HomeShare MarketSensex Nifty Live Update Stock Market Live Update Bse Nse
लाल निशान में खुला बाजार, सेंसेक्स 342 अंक वहीं निफ्टी 154 अंक फिसला, अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी बिकवाली
आज बाजार की शुरुआत गिरावट में होती नजर आ रही है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 342 अंक गिरकर 77,283 के स्तर पर तो वहीं निफ्टी भी 154 अंक फिसलकर 23,301 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.
आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान में होती नजर आ रही है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 342 अंक गिरकर 77,283 के स्तर पर तो वहीं निफ्टी भी 154 अंक फिसलकर 23,301 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी-50 में शामिल 50 शेयरों में 9 शेयर तेजी में वहीं, 41 शेयर कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं. शुरुआती कारोबार के दौरान अडानी समूह के शेयरों में भारी दबाव देखा जा रहा है.
निफ्टी के टॉप लूजर
शेयर का नाम
गिरावट ( फीसदी में )
इंफोसिस
2.07
पावरग्रिड
1.29
टेक महिन्द्रा
0.90
टीसीएस
0.75
भारती एयरटेल
0.74
सोर्स-NSE
सेंसेक्स के शेयरों का हाल
निफ्टी को गिराने वाले शेयर
स्टॉक्स का नाम
गिरावट ( फीसदी में )
अडानी एंटरप्राइजेज
10
अडानी पोर्ट्स
10
एसबीआई
2.76
एनटीपीसी
2.02
डा. रेड्डी लैब
1.83
सोर्स-NSE
सेक्टोरल इंडेक्स का हाल
इंडेक्स
करेंट लेवल
बदलाव ( फीसदी में )
ओपेन
हाई
लो
NIFTY BANK
50,245.85
-0.75
50,625.20
50,652.15
50,202.15
NIFTY AUTO
23,139.25
-0.94
23,231.35
23,328.50
23,134.70
NIFTY FINANCIAL SERVICES
23,244.65
-0.68
23,416.20
23,426.20
23,232.00
NIFTY FINANCIAL SERVICES 25/50
25,025.90
-0.86
25,242.50
25,249.30
25,018.05
NIFTY FMCG
56,007.20
-0.66
56,168.90
56,281.95
55,960.65
NIFTY IT
41,873.60
0.3
41,928.90
42,038.75
41,865.70
NIFTY MEDIA
1,927.60
-0.91
1,942.45
1,945.40
1,924.65
NIFTY METAL
8,764.75
-1.74
8,881.05
8,886.15
8,763.90
NIFTY PHARMA
21,625.75
-0.66
21,675.20
21,721.65
21,610.65
NIFTY PSU BANK
6,395.65
-1.52
6,477.25
6,487.75
6,387.70
NIFTY PRIVATE BANK
24,643.20
-0.65
24,802.40
24,822.45
24,625.20
NIFTY REALTY
961.45
-0.5
968.5
969.05
961.3
सोर्स- NSE
FIIs-DIIs के आंकड़े
NSE के मुताबिक, बीते कारोबारी यानी मंगलवार को घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 10,657.81 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 10,873.92 करोड़ रुपये के शेयर बेचते नजर आए.
विदेशी निवेशकों (FIIs) ने भी 15,255.09 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे वहीं, 18,666.82 करोड़ रुपये की बिकवाली की थी.
विदेशी निवेशकों की नेट वैल्यू 3,411.73 करोड़ रुपये रही. जिससे बीते कारोबारी सत्र बाजार में ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली दिखी थी.
कैसा रहा था कल का बाजार?
मंगलवार को शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत अच्छे उछाल के साथ हुई थी. मंगलवार को सेंसेक्स 209 अंक के उछाल के साथ खुला था. दिन में कारोबार के दौरान 78,451.65 अंक के डे हाई पर रहा. वहीं, बाजार बंद होने से ठीक पहले गिरावट का दौर शुरू हुआ और आखिर में 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 239.37 अंक उछलकर 77,578.38 अंक पर बंद हुआ. इस तरह सेंसेक्स अपने डे हाई से 873 अंक गिरकर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी अच्छे उछाल के साथ 23,529.55 अंक पर खुला. इस दौरान 23,780.65 अंक का डे हाई बनाया. आखिर में निफ्टी 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ 64.70 अंक उछलकर 23,518.50 अंक पर बंद हुआ. इस तरह डे हाई से 262 अंक गिरकर बंद हुआ.