दिनभर हरियाली, क्लोजिंग पर लाल हुआ बाजार, सभी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट, स्मॉलकैप की हुई धुलाई
मार्च के दूसरे सप्ताह की शुरुआत शेयर बाजार में जोरदार उतार-चढ़ाव के साथ हुई है. बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में कारोबार की शुरुआत सुस्ती के साथ हुई, लेकिन 9:20 के बाद जोरदार तेजी आई और दोनों इंडेक्स डे हाई पर पहुंच गए. इसके बाद दोनों इंडेक्स दिनभर हरे निशान में करोबार करते दिखे. लेकिन, क्लोजिंग सेशन में अचानक बिकवाली शुरू हुई और बाजार डे लो पर पहुंच गया. वहीं, इस दौरान ज्यादातर ब्रॉड मार्केट और सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए.

Sensex सोमवार 10 मार्च को डे हाई 74,741.25 अंक से डे लो 74,031.93 अंक के बीच 709.32 अंक मूव हुआ. इसके बाद आखिर में 200 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 74,500 के अहम स्तर से नीचे बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी में भी 90 अंक से ज्यादा की गिरावट आई और यह 22,500 के अहम स्तर से नीचे बंद हुआ. ब्रॉड मार्केट इंडेक्सेज में सिर्फ इंडिया विक्स की क्लोजिंग हरे निशान में हुई. वहीं, सेक्टोरल इंडेक्स में सिर्फ निफ्टी FMCG हरे निशान में रहा.
सेंसेक्स टॉप गेनर और लूजर
Sensex 74,474.98 अंक पर ओपन होने क बाद 74,741.25 अंक के डे हाई पर पहुंचा. इसके बाद 74,022.24 अंक के डो लो को टच करते हुए 0.29% की गिरावट के साथ 217.41 अंक टूटकर 74,115.17 पर बंद हुआ. इस दौरान पावरग्रिड का स्टॉक 2.85 फीसदी तेजी के साथ टॉप गेनर और इंडसइंड बैंक का स्टॉक 3.84 फीसदी गिरावट के साथ टॉप लूजर रहा.

निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर
निफ्टी की ओपनिंग 22,521.85 अंक पर हुई. इसके बाद 22,676.75 के डे हाई और 22,429.05 अंक के डे लो पर पहुंचने के बाद हल्की रिकवरी हुई. आखिर में 0.41% की गिरावट के साथ 92.20 अंक टूटकर 22,460.30 अंक पर बंद हुआ. इस दौरान 50 में से सिर्फ 9 स्टॉक हरे निशान में रहे. सेंसेक्स की तरह निफ्टी में भी टॉप गेनर स्टॉक पावरग्रिड रहा. 4.12 फीसदी गिरावट के साथ ONGC टॉप लूजर स्टॉक रहा.

ब्रॉड मार्केट इंडेक्स का हाल
NSE के ब्रॉड मार्केट इंडेक्स में सिर्फ इंडिया विक्स इंडेक्स हरे निशान में रहा. यह भारतीय मार्केट की नियर टर्म वोलैटिलिटी को ट्रैक करने वाला इंडेक्स है. सबसे ज्यादा गिरावट निफ्टी माइक्रोकैप में 2.5 फीसदी रहीं. वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप में 2.01 फीसदी की गिरावट रही.

सेक्टोरल इंडेक्स का हाल
सोमवार को सेक्टोरल इंडेक्स में FMCG सेक्टर को छोडकर और सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. Nifty FMCG 0.22 फीसदी तेजी में रहा. वहीं, निफ्टी मिडस्मॉल आईटी एंड टेलीकॉम 2.21 फीसदी गिरावट के साथ टॉप लूजर रहा. वहीं, निफ्टी रियल्टी में भी 2.04 फीसदी की गिरावट आई है.

निवेशकों को लगी 5 लाख करोड़ से ज्यादा की चपत
सोमवार को बाजार में हुई चौतरफा बिकवाली के चलते निवेशकों को 5 लाख करोड़ से ज्यादा चपत लगी है. भारतीय शेयर बाजार में लिस्टेड 5 हजार से ज्यादा कंपनियों को मार्केट कैप पिछले कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार 7 मार्च को 39,899,021 करोड़ रुपये रहा था. वहीं, सोमवार को यह घटकर 3,93,65,649.09 करोड़ रुपये रह गया. इस तरह मार्केट कैप में 5,33,371.91 करोड़ रुपये की गिरावट आई है.
क्या है विशेषज्ञ की राय?
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर का कहना है कि ग्लोबल लेवल पर जारी प्रतिकूल परिस्थितियों ने बाजार की धारणा को प्रभावित किया है. अमेरिका में बेरोजगारी दर और टैरिफ में वृद्धि ने अनिश्चितता को जन्म दिया है, जो दर्शाता है कि निकट भविष्य में अस्थिरता बनी रहेगी. हालांकि, घरेलू मैक्रो डाटा निवेशकों को शॉर्ट टर्म में पीटे गए शेयरों को सावधानी के साथ जमा करना के लिए अनुकूल माहौल दे रहा है. इस सप्ताह निवेशकों की नजर अमेरिका और भारत के सीपीआई डाटा सहित कई अहम संकेतकों पर रहेगी.
Latest Stories

इस शेयर में आई तेजी, यूरोप से लेकर अफ्रीका तक कारोबार, मेडिकल सेक्टर की है कंपनी!

IndusInd Bank के शेयर क्यों हुए धड़ाम? ब्रोकरेज ने बताया कहां जाएंगे प्राइस

Suzlon के शेयरों पर एक्सपर्ट की आई राय, बताया कहां तक जाएंगे इसके भाव
