US FED रेट कट को लेकर बाजार सतर्क, SENSEX ने 83,152.41 और NIFTY ने 25,441.65 का शिखर छुआ

अमेरिका के केंद्रीय बैंक (US FED) की तरफ से ब्याज दरों में कटौती को लेकर दुनियाभर के बाजार सतर्क हैं. भारतीय बाजार भी इसे लेकर सतर्कता से आगे बढ़ रहे हैं. मंगलवार को बेंचमार्क इंडेक्स SENSEX और NIFTY ने फिर से नए शिखर को छुआ है.

बाजार आज नए उच्चतम शिखर को छूकर हरे निशान में बंद हुआ. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

भारतीय बाजार मंगलवार को वैश्विक बाजारों के रुख के मुताबिक सतर्कता से आगे बढ़ता हुआ नजर आया है. सेंसेक्स 0.11% के साथ 90.88 अंक बढ़कर 83,079.66 अंक पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 0.14% की मामूली बढ़त के साथ 25,418.55 अंक पर बंद हुआ. दिन की शुरुआत में दोनों ही बेंचमार्क इंडेक्स ने जोरदार शुरुआत की और नए शिखरों को छुआ. सेंसेक्स ने 83,152.41 अंक के साथ और निफ्टी ने 25,441.65 अंक के साथ 52 सप्ताह का नया उच्चतम स्तर छुआ. इससे पहले सोमवार को अमेरिकी बाजार भी इसी सतर्कता के साथ बढ़ते दिखे. वहीं, एशियाई बाजारों में भी ज्यादातर बाजार हरे निशान में बंद हुए हैं.

जियोजित फाइनेंशियल के मुख्य निवेश रणनीतिकार डॉ. वीके विजयकुमार ने कहते हैं कि वैश्विक स्तर पर इक्विटी बाजार फिलहाल स्थिर बने हुए हैं. हर जगह यूएस फेड की तरफ से ब्याज दरों पर होने वाले फैसले को लेकर सतर्कता बरती जा रही है. इसी तरह जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर कहते हैं कि भारतीय बाजार में सकारात्मक गति बनी हुई है. यह यूएस फेड द्वारा की ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से प्रेरित है. हालांकि, बाजार इस बात को लेकर सतर्क है कि यह कटौती कितनी होती है. इसके अलावा, मजबूत संस्थागत प्रवाह ने घरेलू बाजार को मजबूत करना जारी रखा है. निवेशक आईटी, एफएमसीजी और निजी बैंकों जैसे क्षेत्रों में लार्ज-कैप शेयरों की खरीदारी में रुचि दिखा रहे हैं.

मोदी 3.0 के 100 दिन में 6300 अंक चढ़ा सेंसेक्स

PM Modi के तीसरे कार्यकाल के पहले 100 दिनों में सेंसेक्स 6,300 अंक बढ़ा है. यह बढ़त तमाम बाधाओं के बीच आई है. आम चुनाव के नतीजों में भाजपा को पूर्ण बहुमत नहीं मिलने को बाजार ने शुरुआती दिनों में काफी संवेदनशीलता दिखाई. इसके बाद बजट में कैपिटल गेन टैक्स लगाया गया और फिलहाल बाजार नियामक माधबी पुरी बुच पर कांग्रेस के आरोप भी बाजार के भरोसे को परख रहे हैं. हालांकि, इन तमाम बाधाओं के बाद भी 100 दिनो में बाजार ने लगातार नए उच्चतम स्तरों को छुआ है. आज भी देश के दोनों बेंचमार्क इंडेक्स ने नए ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड सेट किए हैं.

सेंसेक्स में भारती एयरटेल टॉप गेनर

सेंसेक्स भले ही मंगलवार को हरे निशान में बंद हुआ. इंडेक्स में शामिल 30 में से 15 कंपनियों के शेयर लाल और 15 के हरे निशान में बंद हुए. इनमें भारती एयरटेल 1.59% की बढ़त के साथ टॉप गेनर रही. दूसरी तरफ टाटा मोटर्स 1.33% की गिरावट के साथ टॉप लूजर कंपनी रही.

स्रोत : BSE Website