शुगर स्टॉक्स में आ सकती है तेजी, इस वजह से इंडस्ट्री में बढ़ी चिंता, इन शेयर्स पर रखें नजर

शुगर प्रोडक्शन में गिरावट और सप्लाई संकट की वजह से आने वाले महीनों में शुगर की कीमतों में और तेजी देखने को मिल सकती है. यदि हालात नहीं सुधरे, तो शुगर कंपनियों की मुनाफे की स्थिति और मजबूत होगी, जिससे उनके शेयर के भाव ऊंचे जा सकते हैं. आइए शुगर स्टॉक्स के बारे में जानते हैं.

शुगर स्टॉक्स में तेजी आ सकती है. Image Credit: freepik, canva

Suger Stocks Forecast: शुगर की कीमतों में तेज बढ़ोतरी और सप्लाई संकट की आशंकाओं के बीच भारतीय शेयर बाजार में शुगर कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. प्रमुख शुगर कंपनियां जैसे Uttam Sugar, Dhampur Sugar Mills, Rana Sugars, EID Parry India, and Balrampur Chini Mills के शेयर आज के कारोबार में 20 फीसदी तक बढ़ गए. इसके साथ ही शुगर के फ्यूचर प्राइस भी पिछले तीन हफ्तों के हाई पर पहुंच गए हैं.

सोर्स-TradingView

भारत में शुगर प्रोडक्शन में भारी गिरावट

भारत में 2024-25 सीजन में शुगर प्रोडक्शन में 16.13 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है जिससे शुगर की आपूर्ति को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, अब तक भारत का कुल शुगर प्रोडक्शन 23.71 मिलियन मीट्रिक टन तक ही पहुंच गया है.

जेएम फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशनल सिक्योरिटीज के मुताबिक, राज्यों में शुगर की कीमतें जनवरी 2024 से अब तक 7-9 फीसदी तक बढ़ चुकी हैं. इस बढ़ती कीमत का फायदा शुगर कंपनियों को मिल सकता है और Q4FY25 में शुगर कंपनियों की मुनाफा स्थिति मजबूत रहने की उम्मीद है.

भारत और ब्राजील में प्रोडक्शन संकट

दुनिया के दो सबसे बड़े शुगर उत्पादक देश भारत और ब्राजील इस साल प्रोडक्शन संकट से जूझ रहे हैं. इंडियन शुगर एंड बायो-एनर्जी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (ISMA) ने 2024-25 के लिए भारत का शुगर प्रोडक्शन अनुमान 27.27 MMT से घटाकर 26.4 MMT कर दिया है.

वहीं, ब्राजील की सरकारी एजेंसी Conab ने अपने शुगर प्रोडक्शन पूर्वानुमान को 46 MMT से घटाकर 44 MMT कर दिया है. इससे ग्लोबल बाजार में शुगर की आपूर्ति पर असर पड़ सकता है.

ग्लोबल स्तर पर शुगर की भारी गिरावट का अनुमान

इंटरनेशनल शुगर ऑर्गनाइजेशन (ISO) ने हाल ही में ग्लोबल शुगर डेफिसिट का अनुमान -2.51 MMT से बढ़ाकर -4.88 MMT कर दिया है. यह इस बात का साइन है कि इस साल शुगर की मांग के मुकाबले आपूर्ति काफी कम हो सकती है. हालांकि पिछले साल, यानी 2023-24 सीजन में, ग्लोबल बाजार में 1.31 MMT का शुगर सरप्लस (अधिशेष) था, लेकिन इस साल की स्थिति इसके उलट है.

इसे भी पढ़ें- शेयर है या कुबेर का खजाना! 8 से 1380 रुपये पहुंचा: 10 साल में 1 लाख को 1.71 करोड़ बनाया

शुगर प्रोडक्शन में गिरावट के मुख्य कारण

ब्राजील में कारण

ब्राजील में लंबे समय तक सूखे और ज्यादा गर्मी के कारण गन्ने की पैदावार कमजोर हुई. इसके अलावा मौसम में लगातार बदलाव से फसल प्रोडक्शन पर निगेटिव प्रभाव देखने को मिला.

शुगर कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त तेजी

डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्‍मेदार नहीं होगी.