Share Market में दूसरे दिन भी जारी रही गिरावट, Sensex 151 और Nifty 53.60 अंक लुढ़के
Share Market में पिछले एक सप्ताह लगातार तेजी देखने को मिली. लेकिन, US Market में मंगलवार को NVIDIA के शेयरों में भारी गिरावट के बाद दुनियाभर के बाजारों में नरमी बनी हुई है. गुरुवार को Sensex और NIFTY दोनों ही वेश्विक बाजारों में नरमी के चलते गिरावट के साथ बंद हुए.
वैश्विक बाजारों में नरमी के रुख का असर देश के शेयर बाजारों में भी देखने को मिल रहा है. गुरुवार को सेंसेक्स और निफ्टी लगातार दूसरे दिन हल्की गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स जहां 151 अंक की गिरावट के साथ 82,201.16 अंक पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 53.60 अंक की गिरावट के साथ 25,145.10 अंक पर बंद हुआ है. बुधवार को सेंसेक्स 82,352.64 पर बंद हुआ. गुरुवार को हल्की बढ़त के साथ 82,469.79 पर खुला और 82,617.49 के उच्चतम स्तर तक पहुंचा. लेकिन इंडेक्स में शामिल ज्यादातर कंपनियों में भारी बिकवाली के चलते 82,130.44 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी बुधवार को 25,198 पर बंद हुआ. बुधवार को यह हल्की बढ़त के साथ 25,250.50 पर खुला और 25,275.45 के उच्च स्तर पर पहुंचा. आखिर में 25,145.10 पर बंद हुआ.
बाजार की दिशा को लेकर जियोजित फाइनेंशियल सर्विस के रिसर्च हेड विनोद नायर कहते हैं, अमेरिका और चीन जैसी दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में मंदी के संकेतों से वैश्विक बाजारों में चिंता बनी हुई है. इसी वजह से भारत के बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी भी हल्की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं. नायर कहते हैं कि बाजार अब नए उत्प्रेरकों की तलाश में है. अमेरिकी केंद्रीय बैंक की तरफ से मंदी को लेकर सॉफ्ट लैंडिंग की कोशिशों पर निवेशकों की नजर टिकी है. अगर सेंसेक्स-निफ्टी को छोड़ दें, तो भारतीय शेयर बाजारों ने व्यापक स्तर पर बेहतर प्रदर्शन किया है. खासतौर पर सेवा क्षेत्र पीएमआई डाटा से जो सकारात्मक नतीजे मिले हैं, वे घरेलू आर्थिक स्थितियों में मजबूती का संकेत दे रहे हैं.
Sensex की 30 में से 20 कंपनियों के शेयर गिरे
गुरुवार को सेंसेक्स में शामिल 30 में से 20 शेयरों में गिरावट देखी गई. सबसे ज्यादा 1.41% की गिरावट रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में देखने को मिली. इसके अलावा टाटा मोटर्स नेस्ले इंडिया, भारती एयरटेल, एलएंडटी और बजाज फाइनेंसे टॉप लूजर्स में शामिल रहीं. जबकि, टाइटन 3.11% के साथ टॉप गेनर रही. इसके अलावा आईटीसी, इन्फोसिस, एचसीएल, टाटा स्टील भी टॉप गेनर में शामिल रहे. नीचे पूरी लिस्ट देखें
निफ्टी की 50 में से 33 कंपनियों में गिरावट
गुरुवार को निफ्टी में शामिल 50 में से 33 कंपनियों के शेयर लाल निशान में बंद हुए. हालांकि, 17 के शेयर हरे निशान में बंद हुए. निफ्टी में सबसे ज्यादा 1.46% की गिरावट फार्मा कंपनी सिप्ला के शेयरों में देखने को मिली. वहीं, टाटइन के शेयर सबसे ज्यादा 3.11% चढ़े. टॉप गेनर और लूजर के लिए नीचे दिए गए चार्ट को देखें.