शेयर बाजार में दिनभर चली रस्साकशी के बाद बुल्स का पलड़ा रहा भारी, सेंसेक्स 81,611 निफ्टी 24,998 पर बंद

भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी गुरुवार को दिनभर की रस्साकशी के बाद बुल्स के फेवर में ग्रीन मार्क में बंद हुआ. इससे पहले बुधवार को दोनों बेंचमार्क इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए, लेकिन दूसरे इंडेक्स में अच्छा कारोबार हुआ, जिससे मार्केट कैपिटलाइजेशन 3 लाख करोड़ बढ़ा.

सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में बंद हुए. Image Credit: GettyImages

शेयर बाजार में पिछले कई दिनों से बुल्स और बेयर्स के बीच जबरदस्त रस्साकशी चल रही है. गुरुवार को भी इसी खींचतान के बीच बेंचमार्क इंडेक्स बुल्स के फेवर में ग्रीन मार्क में बंद हुआ. सेंसेक्स जहां 0.18% यानी 144.31 अंक की बढ़त के साथ 81,611.41 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 0.07% यानी 16.50 अंक बढ़कर 24,998.45 पर बंद हुआ. बुधवार को जहां फार्मा सेक्टर में 2 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखा गया, वहीं गुरुवार को फार्मा सेक्टर के ज्यादातर दिग्गज बिकवाली के दबाव में नजर आए. फार्मा सेक्टर में सबसे ज्यादा गिरावट सेंसेक्स में शामिल सन फार्मा में देखी गई.

वहीं, मशहूर उद्योगपति रतन टाटा के निधन के चलते टाटा समूह की कंसल्टेंसी कंपनी टीसीएस ने गुरुवार को मौजूदा वित्त वर्ष के दूसरे क्वार्टर के नतीजों को टाल दिया. इसे लेकर जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार डॉ. वीके विजयकुमार ने कहा कि निवेशक टीसीएस, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, टाटा कंज्यूमर और इंडियन होटल्स जैसे स्टॉक खरीदकर रतन टाटा और उनके द्वारा बनाए गए महान कॉर्पोरेट साम्राज्य को श्रद्धांजलि दे सकते हैं. रतन टाटा ने समूह के विकास को आगे बढ़ाते हुए विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया और लाखों आम निवेशकों को महान व्यक्ति के दृष्टिकोण से लाभ मिला.

इन कंपनियों के दम पर सेंसेक्स ने बनाई बढ़त

4.16% के उछाल के साथ कोटक बैंक गुरुवार को सेंसेक्स की टॉप गेनर रही. वहीं, 5 टॉप गेनर कंपनियों में जेएसडब्ल्यू स्टील, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक प पावर ग्रिड शामिल हैं. इसके अलावा टेक महिंद्रा 2.32% की गिरावट के साथ टॉप लूजर रही. वहीं, 5 टॉप लूजर में सन फार्मा, इन्फोसिस, टाटा मोटर्स और टाइटन शामिल रहीं.

16 सेक्टर में से 10 लाल निशान में

एनएसई के 16 सेक्टोरल इंडेक्स में से गुरुवार को 10 इंडेक्स लाल निशान में रहे. निफ्टी बैंक, निफ्टी ऑटो, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज और निफ्टी मेटल हरे निशान में रहे. इसके अलावा बाकी सभी इंडेक्स लाल निशान में रहे.

अभी लगते रहेंगे झटके

बाजार के रुख को लेकर जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों की शुरुआत से पहले बाजार का रुझान नेगेटिव दिख रहा है, लेकिन फिर भी यह सेंटिमेंट एक सीमित दायरे में बना रहने की उम्मीद है. एशियाई बाजार खासतौर पर चीन में अच्छा कारोबार हो रहा है. लेकिन, यूरोपीय बाजारों में अमेरिका के मुद्रास्फीति आंकड़ों की वजह से नेगेटिव सेंटिमेंट दिख रहे हैं.