क्या है बाजार की तेजी की वजह और कैसी है आगे की राह?

भारतीय शेयर बाजार पिछले कुछ समय से निवेशकों के पोर्टफोलियो को लगातार घाटे में डाल रहा है. इस दौरान निवेशकों के लाखों करोड़ों रुपये स्वाहा हो गए. लेकिन पिछले एक सप्ताह से भारतीय बाजार में हरियाली की वापसी हुई है. सेनसेक्स के अलावा निफ्टी भी अच्छे संकेत दे रहा है. सोमवार, 24 मार्च को सेंसेक्स 1078 पॉन्ट्स से ऊपर जा कर बंद बंद हुआ है. वहीं निफ्टी में भी 300 से अधिक अंकों की तेजी आई है. लेकिन क्या आपने सोचा कि इतने महीने से शुरू हुई इस बिकवाली पर अचानक से ब्रेक कैसे लग रहा है. बाजार रिकवर कैसे कर रहा है. पिछले 6 दिन में निफ्टी 1200 अंक ऊपर गया है. इस समय निवेशकों की स्ट्रैटेजी क्या होनी चाहिए. इस खबर में हम शेयर बाजार की सुस्ती के बाद हुए कमबैक का कारण तो जानेंगे ही साथ ही यह भी समझने की कोशिश करेंगे कि ऐसे में निवेशकों के निवेश की रणनीति क्या होनी चाहिए. देखें वीडियो.