SEBI के इस बड़े फैसले के बाद, Zomato, Paytm सहित इन शेयरों में दिखी बढ़त
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर फ्यूचर्स एंड ऑप्शन (F&O) सेगमेंट में कई स्टॉक 29 नवंबर से प्रभावी होने वाले हैं. खबर आने के बाद जिओ फाइनेंशियल सर्विसेज, जोमैटो, बीएसई सहित कई कंपनियों के शेयर में अच्छी बढ़त देखी गई.
शेयर मार्केट में लाल और हरे निशान के बीच गुरुवार को कुछ ऐसे स्टॉक दिखाई दिए जिनमें अच्छी बढ़त देखी गई है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर फ्यूचर्स एंड ऑप्शन (F&O) सेगमेंट में कई स्टॉक 29 नवंबर से प्रभावी होने वाले हैं. इस खबर के बाद कई कंपनियों के शेयरों में अच्छी बढ़त दर्ज की गई है.
इन शेयरों में दिखी तेजी
गुरुवार, 14 नवंबर के दिन NSE पर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, एवेन्यू सुपरमार्ट्स, बीएसई, पेटीएम, जोमैटो और अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी टोटल गैस सहित अडानी ग्रुप की मुख्य कंपनियां शामिल हैं. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर 5.78 फीसदी के बढ़त के साथ 316 रुपये पर कारोबार कर रहा है. पेटीएम की पेरेंट कंपनी One97 Communications के शेयरों में भी 4.26 फीसदी की बढ़त देखी गई है. एनएसई पर पेटीएम के शेयर फिलहाल 785.35 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं.
इन शेयरों में भी बढ़त
फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के शेयरों ने भी 4 फीसदी का उछाल दिखा है. कंपनी के शेयर फिलहाल 269 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. BSE Limited के शेयर 2.30 फीसदी की बढ़त के साथ 4,595.05 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. वहीं DMart रिटेल की कंपनी Avenue Supermarts भी 1.63 फीसदी की बढ़त के साथ 3,821.00 रुपये पर कारोबार कर रहा है. Adani Green Energy और Adani Total Gas के शेयरों में भी क्रमश: 2.22 फीसदी और 1.86 फीसदी की बढ़त देखी गई है.
ये भी पढ़ें- Mangal Compusolution Limited IPO का GMP 33 फीसदी लुढ़का, जानें क्या है लेटेस्ट ट्रेंड
शेयरों में क्यों आई तेजी?
दरअसल NSE ने बुधवार, 13 नवंबर को सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) से मंजूरी मिलने के बाद अपने F&O सेगमेंट में 45 नए शेयरों को जोड़ने की घोषणा की है. इनमें जोमैटो, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और एवेन्यू सुपरमार्केट्स जैसी प्रमुख कंपनियां शामिल हैं. इस मंजूरी के बाद निवेशकों के बीच खरीदारी में बढ़ावा मिला है. हालांकि एक्सचेंज ने साफ किया है कि शामिल किए गए नए शेयरों के लिए मार्केट लॉट साइज, स्ट्राइक प्राइस रेंज और दूसरी जानकारियां 29 नवंबर को F&O ट्रेडिंग शुरू होने से एक दिन पहले 28 नवंबर को आधिकारिक सर्कुलर में बताया जाएगा.
डिसक्लेमर: मनी9लाइव आपको किसी शेयर या म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्य लें.