लाल निशान में खुला बाजार, सेंसेक्स 200 अंक टूटा, इस वजह से टाटा मोटर्स फिसला

27 मार्च को भारतीय बाजार गिरावट में खुला है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक गिरकर 77,100 पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी में 100 अंक फिसलकर 23,400 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. कारोबार के दौरान टाटा मोटर्स के अलावा ऑटो शेयरों में भारी गिरावट देखी जा रही है.

स्टॉक मार्केट Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Stock Market Opening Bell: आज, 27 मार्च को शेयर बाजार में गिरावट देखी जा रही है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक गिरकर 77,100 पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी में 100 अंक फिसलकर 23,400 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में गिरावट देखी जा रही है. टाटा मोटर्स का शेयर करीब 5 फीसदी नीचे है. इसका कारण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने विदेशों से इंपोर्ट होने वाली कारों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की. जिसका असर टाटा मोटर्स पर साफ-साफ नजर आ रहा है. इसके अलावा निफ्टी के 50 शेयरों में से 33 नीचे हैं. सेक्टोरल इंडाइसेज में सबसे ज्यादा ऑटो सेक्टर 2.32 फीसदी टूटा है. इसके अलावा, फार्मा, रियल्टी और FMCG में मामूली गिरावट नजर आ रही है.

निफ्टी के टॉप गेनर

सोर्स-NSE

निफ्टी के टॉप लूजर

सोर्स-NSE

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

सोर्स-BSE

कल बाजार में रही थी भारी गिरावट

बीते कारोबारी दिन 26 मार्च को भारतीय शेयर बाजार में भारी गिराट देखी गई थी. सेंसेक्स 728 अंक नीचे 77,288 के स्तर पर बंद हुआ थी. वहीं, निफ्टी में भी 181 अंक फिसलकर 23,486 के स्तर पर बंद हुआ था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में गिरावट 4 में तेजी रही थी. टॉप गेनर इंडसइंड बैंक के शेयर में 3.36 फीसदी ऊपर बंद हुआ था. जबकि NTPC और जोमैटो के शेयर 2.5 फीसदी नीचे आ गए थे. NSE के 50 शेयरों में से 40 में गिरावट जबकि 10 में तेजी नजर आई थी.

इसे भी पढ़ें- अमेरिका से आई खबर, Tata Motors के स्टॉक पर गिरेगी गाज? 52-वीक हाई से 40 फीसदी टूट चुका शेयर

FII-DII फ्लो

26 मार्च के कारोबारी सत्र विदेशी निवेशकों ने 14,316.32 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 12,075.77 करोड़ के शेयर बेचे. इनकी नेट वैल्यू पॉजिटिव रही थी. इसी दौरान घरेलू निवेशकों ने 12,416.37 करोड़ के शेयर खरीदे और 13,112.74 करोड़ के शेयर बेचे थे. इस दौरान इनकी नेट वैल्यू निगेटिव रही थी.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.