इस कंपनी को मिला टाटा पावर से ऑर्डर, शेयर भाव 25 रुपये, इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी कंपनी!
आज, आपको एक ऐसे कंपनी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे टाटा पावर से 2,470 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है जिसके बाद इसके शेयरों में तेजी देखी गई. कंपनी भारत की प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों में से एक है . इसके शेयरों का भाव 25 रुपये से कम है.

Hindustan Construction Company: गुरुवार, 20 मार्च को भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखी गई इसी तेजी में एक स्टॉक, हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड (HCC) के शेयरों में हल्की तेजी देखी गई. इसका कारण टाटा पावर से मिले 2,470 करोड़ रुपये के ऑर्डर को बताया जा रहा है. इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों के लेकर चर्चा तेज हो गई. आइए आपको इस ऑर्डर के साथ-साथ कंपनी के बारे में बताते हैं.
Hindustan Construction Company के शेयरों में तेजी
टाटा पावर से मिले इस ऑर्डर के बाद, HCC के शेयर 25.66 रुपये तक पहुंच गए जो प्रीवियस क्लोजिंग भाव 25.16 रुपये से करीब 2 फीसदी ऊपर था. हालांकि एक साल की अवधि में इस शेयर ने लगभग 21 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है, लेकिन बीते एक महीने में 9 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. शेयर अभी भी अपने एक साल के हाई से 57 फीसदी से फिसलकर कारोबार कर रहा है. 20 मार्च के कारोबार के दौरान इसमें 27 मिलियन से ज्यादा की वॉल्यूम देखी गई.

इसे भी पढ़ें- इस शेयर ने निवेशकों के दिया तगड़ा मुनाफा, एक लाख को बनाया 34 लाख, अब ब्रोकरेज बुलिश!
क्या है पूरी खबर?
- हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी (HCC) और टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (TPL) के 50:50 जॉइंट वेंचर को टाटा पावर कंपनी लिमिटेड से 2,470 करोड़ रुपये का ठेका मिला है.
- यह ठेका महाराष्ट्र के कर्जत में भिवपुरी ऑफ-स्ट्रीम ओपन लूप पंप स्टोरेज प्रोजेक्ट (PSP) 1000 मेगावाट के निर्माण के लिए दिया गया है. यह एक महत्वपूर्ण हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट है जो क्षेत्र की एनर्जी की आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद करेगा.
- इसके अलावा, प्रोजेक्ट से जुड़े इलेक्ट्रो-मैकेनिकल सिस्टम के डिजाइन और इंटीग्रेशन का काम भी इस JV के अंतर्गत आएगा.

हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी के बारे में
HCC भारत की प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों में से एक है. कंपनी सड़क, पुल, पावर प्लांट और इंडस्ट्रियल सेक्टर में बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम करती है. इसके साथ ही कंपनी का रिकॉर्ड जटिल और महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स को सफलतापूर्वक पूरा करने वाला रहा है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

अगले हफ्ते ये स्टॉक्स देंगे डिविडेंड, TVS मोटर और REC सहित इन कंपनियों पर रखें नजर

रिकवरी फेज में आया भारतीय शेयर बाजार? FII की हुई वापसी, एक दिन में आए 7470 करोड़ रुपये

बीते एक सप्ताह में 25 फीसदी क्यों लुढ़का Pi Coin, ये 4 बड़ी वजहें हैं जिम्मेदार
