Adani Green Energy: अडानी ग्रुप को लगा बड़ा झटका, श्रीलंका ने रद्द किया 440 मिलियन डॉलर का समझौता
अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में शुक्रवार को गिरावट देखी गई.
Adani Green Energy Share Dips: अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों शुक्रवार, 24 जनवरी को भारी गिरावट देखी गई. कंपनी के शेयर 6 फीसदी टूटकर लाल निशान में कारोबार करने लगे. कंपनी के शेयरों में अचानक आई इस गिरावट का कारण श्रीलंका से आया एक फैसला है. दरअसल, श्रीलंका ने कंपनी के साथ हुए 440 मिलियन डॉलर तकरीबन 3740 करोड़ रुपये के बिजली समझौते को रद्द कर दिया है. इस खबर के बाद से ही कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है.
क्या है शेयरों का हाल?
BSE पर अडानी ग्रीन का शेयर 1,039.45 रुपये पर खुला था जबकि एक दिन पहले यानी 23 जनवरी को कंपनी के शेयर 1,021.45 रुपये के भाव पर बंद हुए थे. दिसंबर 2024 की आय के आधार पर शेयर में 4 फीसदी की तेजी आई जिसके बाद वह दिन के 1,065.45 रुपये के हाई स्तर पर पहुंच गए. हालांकि, डील रद्द होने की रिपोर्ट के बाद शेयर दिन के उच्चतम स्तर से 5.6 फीसदी गिरकर 1,008 रुपये पर आ गया.
श्रीलंका ने रद्द किया डील
श्रीलंका के प्रमुख बिजनेस न्यूजपेपर डेली एफटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके के नेतृत्व में मंत्रिमंडल ने मन्नार और पूनरी में पावर प्लांट के निर्माण का ठेका अडानी ग्रीन एनर्जी एसएल लिमिटेड को देने के अपने फैसले को रद्द कर दिया. श्रीलंका ने यह निर्णय पिछले साल के जून महीने में लिया गया था. इसके तहत 484 मेगावाट की विंड प्लांट भी शामिल है.
अपने चुनाव अभियान के दौरान, मौजूदा राष्ट्रपति ने इस सौदे को रद्द करने और श्रीलंका में विंड पावर विकसित करने के लिए इंटरनेशनल टेंडर को आमंत्रित करने का वादा किया था. वादे के मुताबिक, मंत्रिमंडल ने 30 दिसंबर को मई 2024 में किए गए पिछले कैबिनेट निर्णय को रद्द करने का फैसला किया जिसमें अडानी ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट भी शामिल है.
डिस्क्लेमर– Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.