दीपिका और धोनी ने जिस कंपनी के खरीदे शेयर,उस पर लगे गंभीर आरोप; जानें क्या है पूरा मामला?
बुधवार को जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों भारी गिरावट देखने को मिली. दरअसल, कंपनी पर वित्तीय गड़बड़ी के गंभीर आरोप लगे हैं. इसके कारण शेयरों में भारी गिरावट आई. इसके बाद खबर आई कि भारतीय क्रिकेटर एमएस धोनी और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने कंपनी के 420 करोड़ रुपये के सीरीज बी फंडिंग में हिस्सा लिया था.

Gensol Engineering: जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बुधवार को इसके शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली. दरअसल, कंपनी पर वित्तीय गड़बड़ी के गंभीर आरोप लगे हैं. इसके कारण शेयरों में भारी गिरावट आई. इसके बाद खबर आई कि भारतीय क्रिकेटर एमएस धोनी और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने कंपनी के 420 करोड़ रुपये के सीरीज बी फंडिंग में हिस्सा लिया था. यह अब तक की सबसे बड़ी वैल्यूएशन थी.
वित्तीय गड़बड़ी के लगे हैं आरोप
जेनसोल के शेयर 5 फीसदी गिरकर 122.68 रुपये प्रति शेयर पर खुले. ऐसा इसलिए क्योंकि सेबी ने कंपनी के प्रमोटरों पर सख्त कार्रवाई की. इस वजह से मोस्ट अवेटेड स्टॉक स्प्लिट भी रुक गया. जेनसोल पर इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में वित्तीय गड़बड़ी के आरोप लगे हैं. इसके कारण यह संकट गहराया. हालांकि, जेनसोल के सीईओ अनमोल सिंह जग्गी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है.
ये लोग हैं शामिल
जेनसोल की सीरीज बी फंडिंग में 50 मिलियन डॉलर की वैल्यूएशन थी. इसमें बीपी वेंचर्स, मेफील्ड इंडिया फंड, एमएस धोनी फैमिली ऑफिस और सुमंत सिन्हा जैसे बड़े निवेशक शामिल थे. इसके अलावा, दीपिका पादुकोण का परिवारिक कार्यालय, केए इनोवेशन्स एलएलपी, जनवरी 2019 में सीड राउंड में निवेशक था. हालांकि, कोई ठोस कारण नहीं बताया गया, लेकिन जेनसोल के डायरेक्टर अरुण मेनन ने भी इस्तीफा दे दिया.
क्या हैं शेयरों का हाल?
जेनसोल के शेयर कभी 1,126 रुपये के उच्च स्तर पर थे. कंपनी का मार्केट कैप 4,300 करोड़ रुपये था. अब 122 रुपये तक गिर गए. क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों, जैसे आईसीआरए और केयर, ने भी कंपनी की रेटिंग घटाने में भूमिका निभाई. यह घटना धोनी और दीपिका जैसे बड़े नामों के निवेश के जोखिमों को उजागर करती है.
इसे भी पढ़े- भारी डिस्काउंट पर मिल रहे ये 3 मार्केट लीडर स्टॉक्स, लिस्ट में टाटा समूह का भी शेयर शामिल
Latest Stories

Pi Network की कीमत में आ सकती है बड़ी गिरावट, टोकन अनलॉक के बीच 25 फीसदी फिसल सकता है भाव

अडानी पावर, TATA समेत इन 4 शेयरों में आ सकती है तेजी, फंडामेंटल्स में छिपा है मुनाफे का राज

FIIs ने लगाया इन 10 शेयरों पर दांव, लिस्ट में हैं IndusInd Bank, Suzlon, UPL जैसी मिडकैप कंपनियां
