Multibagger Stock: इस स्टॉक ने 10 हजार को बनाया 25 लाख, अब कंपनी ने बदल दिया नाम
Multibagger Stock: इस स्टॉक ने पिछले पांच साल में बंपर रिटर्न दिया है. हालांकि, हाल के दिनों में इसमें गिरावट आई है. कभी ये शेयर 70 पैसे पर था, अब ये 160 रुपये के ऊपर है और इसका 52 वीक का हाई लेवल 200 रुपये के पार है. इस शेयर ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
Multibagger Stock: पिछले कुछ साल में एक स्मॉल-कैप स्टॉक ने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. सोलर प्रोडक्ट, ईवी चार्जर, डीसी चार्जर और होम एसी चार्जर जैसे प्रोडक्ट बनाने वाली इस कंपनी के शेयर में पिछले पांच सालों में 20 हजार फीसदी तक का उछाल आया है. इस स्टॉक का नाम है सर्वोटेक पावर सिस्टम्स (Servotech Power Systems share है. यह शेयर नेशनल स्टॉक एक्सेंज (NSE) पर लिस्ट है. इस स्टॉक ने लॉन्ग टर्म में निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है. हालांकि, पिछले कुछ दिनों में सर्वोटेक पावर सिस्टम्स के शेयर में गिरावट आई है.
मल्टीबैगर सोलर स्टॉक
सोमवार, 9 दिसंबर को इंट्राडे ट्रेड में सर्वोटेक पावर सिस्टम्स के शेयर की कीमत में 4 फीसदी का उछाल आया. स्मॉल-कैप स्टॉक 182.36 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 183.60 रुपये पर ओपन हुआ और 4 फीसदी बढ़कर 189.67 के स्तर पर पहुंच गया.
हालांकि, पिछले पांच दिनों में इस स्टॉक में 7 फीसदी की गिरावट आई है. इस स्टॉक का 52 वीक का हाई लेवल 205.40 रुपये है. इस लेवल को स्टॉक ने 26 सितंबर को हिट किया था. इस मल्टीबैगर सोलर स्टॉक ने पिछले साल 21 दिसंबर को 73 रुपये पर 52 वीक के लो लेवल को छुआ था. इसके बाद से स्टॉक में लगातार रिकवरी देखने को मिली है.
10 हजार बना 25 लाख
इक्विटी रिसर्च प्लेटफॉर्म ट्रेंडलाइन के अनुसार, पिछले एक साल में इस शेयर में 115 फीसदी से अधिक, पिछले तीन साल में 2513 फीसदी और पिछले पांच साल में 21,611 फीसदी का रिटर्न दिया है. 3 जनवरी 2020 को यह स्टॉक 70 पैसे के आसपास कारोबार कर रहा था. अब ये स्टॉक 160 रुपये के पार है और इसका हाई 200 रुपये से अधिक है. अगर किसी ने 10 हजार रुपये का निवेश पांच साल पहले किया होता, तो उसकी राशि पांच साल बाद 25 लाख रुपये से अधिक में तब्दील हो गई होती.
सोमवार, 9 दिसंबर को एक एक्सचेंज फाइलिंग में, कंपनी ने जर्मनी में माइक्रो-मोबिलिटी के लिए 100 फीसदी सोलर-संचालित ईवी चार्जिंग इफ्रास्ट्रक्चर डेवपल करने के लिए जर्मन फर्म LESSzwei GmbH के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की थी.
कंपनी ने बदल दिया नाम
इलेक्ट्रिक वाहन चार्जर बनाने वाली इस कंपनी ने नाम बदलने की घोषणा की है. एक नियामक फाइलिंग के जरिए कंपनी ने कहा कि वो सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम लिमिटेड के नाम से जानी जाएगी. दिल्ली बेस्ड यह कंपनी एडवांस्ड सोलर प्रोडक्ट, हेल्थ उपकरणों के साथ-साथ एनर्जी एफिशिएंट लाइटिंग के सॉल्यूशन के कारोबार में लगी हुई है.
डिसक्लेमर– Money9live किसी भी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश करने की सलाह नहीं देता है. खबर में सिर्फ शेयर के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले आप किसी वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.