शेयर ने दिया 23,000% का मुनाफा, अब यूपी से मिला ऑर्डर, हाल में जर्मनी से किया था डील
इस शेयर ने बीते 5 साल में 2,3000 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है. कल के कारोबार में इसमें 5 फीसदी की अपर सर्किट लगता नजर आया था. कंपनी एनर्जी एफिसिएंट लाइटिंग प्रोडक्ट जैसे LED लाइट्स और सोलर पंप बनाने में माहिर है.
आज आपको एक ऐसे स्टॉक के बारे में बताएंगे जिसके शेयर में कल, सोमवार को 5 फीसदी की अपर सर्किट लगता नजर आया था. बाजार बंद होने तक मामूली गिरावट के साथ 169.23 रुपये पर बंद हुआ था. इस स्टॉक का नाम Servotech Power Systems है. कारोबार के दौरान इसने 169.41 रुपये का इंट्राडे हाई बनाया. यह उछाल उत्तर प्रदेश न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट अथॉरिटी (UPNEDA) से मिले एक बड़े कॉन्ट्रैक्ट के कारण हुई थी. यह कॉन्ट्रैक्ट कुसुम योजना (कंपोनेंट C-1) के तहत दिया गया है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
क्या है इस प्रोजेक्ट की खासियत?
कंपनी को 31 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट मिला है, जिसके तहत 1,100 सोलर पंप लगाए जाएंगे. ये पंप 2 HP, 3 HP और 5 HP की क्षमता के होंगे और इनके साथ 3 kW, 4.5 kW और 7.5 kW के सोलर सिस्टम लगाए जाएंगे. इसके अलावा, कंपनी इन पंपों के लिए अगले 5 साल तक वॉरंटी और मेंटेनेंस की सेवा भी प्रदान करेगी. यह प्रोजेक्ट उत्तर प्रदेश में खेती को सोलर ऊर्जा से जोड़ने और रिन्यूएबल एनर्जी के इस्तेमाल को बढ़ावा देने में मदद करेगा.
इसे भी पढ़ें- आज से खुल रहा ये IPO, केमिकल का कारोबार, 11 से ज्यादा देशों में कंपनी की पहुंच
Servotech के शेयर की परफार्मेंस
सोमवार के कारोबार में Servotech के शेयरों में 5 फीसदी तक की तेजी देखी गई थी. शेयर बीते एक महीने में 5 फीसदी गिरा है. लंबी अवधि, एक साल में इसने 113 फीसदी की तेजी दिखाई है. वहीं 5 साल में 2,3000 फीसदी से ज्यादा का बंपर रिटर्न दिया है. एक साल के रेंज में शेयर ने 73.50 रुपये का लो और 205.40 रुपये का हाई बनाया था.
कंपनी का प्रदर्शन
Servotech ने वित्तीय वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में जबरदस्त रिजल्ट पेश किए. जिसमें कंपनी का नेट प्रॉफिट 11.24 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 3.12 करोड़ रुपये था. वहीं, कुल आय 200.06 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल 86.59 करोड़ रुपये थी.
जर्मनी से हुई डील
Servotech ने हाल ही में जर्मनी की LESSzwei GmbH के साथ एक डील की है. इस डील के तहत जर्मनी में सोलर पावर्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन लगाए जाएंगे.
Servotech का कामकाज
Servotech Power Systems एनर्जी एफिशिएंट लाइटिंग प्रोडक्ट जैसे LED लाइट्स और सोलर पंप बनाने में माहिर है. इसका फोकस किफायती और टिकाऊ सॉल्यूशन मुहैया प्रदान करना है.
डिस्क्लेमर– मनी9लाइव पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगी.