हिंडनबर्ग बंद होने के ऐलान के बाद Adani group के शेयरों में तेजी, सबसे ज्यादा Adani Green Energy में उछाल

आज Adani Group के शेयरों पर सबकी नजर है, क्योंकि हिंडनबर्ग रिसर्च के बंद होने के ऐलान के बाद इसके शेयरों में तेजी दिख रही है. सबसे ज्यादा उछाल Adani Green Energy में देखने को मिल रहा है. हिंडनबर्ग रिसर्च के बंद होने का ऐलान इसके फाउंडर नाथन एंडरसन ने बुधवार को किया था, इसकी स्थापना 2017 में हुई थी.

अडानी ग्रुप के शेयर में तेजी Image Credit: tv9 bharatvarsh

Adani group share price: अडानी ग्रुप के शेयर गुरुवार, 16 जनवरी को फोकस में हैं, क्योंकि अमेरिकी इनवेस्टमेंट रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च बंद होने जा रही है. इसके संस्थापक नाथन एंडरसन ने इसकी घोषणा बुधवार को की है. फर्म हाल ही में भारत में अपनी रिपोर्ट की वजह से चर्चा में आई थी, जब इसने गौतम अडानी पर कई आरोप लगाए थे. ऐसे में आज निवेशकों का ध्यान अडानी ग्रुप के शेयरों पर रहेगा, जिनमें तेजी देखी जा रही है.

अडानी ग्रुप के शेयरों में तेजी

  • आज के कारोबार में Adani ग्रुप के शेयरों में जोरदार तेजी देखी जा रही है.
  • Adani Power में 4.55 फीसदी की तेजी है, जो 585 रुपये पर ओपन हुआ था.
  • Adani Green Energy के शेयर में 5.42 फीसदी का उछाल है.
  • Adani Total Gas के शेयर 3.90 फीसदी ऊपर हैं.
  • Adani Enterprises के शेयर में 3.50 फीसदी की बढ़ोतरी देखी जा रही है.

हालांकि, शुरुआती कारोबार के बाद में इसके शेयरों में बाद में मुनाफावसूली देखी गई है.

बाजार में तेजी बरकरार

आज शेयर बाजार में भी तेजी देखने को मिल रही है. सुबह 9:20 बजे, सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 411 अंकों की बढ़त के साथ 77,141 के स्तर पर था, जबकि निफ्टी 127 अंक मजबूत होकर 23,340 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. कारोबार के दौरान मेटल और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में जोरदार तेजी देखी जा रही है.

यह भी पढें: अडानी को एक नहीं बार-बार झटका दे चुकी है हिंडनबर्ग, ऐसे डुबोए थे अरबों रुपये

बंद हो रहा हिंडनबर्ग

हिंडनबर्ग रिसर्च अब बंद होने वाला है. इसके फाउंडर नाथन एंडरसन ने इसकी घोषणा की है. नाथन एंडरसन ने 2017 में इसकी शुरुआत की थी. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट्स के कारण निवेशकों को शॉर्ट सेलिंग और कंपनियों को जांच का सामना करना पड़ा. इसे बंद करने के पीछे कारण बताते हुए नाथन एंडरसन ने बुधवार को कहा, “शुरुआत के समय यह तय था कि जिन उद्देश्यों के लिए हम काम कर रहे थे, उनके पूरा हो जाने के बाद इसे बंद कर देंगे. वह दिन आज है.”

डिसक्‍लेमर– Money9live आपको किसी शेयर में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्‍य लें.