
Share Market Outlook : Trump का Tariff प्रहार, अब बाजार में क्या अपनाएं रणनीति?
निफ्टी और सेंसेक्स ने 1 अप्रैल को अपनी गिरावट जारी रखी, क्योंकि निवेशक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की टैरिफ डेडलाइन से पहले चिंतित दिखे. निफ्टी आईटी और फार्मा – जो संभावित व्यापार झटकों के सबसे अधिक संपर्क में हैं – ने बिकवाली का नेतृत्व किया, इसके बाद वित्तीय शेयरों का स्थान रहा. इस बीच, बाजार में डर का माहौल रहा क्योंकि बाजार में उतार-चढ़ाव के प्रमुख इंडेक्स इंडिया VIX 8 फीसदी बढ़कर 14 के स्तर के करीब पहुंच गया. सेंसेक्स 1,390.41 अंक या 1.80 फीसदी की गिरावट के साथ 76,024.51 पर और निफ्टी 353.65 अंक या 1.50 फीसदी की गिरावट के साथ 23,165.70 पर बंद हुआ. लगभग 2668 शेयरों में तेजी आई, 1217 शेयरों में गिरावट आई और 140 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
निफ्टी पर एचसीएल टेक्नोलॉजीज, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, श्रीराम फाइनेंस, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स नुकसान में रहे, जबकि इंडसइंड बैंक, ट्रेंट, बजाज ऑटो, जियो फाइनेंशियल, एचडीएफसी लाइफ में बढ़त दर्ज की गई. बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और स्मॉलकैप इंडेक्स में प्लैट पर बंद हुआ.
More Videos

ट्रंप का नया टैरिफ लागू, इन फार्मा कंपनियों पर खतरा!

Defence Stocks India: डिफेंस स्टॉक्स ने लगाई लंबी छलांग, अब भी बन रहे हैं कमाई के चांस?

स्टॉक मार्केट क्रैश, ट्रंप की टैरिफ और Vi को मिला सरकार का सहारा, जानें क्या है सभी के मायने
