लाल निशान में खुला बाजार, सेंसेक्स 342 अंक वहीं निफ्टी 154 अंक फिसला, अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी बिकवाली

आज बाजार की शुरुआत गिरावट में होती नजर आ रही है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 342 अंक गिरकर 77,283 के स्तर पर तो वहीं निफ्टी भी 154 अंक फिसलकर 23,301 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.

स्टॉक मार्केट लाइव अपडेट. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान में होती नजर आ रही है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 342 अंक गिरकर 77,283 के स्तर पर तो वहीं निफ्टी भी 154 अंक फिसलकर 23,301 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी-50 में शामिल 50 शेयरों में 9 शेयर तेजी में वहीं, 41 शेयर कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं. शुरुआती कारोबार के दौरान अडानी समूह के शेयरों में भारी दबाव देखा जा रहा है.

निफ्टी के टॉप लूजर

शेयर का नामगिरावट ( फीसदी में )
इंफोसिस2.07
पावरग्रिड1.29
टेक महिन्द्रा0.90
टीसीएस0.75
भारती एयरटेल0.74
सोर्स-NSE

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

निफ्टी को गिराने वाले शेयर

स्टॉक्स का नामगिरावट ( फीसदी में )
अडानी एंटरप्राइजेज10
अडानी पोर्ट्स10
एसबीआई2.76
एनटीपीसी2.02
डा. रेड्डी लैब1.83
सोर्स-NSE

सेक्टोरल इंडेक्स का हाल

इंडेक्सकरेंट लेवलबदलाव ( फीसदी में )ओपेनहाईलो
NIFTY BANK50,245.85-0.7550,625.2050,652.1550,202.15
NIFTY AUTO23,139.25-0.9423,231.3523,328.5023,134.70
NIFTY FINANCIAL SERVICES23,244.65-0.6823,416.2023,426.2023,232.00
NIFTY FINANCIAL SERVICES 25/5025,025.90-0.8625,242.5025,249.3025,018.05
NIFTY FMCG56,007.20-0.6656,168.9056,281.9555,960.65
NIFTY IT41,873.600.341,928.9042,038.7541,865.70
NIFTY MEDIA1,927.60-0.911,942.451,945.401,924.65
NIFTY METAL8,764.75-1.748,881.058,886.158,763.90
NIFTY PHARMA21,625.75-0.6621,675.2021,721.6521,610.65
NIFTY PSU BANK6,395.65-1.526,477.256,487.756,387.70
NIFTY PRIVATE BANK24,643.20-0.6524,802.4024,822.4524,625.20
NIFTY REALTY961.45-0.5968.5969.05961.3
सोर्स- NSE

FIIs-DIIs के आंकड़े

कैसा रहा था कल का बाजार?

मंगलवार को शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत अच्छे उछाल के साथ हुई थी. मंगलवार को सेंसेक्स 209 अंक के उछाल के साथ खुला था. दिन में कारोबार के दौरान 78,451.65 अंक के डे हाई पर रहा. वहीं, बाजार बंद होने से ठीक पहले गिरावट का दौर शुरू हुआ और आखिर में 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 239.37 अंक उछलकर 77,578.38 अंक पर बंद हुआ. इस तरह सेंसेक्स अपने डे हाई से 873 अंक गिरकर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी अच्छे उछाल के साथ 23,529.55 अंक पर खुला. इस दौरान 23,780.65 अंक का डे हाई बनाया. आखिर में निफ्टी 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ 64.70 अंक उछलकर 23,518.50 अंक पर बंद हुआ. इस तरह डे हाई से 262 अंक गिरकर बंद हुआ.