ये कंपनी देगी एक पर 9 बोनस शेयर, रिकॉर्ड डेट का भी किया ऐलान, जानें किसे मिलेगा फायदा
इन दिनों तमाम कंपनियां बोनस बांट रही हैं, इसी कड़ी में स्काई गोल्ड भी शामिल है. कंपनी शेयरधारकों को एक पर 9 बोनस शेयर बांटेगी. तो क्या है इसकी रिकॉर्ड डेट और किन्हें मिलेगा फायदा, यहां करें चेक.
बोनस शेयर से कमाई करने वाले निवेशकों के लिए एक सुनहरा मौका है. दरअसल स्काई गोल्ड (Sky Gold) नाम की कंपनी ने शेयरधारकों को बोनस शेयर देने का ऐलान किया है. कंपनी एक शेयर पर 9 बोनस शेयर देगी. इसके लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट की भी घोषणा कर दी है. ऐसे में निवेशकों की चांदी हो सकती है.
स्काई गोल्ड ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर कंपनी 9 शेयर बोनस के तौर पर बांटेगी. कंपनी ने बताया है कि बोर्ड ने 16 दिसंबर 2024को रिकॉर्ड डेट तय की है. जिन शेयरधारकों के पास रिकॉर्ड तारीख तक या उससे पहले स्काई गोल्ड के शेयर होंगे, वे अपने प्रत्येक एक शेयर के बदले 9 शेयर फ्री में पा सकेंगे.
दूसरी बार कंपनी बांटेगी बोनस
2022 के बाद से यह दूसरा मौका है जब कंपनी अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी करेगी कंपनी ने तब शेयरधारकों को हर एक शेयर के बदले एक मुफ़्त शेयर जारी किया था. स्काई गोल्ड ने दो बार डिविडेंड भी दिया है. 2023 में ही उसने दोनों बार डिविडेंड दिया था.
यह भी पढ़ें: C2C Advanced Systems IPO का GMP दे रहा तगड़े लिस्टिंग के संकेत, ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस
कितना दिया रिटर्न?
बीते 6 महीने के दौरान स्काई गोल्ड ने निवेशकों को 226 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. वहीं, एक साल में निवेशकों को अबतक 252.74 प्रतिशत का रिटर्न मिला है. सोमवार यानी 2 दिसंबर को कंपनी के शेयर 1.84 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3837.50 रुपये के लेवल पर बंद हुए थे. एक हफ्ते में कंपनी के शेयरों का भाव 7.27 प्रतिशत तक टूटा है. बीएसई में कंपनी का 52 वीक हाई 4325 रुपये और 52 वीक लो लेवल 902.10 रुपये है.