Black Monday में 648 स्‍टॉक्‍स 52 हफ्ते के लो पर, 310 पर लगा लोअर सर्किट, मिनटों में डूबे 19 लाख करोड़

शेयर मार्केट में सोमवार को भारी गिरावट देखने को मिली, सेंसेक्‍स जहां 3,000 अंक गिर गया, वहीं निफ्टी भी 1,000 अंक लुढ़क गया. इसका असर तमाम स्‍टॉक्‍स पर भी देखने को मिला. करीब 648 शेयर 52 हफ्ते के लो पर पहुंच गया, इससे निवेशकों के भी करोड़ों रुपये डूब गए.

ब्‍लैक मंड को इन शेयरों में आई तगड़ी गिरावट Image Credit: money9

Top Losers Stocks: इंटरनेशनल शेयर मार्केट में मची भारी तबाही को जानकार ब्‍लैक मंडे का आगाज बता रहे हैं. स्ट्रेट टाइम, निक्केई, हैंग सेंग और ताइवान के बाजार में 9 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली. ग्‍लोबल मार्केट में मची इस हलचल का असर भारतीय शेयर बाजार में भी देखने को मिला. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 3,000 अंक लुढ़क गया, वहीं निफ्टी भी 1,000 अंक फिसल गया. सेंसेक्‍स और निफ्टी के बुरी तरह टूटने से 648 स्‍टॉक्‍स 52 हफ्ते के लो पर पहुंच गए, जबकि 310 शेयरों में लोअर सर्किट लग गया. सबसे ज्‍यादा नुकसान Trent, Lloyds Metal और TATA Steel के शेयरों में देखने को मिली. इनके शेयरों में 9 से 18 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली. इतना ही नहीं इस गिरावट के चलते मिनटों में निवेशकों के 19 लाख करोड़ डूब गए.

इन शेयरों में आई तगड़ी गिरावट

Black Monday को बाजार में आई जोरदार गिरावट के चलते तमाम दिग्‍गज कंपनियों के शेयर लुढ़क गए. Trent के शेयर जहां 18.44% की गिरावट के साथ 4537 रुपये पर कारोबार करते नजर आए, तो वहीं TATA Motors के शेयरों में 10.63% की गिरावट आई, जिससे स्‍टॉक्‍स गिरकर 548.60 रुपये पर पहुंच गए. वहीं Tata Steel के शेयर भी 10 फीसदी से ज्‍यादा गिरकर 125.47 रुपये पर पहुंच गए. वहीं Lloyds Metals & Energy के शेयरों में भी 14 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट आई, जिससे इसकी कीमत गिरकर 1061.30 रुपये हो गई.

310 शेयरों में लगा लोअर सर्किट

7 अप्रैल को शेयर बाजार में भारी गिरावट के चलते 310 शेयरों में लोअर सर्किट लग गया. NSE के डेटा के मुताबिक इस गिरावट की वजह से 648 स्‍टॉक्‍स अपने 52 हफ्ते के निचले स्‍तर पर कारोबार करते नजर आएं, इनमें से महज 13 शेयर ही अपने 52 हफ्ते के हाई पर हैं.

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: दो दिनों की गिरावट थमी, MCX पर 355 रुपये चढ़ा सोना, चांदी भी चमकी

निवेशकों के डूबे करोड़ों

बीएसई पर लिस्‍टेड सभी कंपनियों का मार्केट कैप 19.4 लाख करोड़ रुपये घटकर 383.95 लाख करोड़ रुपये पर आ गया. सभी प्रमुख सेक्टर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी मेटल में 8% की भारी गिरावट आई, जबकि निफ्टी आईटी 7% से ज्यादा टूटा. वहीं निफ्टी ऑटो, रियल्टी और ऑयल एंड गैस में 5% से ज्‍यादा की गिरावट दर्ज की गई.