फिर सेंसेक्स और निफ्टी ऑल टाइम हाई पर, सेंसेक्स 190 अंक और निफ्टी में 50 अंकों की तेजी, आईटी शेयर्स में भारी बिकवाली

सेंसेक्स और निफ्टी ने फिर से नया ऑल टाइम हाई बना दिया है. सेंसेक्स 190 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 83,270 के स्तर पर और निफ्टी 50 अंक की तेजी के साथ 25,470 के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है. आज आइटी के शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है.

आज शुरुआती कारोबार के बाद, सेंसेक्स और निफ्टी ने फिर से नया हाई बना दिया है. सेंसेक्स ने 83,303 और निफ्टी ने 25,478 का हाई बनाया. सेंसेक्स फिलहाल 190 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 83,270 के स्तर पर और निफ्टी 50 अंक की तेजी के साथ 25,470 के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है. आज आइटी के शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. निफ्टी आईटी में शामिल 10 शेयरों में सभी 10 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैंं. वहीं, निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 30 शेयर हरे निशान में वहीं 20 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे हैं.

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिवस यानी आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट नजर आ रही है. सेंसेक्स फिलहाल 42 अंक की गिरावट के साथ 82,984 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी भी 21 अंक टूटकर 25,405 के लेवल पर कारोबार करता नजर आ रहा है. निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 28 शेयर हरे निशान में वहीं 22 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे हैं.

निफ्टी के टॉप-5 गेनर

कंपनीबढ़त ( फीसदी में)
श्रीराम फाइनेंस1.70
हीरो मोटोकॉर्प1.46
बजाज फाइनेंस1.38
टाटा मोटर्स0.78
कोल इंडिया0.78

निफ्टी के टॉप-5 लूजर

कंपनीगिरावट ( फीसदी में)
विप्रो1.81
टेक महिन्द्रा1.80
एलटीआई माइंडट्री1.72
इंफोसिस1.49
टीसीएस1.34

क्या है सेक्टोरल इंडेक्स का हाल?

आज के शुरुआती कारोबार में निफ्टी के सेक्टर रियल्टी ( 0.26 फीसदी), फार्मा ( 0.12 फीसदी), एफएमसीजी ( 0.06 फीसदी), हेल्थकेयर ( 0.12 फीसदी) और ऑयल एंड गैस ( 0.18 फीसदी ) में बढ़त देखने को मिल रही है.

वहीं निफ्टी बैंक ( -0.02 फीसदी), ऑटो ( -0.04 फीसदी), आईटी ( -0.44 फीसदी) दबाव के साथ कारोबार कर रहे हैं. हालांकि ये शुरुआती रुझान हैं.

क्या कहते हैं FIIs और DIIs के आंकड़े?
NSE के डेटा के अनुसार, विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 17 सितंबर को 10,959.19 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं साथ घरेलू निवेशकों (DIIs) ने भी 13,095.98 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. लेकिन पिछले कारोबारी दिवस के दिन (FIIs) की नेट वैल्यू पॉजिटिव देखने को मिली.

कैसा था कल का बाजार?

भारतीय शेयर बाजार कल यानी मंगलवार को वैश्विक बाजारों के रुख के मुताबिक सतर्कता से आगे बढ़ता हुआ नजर आया है. सेंसेक्स 0.11% के साथ 90.88 अंक बढ़कर 83,079.66 अंक पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 0.14 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 25,418.55 अंक पर बंद हुआ. दिन की शुरुआत में दोनों ही बेंचमार्क इंडेक्स ने जोरदार शुरुआत की और नए शिखरों को छुआ. सेंसेक्स ने 83,152.41 अंक के साथ और निफ्टी ने 25,441.65 अंक के साथ 52 सप्ताह का नया उच्चतम स्तर छुआ. इससे पहले सोमवार को अमेरिकी बाजार भी इसी सतर्कता के साथ बढ़ते दिखे. वहीं, एशियाई बाजारों में भी ज्यादातर बाजार हरे निशान में बंद हुए हैं.