Shiba Inu Burn: किसने ‘जलाकर राख’ किए 100 करोड़ कॉइन, क्यों कह रहे एनालिस्ट Rocket होगा भाव?
जापानी डॉग शिबा इनु के नाम पर बनी Meme Cryptocurrency Shiba Inu यानी SHIB की सप्लाई से रातों-रात करोड़ों Coin गायब हो गए हैं. इसकी वजह से Shiba Inu Burn Rate बढ़कर 8,470 फीसदी पहुंच गई है. अचानक कम हुई सप्लाई की वजह से Crypto Analyst अनुमान लगा रहे हैं, SHIB Coin Price ऑल टाइम हाई पर पहुंच सकती है. जानते हैं क्या है पूरा मामला और आप कैसे इस मीम कॉइन में इन्वेस्ट कर इस ब्रेकआउट का फायदा उठा सकते हैं?
Meme Cryptocurrency की दुनिया में Dogecoin की बराबरी की हैसियत रखने वाले शिबा इनु कॉइन यानी SHIB की सप्लाई अचानक घट गई है. किसी यूजर ने रातों-रात 100 करोड़ SHIB Coin ‘जलाकर राख’ कर दिए हैं. इसकी वजह से Shiba Inu Burn Rate बढ़कर 8,470 फीसदी पहुंच गई है. इसे लेकर Crypto Analyst का अनुमान है कि SHIB Coin Price जल्द ही ऑल टाइम हाई पर पहुंच सकती है. वहीं, SHIB Founders का कहना है कि उनका मीम कॉइन ETF के लिए फिट है. अगर, कोई क्रिप्टो एक्सचेंज फंड मैनेजर SHIB का ETF लॉन्च करता है, तो इसकी स्टेबिलिटी भी बढ़ सकती है. बहरहाल, जानते हैं कि किसने अचानक 100 करोड़ Shiba Inu Coin को खत्म कर दिया और इसका SHIB Price पर क्या असर हो सकता है?
किसने खत्म किए 100 करोड़ SHIB?
Binance Square पर Crypto News Activist Lachakari_Crypto ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया कि एक Unknown Shiba Inu User ने सिंगल ट्रांजैक्शन में 100 करोड़ SHIB को खत्म कर दिया है. Lachakari_Crypto के मुताबिक इस ट्रांजैक्शन की वजह से Shiba Inu Burn Rate 8,470% तक पहुंच गई है.
कॉइन बर्न का कैसे पता चला?
शिबा इनु कम्युनिटी की तरफ से बनाए और चलाए जा रहे बर्न ट्रैकर Shibburn के इंडेक्स में 24 मार्च को हुए एक ट्रांजैक्शन कन्फर्म हुआ है. इस ट्राजैक्शन में ‘0x55B…182E3’ एड्रैस वाले यूजर ने 100 करोड़ SHIB Tokens को ब्लॉकचेन के डेड वॉलेट में डाल दिया है. टोकन को डेट वॉलेट में डालने का मतलब है कि इन्हें हमेशा के लिए ट्रांजैक्शन से बाहर कर दिया गया है. इसी प्रक्रिया को Coin Burn कहा जाता है.
खत्म कॉइन की कितनी थी कीमत?
24 मार्च को यूनिवर्सल टाइम कॉर्डिनेट्स यानी UTC के हिसाब से दोपहल 2:55 बजे यह ट्रांजैक्शन किया गया. उस समय SHIB Coin Rate 0.00001305 डॉलर था, इस तरह 100 करोड़ टोकन की कीमत करीब 13,050 डॉलर हुई, जिसे रुपये में कन्वर्ट करें, तो यह करीब 11,09,250 रुपये बनते हैं.
पहले भी खत्म किए करोड़ों कॉइन
Lachakari_Crypto का दावा है कि जिस यूजर ने 24 मार्च को Shiba Inu Burn किए हैं, वह पहले भी करोड़ों कॉइन खत्म कर चुका है. 24 मार्च से पहले इसी ऑनर ने 100 करोड़ SHIB को डेड वॉलेट में ट्रांसफर किया था. इससे पहले 7 अगस्त, 2024 को भी 100 करोड़ कॉइन बर्न किए थे. इससे पहले 10 फरवरी, 2025 को 70 करोड़ SHIB Burn किए थे. इसके अलावा ‘0x55B…182E3’ एड्रैस वाले इस वॉलेट में अब भी 100 करोड़ Shiba Coin बाकी हैं. इस तरह देखा जाए, तो अब तक एक ही यूजर की तरफ से 370 करोड़ से ज्यादा SHIB Tokens Burn किए गए हैं.
अब तक कुल कितने Shiba Inu Burn हुए?
SHIB Price को स्टेबल करते हुए आगे बढ़ाने के लिए Shiba Inu के फाउंडर्स की तरफ से Shiba Inu Burn Campaign चलाया जा रहा है. इसका मकसद शिबा इनु की सप्लाई को कम कर बचे हुए टोकनों की कीमत बढ़ाना है. अब तक 410.74 लाख करोड़ से ज्यादा SHIB को खत्म किया जा चुका है.
ऑल टाइम हाई पर जा सकती है कीमती
Crypto News Platform Bitcoinnist की एक रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले कुछ महीनों में SHIB Price 660 फीसदी उछाल के साथ ऑल टाइम हाई पर पहुंच सकती है. रिपोर्ट में Crypto analyst The Cryptagon के हवाले से बताया गया है कि Shiba Inu बड़े उछाल के लिए तैयार है. इसी तरह Crypto analyst Javon Marks ने भी शिबा इनु का Price Prediction करते हुए कहा है कि मौजूदा 0.00001342 डॉलर के भाव से 500 फीसदी से ज्यादा की रैली के साथ SHIB Price 0.000081 तक पहुंच सकता है.
भारत में कहां से कैसे खरीदें SHIB?
भारत में SHIB खरीदने के लिए आप CoinSwitch और Zebpay का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा Binance के जरिये भी SHIB को खरीद सकते हैं.
क्या आपको खरीदना चाहिए?
मोटे तौर पर फिलहाल SHIB एक मीम कॉइन है. ऐसे में इसका कोई ठोस बुनियादी उपयोग नहीं है. मीम कॉइन में उतार-चढ़ाव इन कॉइन को लेकर सोशल मीडिया पर चलने वाले ट्रेंड पर निर्भर करते हैं. ऐसे में अगर आप गंभीरता से निवेश के बारे में विचार कर रहे हैं, तो किसी भी मीम कॉइन में निवेश से बचना चाहिए.