दो दिन में 12 फीसदी टूट गए इस इंजीनियरिंग कंपनी के शेयर, जानें- निवेशकों ने क्यों की ताबड़तोड़ बिक्री
Siemens India: हाल ही में एनालिस्ट से बातचीत के दौरान भारत में प्राइवेट कैपेक्स की कमी पर सीमेन के मैनेजमेंट की टिप्पणी ने शुक्रवार को इसके शेयरों में 10 प्रतिशत की गिरावट ला दी थी. आज फिर से सीमेन इंडिया के शेयर टूट गए हैं.
Siemens India Share Fall: शेयर मार्केट में तेजी के बीच सोमवार, 23 दिसंबर को भी सीमेंस इंडिया के शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी है. सुबह के कारोबार में सीमेंस इंडिया के शेयर एक फीसदी से अधिक टूटे हैं. मैनजनेंट के कमजोर स्टेटमेंट के बाद निवेशकों ने सीमेंस इंडिया के शेयरों को ऑफलोड करना शुरू कर दिया. इसके बाद स्टॉक में तेज गिरावट आई. ब्रोकरेज ने इस इंजीनियरिंग कंपनी के शेयर के टार्गेट प्राइस में भी कटौती की है. पिछले सत्र में सीमेंस इंडिया के शेयर में 10 फीसदी की गिरावट आई थी.
क्यों आ रही गिरावट?
पिछले सत्र में सीमेंस इंडिया में 10 फीसदी की गिरावट आई थी, क्योंकि एनालिस्ट 20 दिसंबर को कंपनी के आयोजित निवेशक कॉल के डिटेल से निराश थे, जिसमें स्थिर प्राइवेट कैपिटल एक्सपेंडिचर और डिजिटल इंडस्ट्री के लिए सप्लाई चेन के संबंध में चिंताओं का संकेत दिया गया था.
ग्रोथ आउटलुक
सीमेंस इंडिया ने अपनी चौथी तिमाही की इनकम कॉल में अपने ग्रोथ आउटलुक को प्रभावित करने वाली चुनौतियों की तरफ ध्यान आकर्षित किया. कंपनी ने बड़े एचवीडीसी ऑर्डर हासिल करने में संभावित देरी का भी जिक्र किया, क्योंकि भारत एलसीसी टेक्नोलॉजी को तरजीह देता है, जबकि मूल कंपनी सीमेंस एजी, वीएससी प्रौद्योगिकी पर वैश्विक रूप से ध्यान केंद्रित करने की योजना बना रही है.
यह भी पढ़ें: Dam Capital IPO में निवेश का आखिरी मौका, GMP ने मचाया है धमाल… कितना मिलेगा मुनाफा?
कारोबार का प्रदर्शन सुस्त
रेलवे सेगमेंट में, लोकोमोटिव और ट्रेनसेट के ऑर्डर धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं, जिसमें भारतीय रेलवे के कारखानों को संभावित रूप से अधिक हिस्सा आवंटित किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त, इसके लो-वोल्टेज कारोबार का प्रदर्शन सुस्त रहा है, जिसमें डिस्कॉम के कैपेएक्स से जुड़े स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर और प्राइवेट कैपेएक्स से प्रेरित डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर, दोनों में गतिविधियां सुस्त हैं. इन फैक्टर्स ने कंपनी की निकट-अवधि की संभावनाओं के लिए उम्मीदों को कम कर दिया है.
डिस्क्लेमर– मनी9लाइव पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगी.