Shakti Pumps Share: एक ऐलान से उछला सोलर पंप कंपनी का शेयर, 4% से ज्यादा की तेजी, बनाया रिकॉर्ड
शक्ति पंप्स के शेयरों में 7 जनवरी को जबरदस्त तेजी देखने को मिली. स्टॉक में 4 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला, जिससे स्टॉक उछलकर अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया, इससे निवेशकों की चांदी हो गई. तो किस वजह से स्टॉक्स में देखने को मिली बढ़त आइए जानते हैं.
Shakti Pumps Share Price: शक्ति पंप्स के शेयरों में मंगलवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली. शेयर की कीमत 4.34% फीसदी से ज्यादा उछलकर 1,274 रुपये पर पहुंच गया. इसी के साथ शेयर अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. शक्ति पंप्स के शेयरों में यह तेजी कंपनी की ओर से किए QIP के जरिए फंड जुटाने के फैसले के बाद आई है.
कंपनी ने हाल ही में एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी थी कि वह योग्य संस्थागत प्लेसमेंट के माध्यम से 400 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना बना रही है. यह रकम एक या अधिक किस्तों या अधिक निर्गमों से जुटाया जाएगा. इसके लिए बोर्ड ने ट्रेजरी कमेटी को प्रस्तावित फंड जुटाने की शर्तों और नियमों को तय करने के लिए पोस्टल बैलट नोटिस को मंजूरी देने के लिए अधिकृत किया है.
कितना आया शेयरों में उछाल?
शक्ति पंप्स के शेयर की ओपनिंग मंगलवार 1,232 रुपये पर हुइ थी. धीरे-धीरे इसमें तेजी आती गई और शेयर 4.40% बढ़कर अपने ऑल टाइम हाई 1,274 रुपये पर पहुंच गए. दोहपर 01:48 बजे तक यह स्टॉक 1,272.95 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. पिछले 12 महीनों में शेयर में 603.76% की बढ़ोतरी हुई है. ब्लूमबर्ग डेटा के अनुसार, कंपनी पर नज़र रखने वाले एक विश्लेषक ने शेयर पर ‘बाय’ रेटिंग दी थी, जिसकी वजह से भी शेयरों में उछाल आया है.
कैसा है वित्तीय प्रदर्शन?
सितंबर तिमाही तक शक्ति पंप्स के पास 1,800 करोड़ रुपये की ऑर्डरबुक है, जिसे 2025 के अंत तक पूरा करने की उम्मीद है. H1FY25 के दौरान, शक्ति पंप्स ने 1,202.2 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया, जो H1FY24 से 3.5 गुना अधिक है. EBITDA में भी उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई और यह 284.6 करोड़ रुपये हो गया, जिसके परिणामस्वरूप H1FY24 में 8.7% के EBITDA मार्जिन की तुलना में 23.7% का EBITDA मार्जिन हुआ.
यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी अब 10 रुपये में देंगे एनर्जी का डोज, कैंपा कोला के बाद लाए RasKik ग्लूको ड्रिंक
क्या करती है कपंनी?
Shakti Pumps की स्थापन साल 1982 में हुई थी. यह कंपनी एनर्जी एफिशिएंट स्टेनलेस स्टील समरसिबल पंप और मोटर बनाती है. इसके बनाए पंपों का इस्तेमाल घरेलू, औद्योगिक, बागवानी और कृषि उपयोग में होता है. डोमेस्टिक सोलर पंप मार्केट में इसका मार्केट शेयर 30% है. शक्ति पंप्स 100 से अधिक देशों में निर्यात करता है, इसकी शाखाएं संयुक्त राज्य अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और यूएई में है.
डिसक्लेमर– Money9live किसी भी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ शेयरों के बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले जरूरी है कि आप किसी वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें.