अक्टूबर में इन दिनों मार्केट पर लगेगा ब्रेक, नहीं कर पाऐंगे आप निवेश

हर महीने ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म अपना कैलेंडर जारी करते है जिसमें यह जानकारी होती है कि कंपनियां किसी दिन एक्टिव नहीं होंगी. यानी आप इन दिनों मार्केट में निवेश नहीं कर सकेंगे.

अक्टूबर में इन दिनों मार्केट पर लगेगा ब्रेक Image Credit: TV9 Bharatvarsh

भारत में शेयर बाजार हर वीकेंड यानी शनिवार और रविवार बंद होता है. लेकिन अक्सर कई फेस्टीवल और स्पेशल दिन भी मार्केट में ट्रेडिंग नहीं होती है. अक्टूबर 2024 में भी वीकेंड के अलावा कई छुट्टीयां जारी की गई हैं जिस दिन बाजार बंद रहेगा.

बीएसई की छुट्टियों की लिस्ट
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के अक्टूबर कैलेंडर के मुताबिक, 2 अक्टूबर को इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव्स और SLB (सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बोरोइंग) सेगमेंट में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी. यह छुट्टी पूरे बाजार में लागू होगी और सभी ट्रेडिंग सेगमेंट बंद रहेंगे.

2024 की मुख्य छुट्टियों की सूची

भारत के शेयर बाजारों में 2 अक्टूबर, बुधवार को महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर कोई ट्रेडिंग नहीं होगी. वहीं शुक्रवार यानी 1 नवंबर के दिन मनाई जाने वाली दिवाली पर भी ट्रेडिंग बंद रहेगी. 15 नवंबर, शुक्रवार गुरु नानक जयंती के एवसर पर भी बाजार निवेशको के लिए बंद रहेगा. वहीं ईसाईयों का प्रमुख त्यौहार 25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी रहेगी.

दिवाली पर स्पेशल मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन

दिवाली के अवसर पर 1 नवंबर 2024 को शेयर बाजार में स्पेशल मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन (special muhurat trading session) आयोजित किया जाएगा. यह ट्रेडिंग शुभ मुहूर्त पर होती है और इसका समय बाद में घोषित किया जाएगा।.

एमसीएक्स की छुट्टियां

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) भी 2 अक्टूबर, 2024 को दोनों सत्रों के लिए बंद रहेगा. इसके अलावा, नवंबर और दिसंबर में भी कुछ प्रमुख छुट्टियां हैं जब MCX पर ट्रेडिंग प्रभावित होगी

MCX की मुख्य छुट्टियों की लिस्ट

महात्मा गांधी जयंती: 2 अक्टूबर (बुधवार) – दोनों सत्र बंद
दिवाली: 1 नवंबर (शुक्रवार) – सुबह का सत्र बंद
गुरु नानक जयंती: 15 नवंबर (शुक्रवार) – सुबह का सत्र बंद
क्रिसमस: 25 दिसंबर (बुधवार) – दोनों सत्र बंद

यह जानकारी ट्रेडर्स के लिए महत्वपूर्ण है ताकि वे अपने निवेश और ट्रेडिंग रणनीतियों को समय पर अपडेट कर सकें और इन छुट्टियों का ध्यान रखते हुए अपने फैसले ले सकें.