हरियाली में लौटा बाजार, सेंसेक्स 386 अंक और निफ्टी में 134 अंकों की तेजी, बैंकिंग शेयरों में बंपर खरीदारी

आज बाजार में जबरदस्त वोलैटिलिटी नजर आ रही है. कभी लाल निशान तो कभी हरे निशान में नजर आ रहा है. सेंसेक्स फिलहाल 420 अंक चढ़कर 79,202 के लेवल पर तो निफ्टी भी 137 अंकों की तेजी के साथ 24,130 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.

स्टॉक मार्केट लाइव अपडेट. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

आज बाजार में जबरदस्त वोलैटिलिटी नजर आ रही है. कभी लाल निशान तो कभी हरे निशान में नजर आ रहा है. सेंसेक्स फिलहाल 420 अंक चढ़कर 79,202 के लेवल पर तो निफ्टी भी 137 अंकों की तेजी के साथ 24,130 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.

ये रहे थे शुरुआती रुझान–

कल के भारी गिरावट के बाद आज भी बाजार लुढ़कता नजर आ रहा था. शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स-निफ्टी में भारी गिरावट देखी जा रही थी. सेंसेक्स तब 150 अंक लुढ़कर 78,604 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी भी 80 अंकों की गिरावट के साथ 23,913 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 29 शेयर हरे निशान में वहीं 21 शेयर लाल निशान में नजर आ रहे थे. कारोबार के दौरान मेटल के शेयरों में बंपर खरीदारी देखी जा रही थी.

निफ्टी के टॉप गेनर

शेयर का नाम बढ़त ( फीसदी में )
हिन्डाल्को1.49
टाटा स्टील1.25
जेएसडब्लू स्टील1.20
एचसीएल टेक0.80
कोल इंडिया0.77
सोर्स-NSE

निफ्टी के टॉप लूजर

शेयर का नामगिरावट ( फीसदी में )
ट्रेंट0.79
महिन्द्रा एंड महिन्द्रा0.57
भारती एयरटेल0.57
रिलायंस0.55
एचडीएफसी बैंक0.51
सोर्स- NSE

सेक्टोरल इंडेक्स का हाल

आज के शुरुआती कारोबार में निफ्टी के सेक्टर, ऑटो ( 0.72 फीसदी ), आईटी (0.36 फीसदी ), मेटल ( 1.36 फीसदी ), फार्मा ( 0.56 फीसदी ) और रियल्टी ( 0.04 फीसदी ) में तेजी और एफएमसीजी ( -0.22 फीसदी ), ऑयल एंड गैस ( -0.04 फीसदी ) और मीडिया ( -0.07 फीसदी ) में गिरावट देखी जा रही थी.

सेंसेक्स के शेयरों का हाल ये रहा

क्या है FIIs-DIIs के आंकड़े?

NSE के डेटा के मुताबिक, बीते कारोबारी दिन यानी 4 नवंबर को घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 12,449.82 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 9,513.74 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं विदेशी निवेशकों (FIIs) ने भी 13,786.39 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे लेकिन 18,116.18 करोड़ रुपये के शेयर बेचते दिखे.

कैसा रहा था कल का बाजार?

कल भारतीय बाजार में भूचाल आता दिखा था. सोमवार यानी कल सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई थी, जिसके चलते निवेशकों को करीब 6 लाख करोड़ का नुकसान हुआ. सेंसेक्स जहां 1.18 फीसदी की गिरावट के साथ, वहीं निफ्टी में 1.29 फीसदी की गिरावट आई है. सेंसेक्स 78,782.24 अंक पर बंद हुआ.  निफ्टी के 50 में से सिर्फ 8 हरे निशान में बंद हुए, जबकि 42 में लाल निशान में बंद हुए.