अक्टूबर में Sensex 2,876 और Nifty 824 अंक गिरा, आज सपाट बंद हुआ बाजार, जानें क्या हैं आगे आसार?

वैश्विक, घरेलू और नियामकीय कारणों से भारतीय शेयर बाजार इस महीने की शुरुआत से अब तक लगातार गिरता जा रहा है. शुक्रवार को सेंसेक्स में 230.05 और निफ्टी में 34.20 अंक की गिरावट आई.

सेबी के नए नियमों और पश्चिम एशिया में संघर्ष के चलते बाजार में गिरावट जारी Image Credit: GettyImages

भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी शुक्रवार को लगभग सपाट स्तरों पर लाल रंग में बंद हुए. सेंसेक्स में जहां 0.28% की गिरावट के साथ 81,381.36 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 24,964.25 के स्तर पर 0.14% की गिरावट के साथ बंद हुआ. सितंबर में लगातार करीब 10 दिन तक हर रोज नए ऑल टाइम हाई लेवल क्रिएट करने के बाद अक्टूबर में 8 कारोबारी सत्र में सेंसेक्स में जहां 2,842 अंक की गिरावट आ चुकी है. वहीं, निफ्टी में 822 अंक की गिरावट आई है. सितंबर में बने ऑल टाइम हाई लेवल से तुलना करें, तो सेंसेक्स में 85,978 अंक के अपने ऑल टाइम हाई लेवल से 4,597 अंक गिर चुका है. इसी तरह निफ्टी 26,277 के ऑलटाइम हाई से 1,313 अंक गिर चुका है.

अमेरिकी डाटा का रिपल इफेक्ट

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख, विनोद नायर बाजार के उतार-चढ़ाव को लेकर कहते हैं कि बाजार के लिए किसी भी दिशा में निर्णायक गति हासिल करने के लिए नए ट्रिगर्स नजर नहीं आ रहे हैं. इसी वजह से बाजार फिलहाल एक सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव के बीच झूल रहा है. अमेरिकी महंगाई का डाटा का रिपल इफेक्ट भी पूरी दुनिया के बाजारों पर देखने को मिल रहा है.

ये कारण भी चुनौती

नायर कहते हैं कि अमेरिका में महंगाई के मोर्चे पर सकारात्मक डाटा मिलने की वजह से अब अमेरिकी केंद्रीय बैंक की तरफ से जल्द ही फिर से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद नहीं है. इसके अलावा मौजूदा भू-राजनीतिक चुनौतियों के बीच एफआईआई किफायती बाजारों की ओर रुख कर रहे हैं. हालांकि, घरेलू बाजार की तरलता बरकरार है. इस तरह बाजार में जितनी बिकवाली हो रही है, करीब उतनी ही खरीदारी हो रही है.

शनिवार को चीन के एलान बदल सकता है रुख

चीनी सरकार की तरफ से शनिवार को बाजार और अर्थव्यवस्था को लेकर ठोस रणनीति का एलान किया जाना है. अगर चीनी सरकार की तरफ से पेश योजना निवेशकों को पसंद आती है, तो विदेशी निवेशकों की तरफ से भारतीय बाजार से निकासी में तेजी आ सकती है, जिससे बाजार की दिशा प्रभावित होने की संभावना है. अगर विदेशी निवेशकों को चीनी सरकार के वादों पर भरोसा नहीं हुआ, तो वे फिर से भारतीय बाजार का रुख कर सकेते हैं.

1 अक्टूबर से 11 अक्टूबर के दौरन निफ्टी का मूवमेंट

डेटओपनहाई लो क्लोजिंग
01-Oct-202425788.4525907.625739.225796.9
03-Oct-202425452.8525639.4525230.325250.1
04-Oct-202425181.925485.0524966.825014.6
07-Oct-202425084.12514324694.3524795.75
08-Oct-202424832.22504424756.825013.15
09-Oct-202425065.825234.0524947.724981.95
10-Oct-202425067.0525134.0524979.424998.45
11-Oct-202424,985.3025,028.6524,920.0524,964.25
स्रोत: NSE

1 अक्टूबर से 11 अक्टूबर के दौरन सेंसेक्स का मूवमेंट

डेटओपनहाईलोक्लोजिंग
1/10/202484,257.1784,648.4084,098.9484,266.29
3/10/202483,002.0983,752.8182,434.0282,497.10
4/10/202482,244.2583,368.3281,532.6881,688.45
7/10/202481,926.9982,137.7780,726.0681,050.00
8/10/202480,826.5681,763.2880,813.0781,634.81
9/10/202481,954.5882,319.2181,342.8981,467.10
10/10/202481,832.6682,002.8481,538.9481,611.41
11/10/202481,478.4981,671.3881,304.1581,381.36
स्रोत: BSE