5 साल 1,800 फीसदी का रिटर्न, अब मिलेगा बोनस शेयर, जान लें रिकॉर्ड डेट
Shakti Pumps के बोर्ड ने 5:1 के रेशियों में बोनस जारी करने की सिफारिश की है. जिसके बाद इस शेयर को लेकर चर्चा तेज हो गई है. आइए इस शेयर से जुड़ी कुछ जरुरी बात जानते हैं.
मल्टीबैगर शेयरों की सवारी कौन नहीं करना चाहता है. कम से समय में बंपर मुनाफा इनकी खासियत होती है. इस कड़ी में एक ऐसा शेयर जिसने अपने निवेशकों की जमकर मुनाफा कमवाया है. इस शेयर ने बीते 5 साल में 2,100 फीसदी का बंपर मुनाफा दिया है. इस शेयर का नाम Shakti Pumps (India) Ltd है. बंपर मुनाफा देने के बाद इसने अपने शेयर धारको को बोनस शेयर जारी करने की तैयारी में है. आइए पूरी बात जानते हैं.
Shakti Pumps शेयरधारकों को दे सकती है बोनस
Shakti Pumps के बोर्ड ने 5:1 के रेशियों में बोनस जारी करने की सिफारिश की है. बोर्ड ने बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट 25 नवंबर 2024 को चुना है. इससे पहले भी कंपनी ने अपने शेयरधारकों को 4 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था.
क्या चल रहा Shakti Pumps के शेयरों के भाव?
Shakti Pumps के शेयर फिलहाल ( खबर लिखते वक्त तक ) 4,680 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहें हैं. बीते एक हफ्ते में इसने 5 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा दिया है. वही एक साल में 330 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. अगर लंबे टाइमफ्रेम में देखें तो शेयर 5 साल में 1,800 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखाई है. एक साल में इसने 928.95 का लो और 5,124.80 रुपये का हाई लगाया था.
- मौजूदा शेयर प्राइस- 4,680 रुपये
- 1 साल में 330% से ज्यादा का रिटर्न
- 5 साल में 1,800 फीसदी से ज्यादा रिटर्न
- एक साल में 928.95 का Low और 5,124.80 रुपये का High बनाया.
इसे भी पढ़ें- एक महीने में पैसा हुआ लगभग डबल, शेयर है कुबेर का खजाना!
कंपनी का फंडामेंटल
Shakti Pumps का मार्केट कैप आज की तारीख तक 9,442 करोड़ रुपये है. इसका पीई रेशियो 28.71 है. वहीं इसका अर्निंग पर शेयर ( EPS ) 164.17 है. इसका बुक वैल्यू 470.34 है. मतलब हुआ कि शेयर अपने बुक वैल्यू के 10 गुना भाव पर ट्रेड कर रहा है. अगर कर्ज देखें तो इसका मतलब है कि कंपनी के पास हर ₹1 की इक्विटी पर केवल 0.17 रुपये का कर्ज है.
डिसक्लेमर– मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.