इन दो कंपनियों पर ब्रोकरेज फर्म्स ने लगाया दांव, मिल सकता 30 फीसदी तक का रिटर्न
श्रीराम फाइनेंस और अनंत राज लिमिटेड को लेकर ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज और मोतीलाल ओसवाल ने अपनी रिपोर्ट जारी कर दी है. फर्म ने इन कंपनियों के भाव में 30 फीसदी तक की बढ़त की उम्मीद जताई है. जानें इनका टारगेट प्राइस और इस रेटिंग के पीछे ब्रोकरेज के कारण.
कुछ स्टॉक्स को लेकर एक्सिस सिक्योरिटीज और मोतीलाल ओसवाल ब्रोकरेज फर्म ने अपनी रिपोर्ट जारी की है. इन कंपनियों ने स्टॉक्स के फंडामेंटल के आधार पर बाय रेट की है साथ ही यह भी बताया है कि आने वाले समय में ये कंपनियां अपने निवेशकों को 30 फीसदी तक के रिटर्न दे सकती है. स्टॉक की सूची में अनंत राज, श्रीराम फाइनेंस शामिल हैं. आइए इन स्टॉक्स का टारगेट प्राइस और फर्म्स ने इनके बारे में क्या कहा, सब बताते हैं.
Shriram Finance पर Axis Securities का कवरेज
श्रीराम ग्रुप की प्रमुख कंपनी, श्रीराम फाइनेंस को एक्सिस सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में शामिल किया है. कंपनी अपने डाइवर्सिफाइड प्रोडक्ट्स से लेंडिंग की सर्विस प्रदान करती है. सिक्योरिटीज ने श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड पर बाय रेट के साथ कवरेज शुरू किया है. ब्रोकरेज हाउस को इस गैर- बैंकिंग वित्तीय कंपनी के शेयर में 30 फीसदी की संभावित बढ़त दिख रही है. फर्म ने प्रति शेयर 3,825 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. इसके साथ ब्रोकरेज ने शेयर का हाई 3,652 और लो 1,974 पाइंट भी बताया है.
शेयर का क्या है हाल?
इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिवस शुक्रवार, 20 दिसंबर को NSE पर कंपनी के शेयर 2.32 फीसदी के गिरावट के साथ 28,77.25 रुपये पर बंद हुए. कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 68.20 रुपये नीचे गए. हालांकि साल भर में कंपनी ने अपने निवेशकों को प्रति शेयर 44.06 फीसदी का रिटर्न दिया है.
क्या कहा फर्म ने?
फर्म ने अपनी रिपोर्ट में बाय रेटिंग के पीछे पांच कारण बताए. इनमें सबसे बड़ा कारण इस्तेमाल किए गए कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में सुधार की संभावना है. श्रीराम फाइनेंस, ऑटोमोबाइल सेक्टर में लोन इश्यू करने वाली भारत की प्रमुख कंपनी है. ब्रोकरेज को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2024 और 2027 के बीच AUM 17 फीसदी के कंपाउंडेड वार्षिक वृद्धि दर से बढ़ेगा.इस अवधि में फ्रेश इंटरेस्ट इनकम 17 फीसदी CAGR से बढ़ने की संभावना है वहीं कमाई में भी 19 फीसदी की वृद्धि होने की उम्मीद जताई गई.
Anant Raj Ltd पर Motilal Oswal का कवरेज
अनंत राज की लिमिटेड एक स्मॉलकैप कंपनी है जो मुख्य रूप से रेसिडेंशियल एंड कमर्शियल प्रोजेक्ट्स करती है. डायवर्सिफिकेशन के तहत कंपनी ने हाई ग्रोथ एंड हाई यील्ड डेटा सेंटर और क्लाउड सर्विस बिजनेस में एंट्री ली है. इसको लेकर घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इस स्टॉक में कवरेज की शुरुआत की है और बाय रेटिंग के साथ ही बड़ा टारगेट भी दिया है. ब्रोकरेज फर्म ने 1100 रुपये का टारगेट दिया है.
शेयर का क्या हाल?
शुक्रवार, 20 दिसंबर को कंपनी के शेयरों में 1.15 फीसदी की बढ़त दिखी. कंपनी के शेयर 847.30 रुपये पर पहुंच कर बंद हुए. यानी एक दिन में निवेशकों को प्रति शेयर 9.65 रुपये का रिटर्न मिला. वहीं साल भर में कंपनी का रिटर्न काफी अच्छा रहा है. एक साल में कंपनी ने अपने निवेशकों को प्रति शेयर 194.87 फीसदी का रिटर्न दिया है.
ये भी पढ़ें- बिना टेंशन और तेजी से खरीद सकेंगे स्टॉक्स, जानें क्या है एल्गो ट्रेडिंग?
ब्रोकरेज फर्म ने क्या कहा?
अपनी रिपोर्ट में फर्म ने कहा कि क्लाउड सर्विस बिजनेस में Orange Business के साथ कंपनी ने एंट्री ली है जो हाई मार्जिन वाला होता है. इससे प्रॉफिटेबिलिटी को मजबूती मिलेगी. वहीं दूसरी ओर रेसिडेंशियल बिजनेस का परफॉर्मेंस भी अच्छा रहा है. फर्म का मानना है कि वित्त वर्ष 25, वित्त वर्ष 26, वित्त वर्ष 27 के लिए रेवेन्यू ग्रोथ क्रमश: 26.5 फीसदी, 23.3 फीसदी, 33.3 फीसदी रह सकता है.
डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगी.