वैश्विक दबाव में लगातार 4 दिन की गिरावट के बाद संभला बाजार, सेंसेक्स 376 और निफ्टी 84 अंक बढ़कर हुए बंद

तेल की कीमतों में गिरावट, अमेरिकी केंद्रीय बैंक की तरफ से ब्याज दरों में कमी की आशंकाओं और घरेलू चिंताओं की वजह से बाजार पिछले सप्ताह लगातार चार सत्रों में लाल निशान में बंद हुआ. हालांकि, सोमवार को बाजार घरेलू और वैश्विक चिंताओं के बीच स्थिरता तलाशते हुए हल्की बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुआ है. सेंसेक्स की 30 में से 16 कंपनियों के शेयर हरे और 14 लाल निशान में बंद हुए.

एल्सिड इन्वेस्टमेंट की तरह इस कंपनी के शेयर ने दिया 65000% का रिटर्न, 5 साल में हजार के बना दिए करोड़ Image Credit: freepik

कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच सोमवार को देश में शेयर बाजार की लाल निशान में शुरुआत हुई. हालांकि, वैश्विक दबाव के चलते भारतीय बाजारों में लगातार 4 दिन से जारी गिरावट सोमवार को दिन के आखिर में थम गई. बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान में बदं हुए. सेंसेक्स जहां 375.61 अंक बढ़कर 81,559.54 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 84.25 अंक बढ़कर 24,936.40 पर बंद हुआ. इसके अलावा शुक्रवार को सबसे ज्यादा टूटने वाला बैंक निफ्टी आज 1.04% के साथ 527.30 अंक बढ़कर 51,104.15 पर बंद हुआ. पिछले सत्र में अमेरिकी बेरोजगारी आंकड़ों की वजह से शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान में बंद हुए. सेंसेक्स 1,017 अंक की गिरावट के साथ 81,183.93 अंक पर बंद हुआ वहीं, निफ्टी 292 अंकों की गिरावट के साथ 24,852.15 अंक पर बंद हुआ था.

बाजार फिलहाल अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती और मंदी की आशंकाओं के बीच स्थिरता हासिल करने का प्रयास कर रहा है. अमेरिका में शुक्रवार को जारी रोजगार के आंकड़ों के रुझान से तय हो गया है कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक की तरफ से श्रम बाजार को गति देने के लिए ब्याज दरों में कम से कम 50 आधार अंकों की कटौती करनी होगी. जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर का कहना है कि कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच नकारात्मक शुरुआत के बावजूद, घरेलू बाजार ने पिछले सप्ताह की भारी गिरावट से कुछ हद तक सुधार दिखाया है. विनोद नायर कहते हैं कि भारतीय बाजार फिलहाल अमेरिका में ब्याज दर में कटौती और मंदी की आशंकाओं के बीच स्थिरता हासिल करने का प्रयास कर रहा है. आने वाले दिनों में अमेरिकी मुद्रास्फीति और बेरोजगारी दावों पर आने वाले आंकड़े बाजार का रुख तय करने में निर्णायक होंगे.

एचयूएल ने भरी उड़ान

हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) सोमवार को सेंसेक्स की टॉप गेनर रही. 2.95% की बढ़त के साथ कंपनी के शेयर 2922 पर बंद हुए. सेंसेक्स की 30 में से 16 कंपनियों के शेयर लाल निशान में बंद हुए. शीर्ष पांच एफएमसीजी सेक्टर से एचयूएल और आईटीसी के अलावा अआईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक औ इंडसइंडबैंंक शामिल हैं. वहीं, सबसे ज्यादा गिरावट टेक महिंद्रा के शेयरों में देखने को मिली. इसके अलावा टॉप लूजर में एनटीपीसी, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स और पावर ग्रिड भी शामिल हैं.

स्रोत : बीएसई वेबसाइट