एसियन पेंट | 1.46 |
बजाज ऑटो | 1.33 |
सेंसेक्स के शेयरों का हाल ये रहा
क्या है सेक्टोरल इंडेक्स का हाल?
निफ्टी के सेक्टर, निफ्टी आईटी ( 0.48 फीसदी ) को छोड़कर सभी सेक्टर दबाव में नजर आ रहे थे. सेक्टर रियल्टी ( -2.40 फीसदी ), ऑयल एंड गैस ( -0.57 फीसदी), बैंक ( -0.21 फीसदी ), मीडिया ( -0.67 ), मेटल ( -0.84 ) और ऑटो ( -0.44 फीसदी) गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे. हालांकि ये शुरुआती रुझान थे.
FIIs और DIIs की खरीदारी और बिक्री क्या रही?
NSE के डेटा के मुताबिक, घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 3 अक्टूबर को 25,294.47 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 12,380.51 करोड़ रुपये के शेयर बेचते नजर आए. वहीं विदेशी निवेशकों (FIIs) ने भी 17,311.95 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे लेकिन 32,555.18 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. बीते कारोबारी दिन FIIs की की नेट वैल्यू निगेटिव देखने को मिली.
कल सेंसेक्स-निफ्टी में भारी गिरावट रही
कल यानी गुरुवार को सेंसेक्स जहां 2.10% यानी 1769.19 अंक की गिरावट के साथ 82,497.10 पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी 2.12% के साथ 546.80 अंक गिरकर 25,250.10 पर बंद हुआ था. बीएसई पर लिस्टेड 4 हजार से ज्यादा कंपनियों के निवेशकों को बाजार की गिरावट से करीब 11 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. सेंसेक्स की 30 कंपनियों के शेयर गुरुवार को 28 लाल निशान में बंद हुए थे. इसी तरह निफ्टी की 50 में 48 कंपनियां लाल निशान में बंद हुईं थीं. दोनों इंडेक्स में सिर्फ जेएसडब्ल्यू स्टील ही हरे निशान में रहा.