लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में गिरावट, टेक महिंद्रा और TCS के शेयर टूटे

बुधवार को कमजोर ग्लोबल सेंटीमेंट ने शेयर बाजार की दो दिन की बढ़त को तोड़ दिया था. बैंकिंग, मेटल और आईटी के शेयरों में बिकवाली देखने को मिली थी. आज भी शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी है.

शेयर मार्केट अपडेट्स. Image Credit: Tv9 Bharatvarsh

स्टॉक मार्केट ने लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की है. बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. सेंसेक्स 104.86 अंक या 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 79,837.32 पर और निफ्टी 21.10 अंक या 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 24,319.70 पर ट्रेड कर रहे हैं.

इन शेयरों में गिरावट?

करीब 1323 शेयरों में तेजी आई, 982 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है और 103 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ. निफ्टी पर सिप्ला, एलएंडटी, डॉ. रेड्डीज लैब्स, हीरो मोटोकॉर्प, अपोलो हॉस्पिटल्स टॉप गेनर्स की लिस्ट में नजर आ रहे हैं.
टेक महिंद्रा, टीसीएस, टाइटन कंपनी, हिंडाल्को और एनटीपीसी में गिरावट दर्ज की गई.

सिप्ला और L&T के शेयरों में तेजी

सेक्टरों में निफ्टी फार्मा, निफ्टी हेल्थकेयर, निफ्टी मीडिया और निफ्टी रियल्टी में तेजी नजर आई. एनएसई पर सिप्ला 8 फीसदी के साथ टॉप गेनर रहा. पांच फीसदी की तेजी के साथ दूसरे नंबर पर L&T रहा.

मार्केट हाइलाइट्स

एचडीएफसी बैंक ने आज बताया कि उसकी यूनिट एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज ने 35 मिलियन शेयरों के फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल के लिए एनएसई और बीएसई के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया है.

5 फीसदी से अधिक गिरे ये शेयर

आज कई शेयरों में 5 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई, जबकि प्रमुख ब्लूचिप शेयरों में भारी बिकवाली के बीच इक्विटी बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स 377.44 अंक गिरकर 79564.74 पर कारोबार कर रहा था. बीएसई पर ओलंपिक कार्ड्स (10.40 प्रतिशत की गिरावट), फाइव-स्टार बिजनेस फाइनेंस (8.18 प्रतिशत की गिरावट), कोउरा फाइन डायमंड (8.06 प्रतिशत की गिरावट), विजन कॉर्प (7.59 प्रतिशत की गिरावट) और जेनेसिस इंटरनेशनल (7.52 प्रतिशत की गिरावट) उन शेयरों में शामिल थे, जो सत्र के दौरान 5 प्रतिशत से अधिक गिर गए.